बैतूल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, खेत में छापामार कार्रवाई करते हुए अफीम की खेती पकड़ी

बैतूल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, खेत में छापामार कार्रवाई करते हुए अफीम की खेती पकड़ी
बैतूल। अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही थी बैतूल के रानीपुर थाना के सड़कवाड़ा गांव में पुलिस ने एक खेत में छापामार कार्रवाई करते हुए अफीम की खेती पकड़ी पुलिस ने खेत मालिक को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी के खिलाफ आगे की ठौस कार्रवाई चल रही।
मध्यप्रदेश अफीम की खेती मंदसौर और नीमच जिले में की जाती है। अफीम की खेती के लिए पूरी सरकारी प्रक्रिया है। जिसका पालन करना होता है। लेकिन बैतूल जिले में भी अफीम की खेती अवैध रूप से की जा रही थी बैतूल के रानीपुर थाना क्षेत्र के सड़कवाड़ा गांव में पुलिस ने एक खेत में छापामार कार्रवाई करते हुए अफीम की खेती पकड़ी है। पुलिस ने खेत मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया जिसका नाम भिखारी लाल है। वही इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। अफीम के पौधों की कीमत 10 लाख रुपए के लगभग होने का अनुमान है। पुलिस के मुताबिक जिले में अफीम की खेती का यह पहला मामला है। सामने आया है और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा आरोपी के खिलाफ आगे की ठौस कार्रवाई चल रही है।