विश्व हिंदू परिषद् दुर्गावाहिनी शौर्य संचलन संपन्न


एकत्रितकरण पंवार रिसोर्ट में रखा गया जहां विश्व हिंदू परिषद् एवं दुर्गावाहिनी के प्रांत व विभाग , जिला के दायित्व वान उपस्थित रहे । सर्वप्रथम शस्त्र पूजा करके श्रीराम दरबार एवं भारतमाता के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया।इस अवसर पर दुर्गावाहिनी प्रांत सह संयोजिका ज्योतिप्रिया दीदी ने बहनों को पाथेय प्रदान किया।इस अवसर पर उनके साथ दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका रितु तिवारी दीदी, मातृशक्ति जिला संयोजिका कांता भाटिया दीदी मंचासीन रहें। मंच का संचालन जिला सह संयोजिका प्रियंका दीदी ने किया ।
संचलन में बजरंग दल प्रांत सह संयोजक श्री अर्जून जी गेहलोत भी उपस्थित रहे साथ ही श्री मिथलेश सिंह, श्री पीरुसिंह पड़ीहार,श्री जीतेन्द्र राठौर, श्री बद्रीसिंह , श्री अनिल वाघेला, श्री प्रवीण राजगुरु, श्री हरेन्द्र सिंह,श्री पंकज बाली, श्री प्रहलाद सिंह,श्री रोहित माली , श्री महेन्द्र सिंह , श्री कमलेश प्रजापत सहित अन्य दायित्ववान उपस्थित रहे।उक्त जानकारी विहिप शामगढ़ प्रखंड मंत्री श्री होकम सिंह राजपूत ने दी ।