
***************
आलोट। भक्ति व आस्था पर्व नवरात्रि इस बार चुनावी आचार संहिता के नियम शर्तों के साथ मनाया जा रहा है। क्षेत्र में आचार संहिता के लगते ही तमाम नियमों का पालन शासन द्वारा आमजन से करवाया जा रहा है।
10 बजे ही गरबा बंद करने पड़ रहे हैं
आदर्श आचार संहिता के पालन में गरबा पांडालो में लगे लाउडस्पीकर रात्रि की 10 बजे ही बंद करना पड़ रहे हैं जिससे गरबा रास खेलने वाली महिलाओं को समय नहीं मिल पा रहा है। अमूमन 9:00 बजे तक गरबा पांडालो में आरती संपन्न होती है और फिर गरबा रास प्रारंभ होता है जो 10 बजे तक समाप्त करना होता है।
समय अवधि बढ़ाने के लिए सामाजिक संस्था बाणेश्वरी ग्रुप के संचालक जितेंद्र जी काला एवं राहुल रांका, राजेश मंडवारिया, हेमंत निगम, सौरभ गुप्ता, वैभव झंडी ने आलोट अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम को सुनील जायसवाल को ज्ञापन सोपा इसके पश्चात सभी नगर थाना प्रभारी श्री दीनेश भोजक से मिलकर वस्तु स्थिति से अवगत कराया।
जिसमें उन्होंने बताया कि जो नवरात्रि पर्व मां की साधना और आराधना का पर्व है माता बहनों को गरबा रास वह माता की भक्ति करना है ऐसी स्थिति में 10 बजे के समय को बढ़ाकर रात्रि 12 बजे तक किया जाए।