Uncategorizedमंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 17 अक्टूबर 2023

News Madhya Pradesh mandsaur 17 October 2023

*********

विधानसभा वार ईवीएम मशीने की गई आवंटित ईवीएम मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न

मंदसौर 16 अक्टूबर 23/ विधानसभा निर्वाचन के लिए 17 नवंबर को चारों विधानसभा क्षेत्र मेंमतदान होगा। इसके लिए प्रथम रेंडमाइजेशन के माध्यम से चारों विधानसभा क्षेत्र को ईवीएम मशीनआवंटित की गई। चारों विधानसभा क्षेत्र में 1133 मतदान केंद्र हैं। सभी मतदान के लिए 1340 बैलेट यूनिट,
1340 कंट्रोल यूनिट एवं 1448 वीवीपीएट मशीन आवंटित की गई। कुल मतदान केंद्र से 18 प्रतिशत बैलट यूनिट, 18 प्रतिशत कंट्रोल यूनिट एवं 27 प्रतिशत वीवीपेट ज्यादा मशीन आवंटित की गई। प्रथम रेंडमाइजेशनके दौरान व्यय लेखा नोडल द्वारा वीएसटी, एफसीटी, वीवीपेट की कार्य प्रणाली बताई गई। अभ्यर्थियों को
किस तरह से खर्च करना है। कहां-कहां से अनुमतियां लेनी हैं। इसके बारे में भी जानकारी दी गई। एमसीएमसी नोडल के माध्यम से यह बताया गया कि पैड न्यूज़ के अंतर्गत टीवी, समाचार पत्र, रेडियो के माध्यम सेलगातार निगरानी रखी जा रही है। प्रिंट मीडिया में मतदान के दिन एवं मतदान के एक दिन पूर्व अगर कोई
विज्ञापन लगता है, तो उसके लिए अभ्यर्थी को अनुमति लेना आवश्यक है। इसके लिए विज्ञापन प्रकाशन के तीन दिन पूर्व एमसीएमसी समिति को निर्धारित प्रारूप में दो प्रति में आवेदन देना होगा। मतदान के आखिरी 48 घंटे के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापन पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। 48 घंटे के पूर्व में अगर कोई इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर विज्ञापन जारी करना हो तो उसके लिए भी एमसीएमसी समिति से विज्ञापन प्रमाणन की आवश्यकता होगी। उसके लिए भी दो प्रति में आवेदन देना होगा। प्रथम रेंडमाइजेशन के दौरानकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम,अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान, व्यय लेखा के नोडल, एमसीएमसी नोडल, ईवीएम मशीन नोडल,राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, निर्वाचन से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

=========

मतदान केंद्रों की सुविधाओं के बारे में राजनीतिक दलों एवं आम जनता को अच्छे से अवगत कराए :कलेक्टर

एमटी, सेक्टर एवं आरओ का मतदान केंद्र सुविधाओं के संबंध में प्रशिक्षण संपन्न
मंदसौर 16 अक्टूबर 23/ मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं केसंबंध में सभी आरओ, एआरओ, सेक्टर अधिकारी, मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम मेंप्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, सीईओ जिला पंचायत श्री
कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान, सभी आरओ, सेक्टर अधिकारी, मास्टर ट्रेनर मौजूद थे।
प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा कहा गया किमतदान केंद्रों पर मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं का निचले स्तर पर व्यापक प्रचार करें। राजनीतिकदलों एवं आम नागरिकों को अच्छे से बताएं। 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताको घर से ही मतदान करने की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा उन मतदाताओं को मिलेगी जो चलने में बिल्कुल असमर्थ हैं तथा मतदान केंद्र तक नहीं आ सकते हैं। सभी यह देखना सुनिश्चित करें कि, सभी मतदान केंद्रों पर बहुत अच्छे से रैंप बने। कहीं कहीं पर पीडब्ल्यूडी बूथ भी बना रहे हैं। सभी मतदान केंद्रों पर बहुत अच्छे सेव्हीलचेयर की व्यवस्था हो। मतदान केंद्र पर कुर्सियां, बेंच बहुत अच्छे से व्यवस्थित लगे हो। हम सभी का प्रथम दायित्व व कर्तव्य है की किसी भी मतदान केंद्र पर मतदाता को किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो।

