समाचार मध्यप्रदेश नीमच 21 अक्टूबर 2023

*******************************
विधान सभा निर्वाचन-2023
चुनाव प्रचार-प्रसार एवं राजनैतिक गतिविधियों में बालश्रम का उपयोग वर्जित
नीमच 20 अक्टूबर 2023,कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन ने विधानसभा निर्वाचन-2023 केदौरान राजनैतिक दल,प्रत्याशियों द्वारा किये जाने वाले निर्वाचन प्रचार-प्रसार एवं राजनैतिक गतिविधियोंमें बाल श्रम का उपयोग बालक श्रम(प्रतिषेध और विनियमन) अधिनियम,-1986 अंतर्गत पूर्णतःवर्जितकिया है। जारी आदेशानुसार किसी भी राजनैतिक दल, प्रत्याशियों, निर्वाचन अधिकारियों द्वारा यदि बालश्रम का नियोजन किया जाना पाया जाता है,तो बालक श्रम (प्रतिषेध और विनियमन) अधिनियम,-1986की धारा-14 के तहत् नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। यह आदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 प्रक्रियासम्पन्न होने तक प्रभावशील रहेगा।
==================
विधानसभा निर्वाचन-2023 नीमच जिले में विधानसभा निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 21 अक्टूबर को
नीमच 20 अक्टूबर 2023, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित विधानसभा निर्वाचन-2023 कार्यक्रम अंतर्गत 21 अक्टूबर 2023, को निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन किया जाएगा। इसके साथ ही नामनिर्देशन पत्र प्राप्त करना शुरू किए जाएंगे। नामनिर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख30 अक्टूबर 2023 नियत की गई है। नाम निर्देशन पत्र 21 से 30 अक्टूबर 2023 के मध्य कार्यकारीदिवस में प्रात:11 से दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत किये जा सकेगें। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 31अक्टूबर 2023 को की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र वापसी की अंतिम तारीख 2 नवंबर 2023 नियत कीगई है। 17 नवंबर 2023, को मतदान कराया जाएगा। मतगणना 3 दिसंबर 2023 को कराई जाएगी।
अभ्यर्थी ऑफलाइन रिटर्निग अधिकारी के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर या सुविधा एप के माध्यमसे ऑनलाईन नामांकन भी दाखिल कर सकता है। निक्षेप (जमानत) राशि का भुगतान ऑनलाईन माध्यमसे कर सकता है। नामांकन फॉर्म के साथ अभ्यर्थी को फॉर्म-2 बी नामांकन फार्म, फॉर्म-26 , शपथ पत्र वबैंक खाते की जानकारी सहित अन्य सभी जरूरी दस्तावेज अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने होंगे। अभ्यर्थीको उसके आपराधिक रिकॉर्ड के प्रकाशन के लिये प्रारूप सी-1 एवं सी-4 देना होगा।नीमच जिले में कुल 6 लाख 10 हजार 80 मतदाता है। जिसमें 3 लाख 60 हजार 606 मलिआएं, एवं 3लाख 94 हजार 467, पुरूष और 7 अन्य मतदाता है। जिले की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रोंमें मतदान की सुविधा के लिए 743 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय नीमच में 07423-257566 पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम 24 X 7 कार्यरत है। साथ ही जिलास्तरीय कॉल सेंटर के टोल फ्री नम्बर-1950 पर भी सम्पर्क कर, निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्त कीजा सकती है। शिकायत दर्ज की जा सकती है।
===================
एम.सी.एम.सी कक्ष से की जा रही हैन्यूज चैनलों की 24 X 7 घंटे मॉनिटरिंग
नीमच 20 अक्टूबर 2023, विधानसभा निर्वाचन–2023 के दृष्टिगत रखते हुए, न्यूज चैनलों परनिर्वाचन संबंधी समाचारों, आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन से संबंधित समाचारों व पेड न्यूजपर सघंन निगरानी के लिए एमसीएमसी कमेटी का गठन किया गया है। आदर्श आचरणसंहिता लागू होते ही, एमसीएमसी कमेटी ने कार्य प्रारम्भ कर दिया है।
