मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार विधानसभा निर्वाचन 2023

============

शामगढ:- पुलिस द्वारा थाना प्रभारी राकेश चौधरी के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई करते हुए आचार संहिता में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण करने वाले तीन लोगों पर प्रकरण दर्ज कर लाखों रुपए के पटाखे जप्त किए। डिंपल चौराहा स्थित ढींगरा एजेंसी पर पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई।

====================

दिनांक 26 अक्टूबर 2023 को पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक खींची पिपलिया मंडी मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 225 मल्हारगढ़ चुनाव निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पेश करेंगे।

 

 

====================

मल्हारगढ से परशुराम सिसौदिया,गरोठ से सुभाष सोजतिया,नीमच से उमराव सिंह गुर्जर,तथा जावद से समंदर पटेल कांग्रेस प्रत्याशी बनाये गए!

===============

कांग्रेस की दूसरी सूची में जावरा से हिम्मत श्रीमाल के टिकट देने पर भारी विरोध आलोट में विरेन्द्र सिंह सोलंकी समर्थको एवं कार्यकर्ताओं ने कारगिल चोराहा आलोट में जावरा विधानसभा में कांग्रेस उम्मीदवार हिम्मत सिंह श्रीमाल को टिकट मिलने पर पुतला दहन किया गया वही विरेन्द्र सिंह सोलंकी जिंदाबाद जिंदाबाद के नारे लगाए विरेन्द्र सिंह सोलंकी समर्थकों ने बताया की जावरा विधानसभा के लिए पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन द्वारा गलत उम्मीदवार को टिकट दिया गया।

===================

भोपाल:-भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए पूर्व मंत्री दीपक जोशी खातेगांव से लड़ेंगे चुनाव

———-

मल्हारगढ़-जीरन रोड चालू हो गया है …अंडर ब्रिज चालू हो गया है।बड़े वाहन अभी नही निकल सकते …बाइक व कार निकल सकती है

—————-

भोपाल:-कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री भानु ठाकुर ने छोड़ी पार्टी; भाजपा में शामिल हुए

———–

आलोट:-मंच पर बिगड़ी प्रेमचंद गुड्डू की तबियत;कांग्रेस से बगावत करके कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाने वाले प्रेमचंद गुड्डू भाषण देने के लिए माइक तक पहुंचे और लड़खड़ा कर गिरने लगे तो कार्यकर्ताओ ने उन्हें संभाला.

——————–

पुलिस ने निकाला फ़्लैग मार्च निकाला

मल्हारगढ़- विधानसभा चुनाव, आदर्श आचार संहिता एवम नवरात्रि पर्व को दृष्टिगत अर्धसैनिक बल आईटीबीपी के बल द्वारा फ्लैग मार्च मल्हारगढ़ नगर में पुलिस एवम अर्धसैनिक बलों के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी,टीआई राजेंद्र पंवार,आईटीबीपी के असिस्टेंट कमांडेड देवेंद्र कुमार व पुलिस बल मौजूद थे।

————————

टिकट कटने के बाद श्री जोकचंद्र समर्थकों की चर्चा

मल्हारगढ़ विधानसभा से टिकट नहीं मिलने पर नाराज श्यामलाल जोकचन्द कल कार्यकर्ताओं के साथ भोपाल एक बार फिर कमलनाथ से मिलने जाएंगे और उनसे आग्रह करेंगे की टिकट पर पुन विचार किया जाए अगर विचार नहीं होता है तो निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला करेंगे

——————–

शिवपुरी:-केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले—“””मैं दिखता नोजवान हूँ लेकिन बूढ़ा हो गया हुँ, मेरी आत्मा बहुत बूढ़ी हैं”””.

—————-

 शिवपुरी:-कांग्रेस ने शिवपुरी के पीछोर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बदला;शैलेन्द्र सिंह जूदेव का टिकट काट कर अरविंद लोधी को मैदान में उतारा.

—————-

भोपाल:–कांग्रेस-समाजवादी पार्टी में हुई तकरार; कमलनाथ बोले–“””छोड़ो अखिलेश, अखिलेश”””

———————-

दतिया :-कांग्रेस ने बदला प्रत्याशी; अवधेश नायक को हटाकर राजेन्द्र भारती को बनाया कांग्रेस ने प्रत्याशी,चौथी बार फिर से आमने सामने होंगे नरोत्तम मिश्रा-राजेन्द्र भारती, तीन बार गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से हार चुके हैं राजेन्द्र भारती.

———————-

जावरा कांग्रेस प्रत्याशी हिम्मत सिंह श्रीमाल का विरोध;कांग्रेस नेता वीरेंद्र सिंह सोलंकी के समर्थकों ने आलोट में फूंका पुतला

———————

मुरैना:-पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता रुस्तमसिंह के पुत्र राकेश सिंह बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए.

—————-

 महू में कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध;पूर्व विधायक दरबार बोले-हमने कई सालों से तहसील क्षेत्र में कांग्रेस को जिंदा रखा,शनिवार को निकालेंगे विरोध रैली।

———————

धरमपुरी विधानसभा से काँग्रेस से टिकट नहीं मिलने से नाराज जिला पंचायत सदस्य राजू बैन चौहान ने की निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा….

——————–

कई पूर्व सैनिक और उनसे जुड़े संगठन आने वाले समय में अपने हक की लड़ाई को लेकर आने वाले समय में कर सकते हैं कोई बड़ी रणनीति का खुलासा

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}