समाचार मध्यप्रदेश नीमच 06 अक्टूबर 2023

*****************************************
निर्वाचन के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए ई निविदा आमंत्रित
नीमच 5 अक्टूबर 2023, आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 एवं लोकसभा निर्वाचन 2024के दौरान जिला नीमच में निर्वाचन की तैयारियों एवं क्रिटिकल घटनाओं,बार्डरनाके,चेकपोस्ट,नाम निर्देशन प्रक्रिया,स्ट्रांग रूम की निगरानी, मतगणना कार्य एवं अन्यमहत्वपूर्ण कार्यो के लिए सीसीटीवी कैमरे किराये पर लगाये जाकर निगरानी कार्य के लिए ई-निविदाएं आमंत्रित की गई है।
उक्त निविदा अंतर्गत आवेदन जमा करने, ईएमडी राशि, निविदा राशि जमा करने कीअंतिम 18 अक्टूबर 2023 तथा तकनीकी प्रस्ताव खोले जाने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर2023 निर्धारित की गई है। इच्छुक अपनी निविदा Mptender पोर्टल पर सबमिट कर सकते है।किसी भी प्रकार के ई-निविदा पर परिवर्तन अथवा परिवर्धन की सूचना, जिले की वेबसाईडwww.neemuch.nic.in एवं वेबसाईट www.mptenders.gov.in पर देखा जा सकेगा। विस्तृतजानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय नीमच से प्राप्त की जा सकती है।
===================
सघन मिशन इंद्रधनुष तृतीय चरण 09 से 14 अक्टूबर तक
नीमच 05 अक्टूबर 2023, सघन मिशन इंद्रधनुष दो चरणों के सफल आयोजन उपरांत तृतीयचरण का आयोजन 9 अक्टूबर 2023 से किया जा रहा है। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.बी.एल. सिसोदिया ने बताया कि भारत शासन द्वारा मिजल्स – रूबेला निर्मूलन हेतु वर्ष 2023का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी लक्ष्य को पूर्ण करने के लिये तथा 0 से 05 वर्ष तक केटीकाकरण से छूटे बच्चें को पूर्ण टीकाकृत करने हेतु मिशन इंद्रधनुष का आयोजन किया जा रहाहै। उक्त अभियान में छुटे हुए बच्चै को हेड काउन्ट सर्वे के आधार पर ड्युलिस्ट तैयार कीजाकर पूर्ण टीकाकृत किया जावेगा।
डा.सिसोदिया ने बताया, कि समुदाय में टीकाकरण के प्रति जागरूकता का अभाव, मजदूरीका नुकसान होने से टीकाकरण केन्द्र नही आने, बच्चें का अन्य स्थान पर पलायन होने जैसेअनेक कारण होने से बच्चे टीकाकरण से वंचित रह जाते है। ऐसे छूटे हुए बच्चों की पहचान कर,उनको टीकाकृत करने में यू विन पोर्टल का अत्याधिक महत्व है। इस पोर्टल के माध्यम सेटीकाकरण हेतु बच्चें एवं गर्भवती माताओं को पहले से पंजीकृत कर सकेंगे तथा उनको ट्रैककरके, जहां भी होंगे, वहां मेसेज कर, उन्हें टीकाकृत कर सकेंगे। साथ सी र्पोटल के माध्यम सेड्यू लिस्ट भी बन जाऐगी। इस प्रकार बच्चों में टीकाकरण के सम्बन्ध मे इंद्रधनुष अभियान एवंयूविन पोर्टल वरदान साबित होगा।
==================
ईडीसी एवं डाक मतपत्र से मतदान के संबंध में प्रशिक्षण सम्पन्न
नीमच 5 अक्टूबर 2023, विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचनअधिकारी श्री दिनेश जैन की उपस्थिति में कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में गुरूवार को निर्वाचनडयूटी पर तैनात मतदाताओं को डाक मतपत्र एवं निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र के माध्यम से,मतदान करवाने तथा अनुपस्थित मतदाता (वरिष्ठ नागरिक 80 वर्ष, पीडब्ल्यूडी व आवश्यकसेवा विभाग) को डाकमत पत्र से मतदान की सुविधा प्रदान करने के संबंध में प्रशिक्षणआयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जिला स्तरीय नोडल अधिकारी एवं दल, आरओ स्तरीय दलके सदस्य एक एआरओ एवं दिव्यांग नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार ने डाक मतपत्र से मतदान करने के संबंध मेंडाटाबेस तैयार करने, निर्वाचन कर्तव्यारूड ,निर्वाचन डयूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को डाकमत्र पत्र द्वारा मतदान कराने संबंध में की जाने वाली कार्यवाही, विभिन्न विभागों के नोडलअधिकारियों का दायित्व, निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र, एंव डाक मत पत्र के प्रारूप, निर्वाचनकर्तव्य प्रमाण पत्र द्वारा मतदान, डाक मत पत्र द्वारा मतदान, आरओ द्वारा डाक मतपत्र जारीकरने, सुविधा केन्द्र की स्थापना ,सुविधा केन्द्र पर डाकमत पत्र द्वारा मतदान, डाक मतपत्रकी छंटनी, सेवा मतदाताओं के डाक मत पत्रों को डाक द्वारा प्राप्त करने , डाक मत पत्रों कोसंग्रहण, डाक मतपत्रों का अनुवीक्षण, एवं डाक मत पत्रों की गणना के सबंध में प्रावर प्रजटेशन केमाध्यम से समझाया।
====================
राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना राशि वितरण कार्यक्रम का सम्पन्न
