ग्राम पावटी में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन

****************************
सतीश मंगलोरिया
गरोठ तहसील के पावटी ग्राम पंचायत में आज जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशुनासार स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु रैली का आयोजन किया गया ।
रैली पावटी र्आंगनवाड़ी केंद्र से ढोल ढमाको के साथ शुरू होकर गांव के प्रमुख मार्ग एवं चौराहे से होते हुए बस स्टैंड पंचायत भवन पहुंची ।
रैली के दौरान शासकीय स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता के नारे लगाए गए। रैली के साथ साथ में कलश यात्रा भी निकाली गई जिसमे ग्रामीण महिलाओं द्वारा कलश पर पेंटिंग करके मतदाताओं को जागरूकता का संदेश दिया ।
रैली के दौरान स्वीप गतिविधि प्रभारी श्रीमती खुशबू बागड़िया, सचिव अभिजीत भदौरिया,सहायक सचिव मोहन गुर्जर,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बिना मंगलोरिया,सरला मडेलिया,मीना जैन,कैलाश बाई सहित सभी सहायिकाएं एवं ग्रामीण जन और महिलाए रैली में सम्मिलित हुए।