===========================

लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जगह-जगह मतदाता जागरूकता के नारे लिखे गये
मंदसौर 16 अक्टूबर 23/ स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन एवं स्‍वीप नोडल अधिकारी श्री कुमार सत्‍यम के मार्गदर्शन में जिले में लोकतंत्र को मजबूत बनाने केलिए जगह जगह दिवार पर नारे लिखे जा रहे है एवं मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।साथ ही गावं वालों को मतदान के बारे में जानकारी भी दी ज रही है। मतदाताओं को मतदान की शपथदिलाई गयी। शपथ लेते हुए सभी ने कहा कि मैं भारत की/का नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखतेहुए यह शपथ लेती/लेता हूं कि मैं, अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखूंगी/रखूंगातथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति,समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023में अपने मताधिकार का प्रयोग करूंगी/करूंगा। शपथ की साथ ही ऐसे युवा मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्णहो चुकी है तथा उनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है। ऐसे युवा मतदाता से अपील की गई कि वह फार्म6 भर कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाए।

============================

एपिक कार्ड के साथ सेल्‍फी लेकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक कर रहे
मंदसौर 16 अक्टूबर 23/ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए गांव-गांव में मतदाताओं को जागरूककरने के लिए हर तरह की गतिविधि का प्रयोग किया जा रहा है। इन गतिविधियों में मतदाताओं द्वाराएपिक कार्ड के साथ सेल्‍फी ले कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।मतदाताओं में मतदान के प्रति गहरी रूचि एवं उत्साह देखा गया। नए मतदाताओं का कहना है कि हमइस बार जरूर मतदान करेंगे तथा देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में हम अपना अहम योगदान भीदेंगे। इसके साथ ही मतदाताओं को किस तरह से मतदान करना है। मतदान करने से क्या फायदा हैआदि के संबंध विस्तार से बताया। यह सभी गतिविधियां स्वीप के माध्यम से की जा रही है। स्वीपगतिविधि के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

=====================

मतदान केंद्र हेतु निर्धारित सभी शासकीय भवन 15 नवम्‍बर तक रिक्त करे

मंदसौर 16 अक्टूबर 23/ कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव नेविधानसभा निर्वाचन हेतु मतदान केंद्रों के लिए चिन्हित किए गए समस्त शासकीय/अशासकीय भवनों कोलोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 में प्रदत्त अधिकारों के तहत 16 नवंबर 2023 से 18नवंबर 2023 तक की अवधि के लिए अधिग्रहित करने के आदेश जारी किये है। भवन स्वामी/भवन के आधिपत्य के विभाग को मतदान केंद्र हेतु निर्धारित भवन 15 नवम्‍बर 2023 को रिक्त करेंगे। इन भवनों मेंपूर्व की भांति फर्नीचर, दूरभाष  आदि व्यवस्थाओं को यथावत रखा जावे।

======================

उडन दस्‍ता रिश्‍वत देने वाले के विरूद्ध करेगा कार्यवाही

रिश्‍वत देने, निर्वाचकों को डराने, धमकाने की जानकारी टोल फ्री नं 1950 पर दे
मंदसौर 16 अक्‍टूबर 23/ मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी एव नोडल अधिकारी ( व्‍यव लेखा ) मंदसौरद्वारा बताया गया कि उड़न दस्ता अपने वाहन पर लगाई गई सार्वजनिक उदघोषणा प्रणाली के माध्यम सेअपने क्षेत्राधिकार में स्थानीय भाषा में उदघोषणा करेगा। भारतीय दंड संहिता की धारा 171 ख के अनुसार,कोई व्यक्ति निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी व्यक्ति को उसके निर्वाचक अधिकार का प्रयोग करने के लिएउत्प्रेरित करने के उदेश्य से नकद या वस्तु रूप में कोई परितोष देता है या लेता है वह एक वर्ष तक के कारावास या जुर्माने या दोनों से दण्डनीय होगा। इसके अतिरिक्त, भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171 ग केअनुसार जो कोई व्यक्ति किसी अभ्यर्थी या निर्वाचक किसी अन्य व्यक्ति को किसी प्रकार की चोट लगाने की धमकी देता है वह एक वर्ष तक के करावास या जुर्माने या दोनों से दण्डनीय है । उड़न दस्ते रिश्वत देने वाले और लेने वालों दोनों के विरुद्ध मामले दर्ज करने के लिए और ऐसे लोगों के विरूद्ध कारवाई करने के लिए गठित किए गए है। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे रिश्वत लेने से परहेज करें और यदि कोई व्यक्ति कोई रिश्वत की पेशकश करता है या उसे रिश्वत और निर्वाचनकों को डराने एवं धमकाने के मामलों की जानकारी है तो शिकायत प्रकोष्ठ के टोल फ्री नम्बर 1950 पर सूचित कर सकता है।