नीमच 5 अक्टूबर 2023, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान म.प्र.शासन केमुख्य आतिथ्य में गुरूवार को सतना में आयोजित राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलनका आयोजित किया गया। राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन कार्यक्रम में प्रधानमंत्रीफसल बीमा योजना खरीफ 2022 एवं रबी वर्ष 2022-23 की दावा राशि,किसानसम्मान निधि की राशि मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजनाए मुख्यमंत्रीनगरीय भू-अधिकार योजना, स्वामित्व योजना अंतर्गत हितग्राहियों को भूमिस्वामीअधिकार पत्र, स्थाई पट्टों एवं अधिकार अभिलेखों को वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ एवं रबी वर्ष2022-23 की दावा राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया गया। किसानसम्मान निधि की राशि रूपये 2000/-प्रति हितग्राही का अंतरण किया गया।मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को निःशुल्कभूमिस्वामी अधिकार पत्र, मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजना अंतर्गत पात्रहितग्राहियों को भूमिस्वामी अधिकार पत्र, स्थायी पट्टों तथा स्वामित्व योजना केअंतर्गत अधिकार अभिलेख का वितरण किया गया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री म.प्र.शासन के उद्धबोधन का सीधा प्रसारण कियागया। जिले में जिला स्तर, विकास स्तर व ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रमआयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी का उद्धबोधन कृषको कोसुनवाया व वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को रबी फसलो की तकनीकी जानकारी दी गई।उपरोक्त योजनाओं के हितग्राहियो को अधिकार-पत्रो का मंच से वितरण करायागया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान, कलेक्टर श्री दिनेश जैन,अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना, कृषि वैज्ञानिक व कृषि विभाग के अधिकारीउपस्थित थे।
====================
मतदाताओं को ईडीसी,पीबी से मतदान के लिए प्रशिक्षण सम्पन्न
नीमच 5 अक्टूबर 2023, विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचनअधिकारी श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में गुरूवार को निर्वाचन डयूटी पर तैनात मतदाताओं को डाक मतपत्र एवं निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र के माध्यम से,मतदान करवाने तथा अनुपस्थित मतदाता (वरिष्ठ नागरिक 80 वर्ष, पीडब्ल्यूडी व आवश्यकसेवा विभाग) को डाकमत पत्र से मतदान की सुविधा प्रदान करने के संबंध में प्रशिक्षणआयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जिला स्तरीय नोडल अधिकारी एवं दल, आरओ स्तरीयदल के सदस्य एक एआरओ एवं दिव्यांग नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार ने डाक मतपत्र से मतदान करने के संबंध मेंडाटाबेस तैयार करने, निर्वाचन कर्तव्यारूड ,निर्वाचन डयूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को डाकमत्र पत्र द्वारा मतदान कराने संबंध में की जाने वाली कार्यवाही, विभिन्न विभागों के नोडलअधिकारियों का दायित्व, निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र, एंव डाक मत पत्र के प्रारूप, निर्वाचनकर्तव्य प्रमाण पत्र द्वारा मतदान, डाक मत पत्र द्वारा मतदान, आरओ द्वारा डाक मतपत्र जारीकरने, सुविधा केन्द्र की स्थापना ,सुविधा केन्द्र पर डाकमत पत्र द्वारा मतदान, डाक मतपत्रकी छंटनी, सेवा मतदाताओं के डाक मत पत्रों को डाक द्वारा प्राप्त करने , डाक मत पत्रों कोसंग्रहण, डाक मतपत्रों का अनुवीक्षण, एवं डाक मत पत्रों की गणना के सबंध में प्रावर प्रजटेशन केमाध्यम से समझाया।
===================
ज़िला चिकित्सालय नीमच में केंसर स्वास्थ्य शिविर 8 अक्टूबर को
नीमच 5 अक्टूबर 2023, ज़िला चिकित्सालय नीमच में 8 अक्तूबर 2023 रविवार को ट्रामासेन्टर ओपीडी मे निःशुल्क केंसर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रातः9 बजे से 12 बजे तककिया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए, केंसर नोडल अधिकारी डॉ.विजय भारती ने बताया, किविश्व प्रख्यात केंसर विशेषज्ञ डॉ.दिनेश पैनडारकर एवं प्रदेश के केंसर नोडल अधिकारी डॉ.सी.एम.त्रिपाठी द्वारा केंसर मरीज़ों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जाएगा । सिविलसर्जन डॉ.महेन्द्र पाटिल ने आमजनों से अनुरोध किया है, कि अधिकाधिक संख्या में केंसर मरीज़ोंको स्वास्थ्य लाभ मिल सके इसके लिए 8 अक्टूबर 2023 को ट्रामा सेन्टर ओपीडी शिविर मेंपहुंचे और पुराने ईलाज एवं जाँच के पर्चे साथ अवश्य लाएं।
====================