महावीर सेवा समिति गरबा मंडल समिति द्वारा गरबा महोत्सव में मतदाताओं को मतदान करने की अपील की

****************
गरोठ तहसील के ग्राम पावटी में पूर्व सरपंच प्रतिनिधि श्याम सिंह चौहान कै कार्यकाल में निर्मित दुर्गा पंडाल में नन्ही नन्ही बालिकाओं द्वारा मां नवदुर्गा की विधि विधान से पूजा अर्चना करआरती कि गई आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन करते हुए रात्रि को मां दुर्गा की आरती के पश्चात निर्धारित समय के चलते गांव की नन्ही नन्ही बालिकाओं एवं बालकों द्वारा माता के भजनों पर डांडिया खेल गए ग्राम पावटी में करीबन 18 वर्षों से हर नवरात्रि में गरबा मंडल द्वारा बहुत ही शानदार कार्यक्रम किया जाता रहा है इस वर्ष आगामी विधानसभा चुनाव आचार संहिता के चलते आचार संहिता का पालन करते हुए कुछ समय के लिए गरबा पंडाल में मां स्तुति के पश्चात कुछ समय के लिए बच्चों द्वारा गरबा प्रस्तुति दी गई साथ ही सभी बालक बालिकाओं द्वारा विधानसभा 2023 चुनाव में सभी मतदाताओं को मतदान करने अपील की गई ।
महावीर सेवा समिति गरबा मंडल समिति के सदस्य डॉक्टर भंवर सिंह सोलंकी विशाल सिंह बहादुर सिंह राम सिंह कृपाल सिंह नेपाल सिंह पूर्व कृषि मंडी उपाध्यक्ष भवानी सिंह तूफान सिंह चौहान कालू सिंह इत्यादि कार्यकर्ता एवं ग्राम वासियों के सहयोग से महावीर सेवा समिति मां दुर्गा गरबा मंडल द्वारा आयोजन किया जा रहा हैनन्ही नन्ही बालिकाओं बालिकाओं द्वारा शानदार गरबा प्रस्तुति दी जा रही है