गौ माता और कन्या जिस घर में होती है उस घर में कभी धन लक्ष्मी कमी नहीं आती और शांति रहती है- पं खुशीराम जी

सीतामऊ।ग्राम रावटी में श्रीमद् देवी भागवत कथा का चौथा दिन पंडित खुशी रामजी वृंदावन ने कथा में अपने प्रवचन में कहा कि वर्तमान में सबसे ज्यादा यदि कोई दुखी है तो वह है गौ माता और कन्या जिस घर में गौ माता और कन्या होती है उसे घर में कभी भी धन लक्ष्मी कमी नहीं आती और सदैव सुख शांति बनी रहती है और वह घर स्वर्ग बन जाता है आज इस अवसर पर भगवान राम की कथा सुनाते हुए पंडित जी ने कहा कि इस धरती पर दो ऐसे लोग थे जिन्होंने कभी सोचा नहीं था कि वो राजा बनेंगे लेकिन प्रभु श्री राम की कृपा से सुग्रीव और विभीषण दोनों राजा बने उसके बाद वो खुद राजा बने और 11हजार वर्षों तक राज किया उन्होंने यह भी बताया कि चित्र कि नहीं सदैव चरित्र की पूजा होती है जो लंगोट का पक्का हो बात का सच्चा और हाथ का साफ हो उसका जीवन में कही कोई काम नहीं रूकता। आज ईस अवसर पर ग्राम रावटी ,रावटा, कोचरियाखेड़ी साखतली, पतलासी आदि कई गांव के धर्म प्रेमी सज्जनों ने कथा का लाभ लिया।