मंदसौर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी विपीन जैन ने स्नेह नगर में लिया मतदाताओं का स्नेह,आशीर्वाद

//////////////////////////////////////
मंदसौर- मंदसौर विधानसभा कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार श्री विपिन जैन ने मंदसौर शहर में दूसरे दिन शाम को अभिनंदन मंडलम के अभिनंदन नगर, स्नेह नगर में सघन जनसंपर्क किया l बड़ी तादात में कांग्रेस जन व महिला कार्यकर्ताओं के साथ स्नेह नगर व अभिनंदन नगर की गलियों में आम जनता के बीच जा कर जनसंपर्क किया और आशीर्वाद प्राप्त कियाl इस दौरान महिला,बुजुर्ग, नौजवान, छोटे किराना , हाथ-ठेला व्यापारी , कर्मचारियों, ने दिल खोलकर पुष्प हारो से श्री विपिन जैन का स्वागत, अभिनंदन किया और कई जगह कांग्रेस कार्यकर्ता व आम जनता ने श्री जैन का साफा बांधकर स्वागत किया गया l इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आमजन के बीच प्रदेश कांग्रेस के 11 वचन का फोल्डर का वितरण किया,साथ ही पिछले 18 साल से भाजपा के द्वारा मध्य प्रदेश में किए गए घोटाले के बारे में भी आम जनों को जागरूक किया l इस अवसर पर कांग्रेस उम्मीदवार विपिन जैन के साथ विशेष रूप से उपस्थित रहे, पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटिल , श्रीमती पुष्पा भारती, मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह तोमर,शहर ब्लॉक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सर्वश्री अंबालाल हिंगोरिया, सलीम खान, प्रदेश प्रतिनिधि मनजीत सिंह मनी,पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख , जिला कांग्रेस पदाधिकारी गण में सर्वश्री प्रीति पाल सिंह राणा, नंदराम गुर्जर, बबीता सिंह तोमर ,अंजू तिवारी ,ईष्टा भाचावत, अजय लोढ़ा ,आदित्य पाटील, खलील खान , कालू कवीश्वर, मुर्तजा घड़ीयाली, कैलाश मनवानी, कमलेश सोनी लाला, साबिर इलेक्ट्रीशियन , सुनील बसेर, विनोद शर्मा,खुर्शीद आलम, कमलेश जैन , आसिफ छिपा, असगर मेव, श्याम गूगर,निर्मल बसेर, के के सिंह भाटी, सुदर्शन सिंह शक्तावत, माजिद चौधरी, संजय नाहर ,फिरोज पठान, राजेंद्र छाजेड़, राजेश फरक्या, वहीद जेदि, सुरेश भाटी,मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष विकास दसोरा, नगर पालिका मंदसौर नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी, सेवादल जिला अध्यक्ष दिलीप देवड़ा, पूर्व ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजाखेड़ी ,अजा जिला अध्यक्ष संदीप सलोद, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रूपल संचेती, उद्योग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष निर्विकार रातडिया, अजजा जिला अध्यक्ष रमेश सिंगार,शहर ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी गण में सर्वश्री आबिद मेव, शिव शंकर सोलंकी , रवि विनायका, अमित छाबड़ा, जगदीश जटिया,शिव शंकर सोलंकी , उस्मान मंसूरी, देवेंद्र खाबीया, प्रवीण जैन, हेमा हिंगड़, धर्मवीर रतनावत, महेश रतनावत ,राहुल पोरवाल, प्रणय धाकड़ ,श्री पांडे,नरेंद्र डूंगरवाल, शादाब खान ब्लॉक कांग्रेस संगठन मंत्री अभिषेक जैन ,महिला नेत्रियों में वर्षा सांखला ,राखी सत्रवाला, सीमा बैरागी ,अनीता भदोरिया, नेहा कनकमल जैन, कुसुम विश्वकर्मा,रीना बसेर, सोनिया जैन, तनिष्का सत्रवाला,गायत्री दवे, प्रमिला नाहर, मंडलम अध्यक्ष गण में सर्वश्री रमेश ब्रिजवानी,दशरथ सिंह राठौड़ डियर, वकार खान, विश्वनाथ सोनी, शुभम पंकज जोशी, नितेश सतीदासानी, अजय मारू, शहर ब्लॉक मीडिया प्रभारी योगेंद्र गौर सेक्टर अध्यक्ष गण में सर्वश्री विजय सिंह सिसोदिया, महेश गुप्ता राजेश खींची, कचरमल जटिया, गोपाल ग्वाला, फिरोज अली, अनिल जैन, अशांशु संचेती ,मोहनपुरी गोस्वामी, भागीरथ मागरिया, अशोक कटारिया,मदन पुरोहित संजय नागदा राजेश चौधरी, नितेश पाल, अनीश मंसूरी, दिनेश यादव, सिकंदर मंसूरी, रमेश चंद कुमावत रामगोपाल कुशाल सिसोदिया, वल्लभ सिंह सिसोदिया, कोमल राम बघेरिया, अमित जायसवाल , शंभू लाल वर्मा, मिथुन कटारिया , जफर अली , मुकेश चनाल, अनिल जैन बोलिया अम्रतराम सुनार्थी, शादाब खान, दीपक जैन, बीनू गार्गी, हनीफ शाह, हसन शाह, महेश आर्य,,रशीद पठान, दिनेश प्रजापत, राजू रैकवार अमीन खान,आदर्श जोशी यश श्रीवास्तव, फैजान खान, शैलेंद्र मारोठिया, नरेंद्र जैन, अमन जैन, राहुल डाबी, मनुदीप ,अजीत जैन, संतोष यादव, हरिओम धनगर, राहुल ,दिनेश नाथ, अवसर पर उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत में अभिनंदन मंडलम के अध्यक्ष श्री अजय सोनी ने सभी का आभार माना ।यह जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड़ ने दी ।