कलेक्टोरेट नीमच में द्धितीय मंजिल पर एमसीएमसी कक्ष बनाया गया है। एमसीएमसी कक्ष में आठ टेलीविजन लगाए गए हैं। जिनके माध्यम से न्यूज चैनलों को 24 X 7 घंटेमॉनिटरिंग की जा रही है। न्यूज चैनलों के सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग के लिए तीन शिफ्टों
में अधिकारी-कर्मचारी लगाए गए हैं। जिनके द्वारा न्यूज चैनलों, समाचार पत्रों एवं सोशलमीडिया में निर्वाचन संबंधी समाचारों, आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन से संबंधित समाचारों वपेड न्यूज की सघंन मानीटरिंग की जा रही है। समाचार-पत्रों की निर्वाचन संबंधी कतरनों कासंकलन भी किया जा रहा है।
-=======================
केन्द्रीय व्यय प्रेक्षक श्री बालकृष्णन एस एवंश्री अरूणकुमार आज नीमच आयेगें
नीमच 20 अक्टूबर 2023, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहतनीमच जिले की विधानसभा क्षैत्र नीमच एवं जावद के लिए भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारीश्री बालकृष्णन.एस.एवं विधानसभा क्षैत्र मनासा के लिए भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी श्रीअरूण कुमार को केन्द्रीय व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। केन्द्रीय व्यय प्रेक्षकगण आज21 अक्टूबर 2023 को नीमच आयेगें।
====================
मिट्टी के तीन डम्पर जप्त
नीमच 20 अक्टूबर 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के आदेशानुसार अपर कलेक्टर सुश्री नेहामीना के निर्देशन में संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी खनिज श्री राजेश शाह के नेतृत्वसहायक खनिज अधिकारी श्री गजेन्द्रसिंह डावर द्वारा रामपुरा क्षेत्र में आकस्मिक भ्रमणदौरान खनिजों का अवैध परिवहन करते हुए तीन खनिजमय वाहन को जप्त कर, पुलिसथाना रामपुरा में आगामी आदेश तक सुरक्षार्थ खडा किया गया है।उक्त वाहनों के वाहन चालक , मालिक के विरूद्व मध्यप्रदेश खनिज(अवैध खनन,परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 तहत कार्यवाही की जावेगी। अवैध खनिजके उत्खनन , परिवहन, भण्डारण में संलिप्त वाहनों का पंजीयन क्र.डम्पर RJ14GA9978,RJ14GN3738 एवं RJ37GB1594 है।
======================
नीमच जावद एवं मनासा वि.स.क्षेत्र के लिए नीमच में प्राप्त किये जायगे नामांकन पत्र
नीमच 20 अक्टूबर 2023, आगामी विधानसभा निर्वाचन, 2023 के अन्तर्गत, भारत निर्वाचनआयोग, नई दिल्ली द्वारा 09 अक्टूबर2023 को निर्वाचन की घोषणा की जा चुकी है तथा 21अक्टूबर 2023 को प्रातः 11.00 बजे निर्वाचन कार्यक्रम की लोकसूचना जारी होने के साथ हीनाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने का कार्य आरंभ होगा। नाम निर्देशन पत्र 21 से30 अक्टूबर2023 के मध्य कार्यकारी दिवस में प्रातः 11.00 बजे से देापहर 03.00 बजे के मध्य प्रस्तुतकिए जा सकेंगे । नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 31 अक्टूबर 2023 को प्रातः 11.00 बजे से कीजाएगी तथा नाम वापसी 02 नवम्बर 2023 को अपरान्ह 03.00 बजे तक की जा सकेगीवि.स.क्षेत्र क्र .228-मनासा के लिए न्यायालय अपर कलेक्टर, जिला-नीमच का न्यायालयीन कक्ष,वि.स.क्षेत्र क्र 229- नीमच के लिए संयुक्त तहसील कार्यालय भवन, नीमच के भू-तल का कक्षक्रमांक-6 एवं वि.स.क्षेत्र क्र230 जावद के लिए संयुक्त तहसील कार्यालय भवन, नीमच के भूतलका कक्ष क्रमांक-13में नाम निर्देशन पत्रों की कार्यवाही की जावेगी ।नामांकन के दौरान 100 मीटर क्षेत्र में केवल 03 वाहनों के प्रवेश की तथा रिटर्निंग ऑफिसरकक्ष में अभ्यर्थी सहित 05 व्यक्तियों के प्रवेश की अनुमति होगी ।यह जानकारी उप जिला
निर्वाचन अधिकारी नीमच द्वारा दी गई है ।