मंदसौरमंदसौर जिलाराजनीति
शासकीय सम्पत्ति पर भाजपा ने अंकित किया चुनाव चिन्ह कांग्रेस ने किया विरोध, सौंपा ज्ञापन

*******************************

शहर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ राघवेन्द्रसिंह तोमर एवं नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी ने बताया कि जनता की गाड़ी कमाई से भाजपा का प्रचार – प्रसार का नगर पालिका का कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह असंवैधानिक भी है। इसलिए आज सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया है यदि तीन दिवस में इसे नहीं सुधारा जाता है तो कांग्रेस कार्यकर्ता स्वयं हटायेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी नपा प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर शहर ब्लाॅक अध्यक्ष डाॅ राघवेन्द्रसिंह तोमर, कार्यकारी अध्यक्ष अम्बालाल हिंगोरिया, अहमद सलीम खान, युवा कांग्रेस महासचिव सोमिल नाहटा, नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी,जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग अध्यक्ष दीपक सिंह चैहान,महिला कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष बबीतासिंह तोमर, पार्षद प्रीतम पंचैली,तरुण शर्मा,पार्षद प्रतिनिधि शैलेन्द्र गिरी गोस्वामी, मोहम्मद आरिफ अंसारी,बलवंतसिंह चैहान,निर्मल बसेर, वाहिद जैदी ,अजय सोनी, दशरथसिह राठौर, रमेश सिंगार, मोहन खारीवाल, अशफाक मंसुरी, महेश गुप्ता, पूर्व पार्षद लक्ष्मी रैकवार, वर्षा सांखला, शुभम कामराज, पूर्व पार्षद जितेन्द्र सोपरा, कैलाश मनवानी, सलीम खान, इंजिनियर वसीम खान, आरिफ मंसुरी, श्याम जाट आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। संदिव स्वास्थ्यकर्मियां एव आशा उषा कार्यकर्ताओं की मांगों को दिया समर्थन
विगत कई दिनों से उषा,आशा कार्यकर्ता यूनियन सीटू एवं संविदा स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा गांधी चैराहा पर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर भूख हड़ताल की जा रही है। गुरूवार को शहर ब्लॉक कांग्रेस व कांग्रेस पार्षद दल ने दोनों संगठनों की मांगों का समर्थन करते हुए धरने में भागीदारी की।