
***************************
नीमच अखिल भारतीय पोरवाल महासभा महिला इकाई मध्य प्रदेश के आह्वान पर जिला इकाई द्वारा नीमच द्वारा जवाहर नगर स्थित साइन मंदिर पर कन्या भोज एवं कन्या पूजन का कार्यक्रम किया गया अखिल भारतीय पोरवाल महासभा जिला इकाई नीमच की अध्यक्ष श्रीमती माया पोरवाल ने बताया कि कार्यक्रम में गरीब बस्ती की कन्याओं को आमंत्रित कर उनकी पूजा की गई एवं सहभोज कराया गया कार्यक्रम को लेकर महिला मंडल में बड़ा उत्साहित थी यह पहला अवसर था कि कन्याओं का पूजन किया गया आने वाले कार्यक्रमों को भी और अधिक सुंदर बनाने के लिए सभी की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता पोरवाल चौकड़ी वाला प्रदेश संगठन मंत्री मोनिका धनोतिया गीता धनोतिया श्रीमती रीना मुजावदिया एवं जिला महासभा के सभी सदस्य उपस्थित थे।