मेलखेड़ा में स्वीप प्लान अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान गतिविधिया आयोजित

***”””””””””””**********************
गरोठ- अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर रवीन्द्र परमार विधानसभा क्षेत्र 227 गरोठ, एवं नोडल ऑफिसर धर्मेंद्र यादव के निर्देशानुसार परियोजना गरोठ महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी श्रीमती रीना जिझोरिया के नेतृत्व में ग्राम मेलखेड़ा में स्वीप प्लान अंतर्गत मतदाताओ को जागरूक करने हेतु रंगोली एवं महारैली का आयोजन किया गया।
महारैली मुख्य मार्ग ,गली मोहल्ला ,, और बस स्टैंड होते हुए ग्राम पंचायत के पास हनुमान मंदिर के यहां सभी को सहायक नोडल ऑफिसर रेखा सोनी द्वारा मतदाता जागरूकता शपथ दिलवाई गई एवं मतदान दिवस 17 नवंबर 2023 को 18 वर्ष से ऊपर के सभी वयस्क बुजुर्ग सभी महिला पुरुष को अपने मताधिकार का शत प्रतिशत प्रयोग करने हेतु समझाइश दी गई ।
आयोजन के दौरान ग्राम पंचायत सचिव प्रहलाद सिंह चौहान,, सहायक सचिव आँगनवाड़ी कार्यकर्ता ,,पुष्पा धमानीया ,परवीन ,अनीता, पुष्पा सोनी, कृष्णा,सहायिका आशा कार्यकर्ता एवं शिक्षा विभाग से सभी शिक्षक मदन लाल जाटव,, ऋषभ दास बैरागी . मुबारिक हुसैन मंसूरी, बालाराम कलेसरिया. विक्रम राठौर . गोवर्धन लाल वर्मा. भंवर सिंह राजावत. योगेंद्र सिंह चौहान महेश विश्वकर्मा शब्बीर हुसैन मंसूरी .श्रीमती हेमलता शर्मा. श्रीमती वनिता मोड .श्रीमती श्रद्धा मेहर . सत्यनारायण सेन. हाई सेकेंडरी , मिडिल स्कूल के सभी छात्र , छात्राएं ,टीचर्स एवं अन्य महिला पुरुष सभी उपस्थित हुए।