=================

मतदाता जागरूकता के अंतर्गत खेल प्रतियोगिता का आयोजन

मंदसौर 16 अक्‍टूबर 23/ सहायक नोडल अधिकारी ( स्‍वीप ) एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास द्वारा बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु स्‍वीप गतिविधि के अंगर्तत मतदाता जागरुकता के तहत विभिन्‍न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। टेबल टेनिस 20 अक्‍टूबर को नूतन स्‍टेडियम मंदसौर, मिनी मैराथन 27 अक्‍टूबर को प्रात: 8 बजे गांधी चौराहा से पी.जी. कॉलेज मैदान तक, क्रिकेट 4 नवंबर से 5 नवंबर तक नूतन स्‍टेडियम मंदसौर एवं साईकिल रैली 10 नम्‍बर को गांधी चौराहा से घंटाघर, शुक्‍ला चौक, महाराणा प्रताप बस स्‍टेण्‍ड श्री कोल्‍उ पी.जी. कॉलेज तक आयोजित की जाएगी।

==================

सी-विजिल एप्प से आम नागरिक भी कर सकते हैं आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें
मंदसौर 16 अक्‍टूबर 23/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2023 में जागरूकनागरिकों के लिए आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के लिए C-Vigil मोबाइल एंड्रायड एप्पका निर्माण किया गया है। जिसके तहत जागरूक नागरिक आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की सीधी रिपोर्टमोबाइल के माध्यम से भेज सकता है। जिसके आधार पर कार्यवाही हेतु बनाई गई उड़नदस्ता टीमों के द्वाराउसका समय सीमा में रिपोर्टिंग किया जाकर संबंधित क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी द्वारा साक्ष्य आधारित समयसीमा में शिकायत पर निर्णय लेने में यह एकीकृत आईटी एप्लीकेशन का उपयोग किया जाएगा। इसमेंशिकायत रजिस्टर्ड होने पर एक शिकायत की यूनिक आईडी नागरिक/शिकायतकर्ता हेतु जनरेट होगी, जिसकेमाध्यम से वह अपनी शिकायत की स्थिति का भी पता कर सकेगा। इस एप्प के माध्यम से सिर्फ आदर्शआचरण संहिता से संबंधित शिकायत ही दर्ज की जा सकेंगी। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा वीडियो/फोटो केमाध्यम से शिकायत दर्ज कराई जाएगी। सुविधा, सुगम एवं समाधान एप्प के तहत विभिन्न प्रकार के आवेदनजो अभ्यर्थी या राजनैतिक दल द्वारा दिए जाएंगे उनका निराकरण समय सीमा में किया जाएगा।

====================

टोल फ्री नम्‍बर पर अवैध मदिरा की दे जानकारी

मंदसौर 16 अक्‍टूबर 23/ अपर आबकारी आयुक्‍त राज्‍य स्‍तरीय उडनदस्‍ता म.प्र. भोपाल केनिर्देशानुसार सहायक आबकारी आयुक्‍त जिला मंदसौर द्वारा बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन 2023को दृष्टिगत रखते हुए जिले में अवैध मदिरा, विक्रय, परिवहन, संग्रहण, विनिर्माण, करने वाले व्‍यक्तियों केसंबंध में यदि किसी व्‍यक्ति को कोई सूचना देनी हो तो कार्यालय अपर आबकारी आयुक्‍त राज्‍य स्‍तरीयउडनदस्‍ता भोपाल के टोल फ्री नं. 1800-233-7833 या दूरभाष नं 0755- 2578687 पर जानकारी देसकते है। जानकारी देने वाले का नाम एवं पता गोपनीय रखा जाएगा।इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर मतदान के आखिरी 48 घंटे की अवधि के दौरान विज्ञापन पर पूर्णतः रोकमंदसौर 16 अक्‍टूबर 23/ आरपी अधिनियम 1951 धारा 126 किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केसमापन के आखिरी 48 घंटे की अवधि के दौरान टेलीविजन या इसी तरह के उपकरण के माध्यम से किसी भीचुनाव मामले को प्रसारित करने पर रोक लगाती हैं धारा 126 के उपयुक्त प्रावधानों का उल्लंघन पर 2 सालकी अवधि कारावास या दंड या दोनों हो सकते हैं

=================

हनुमान प्रकटोत्सव पर 151 ढोल के साथ होगी बड़े बालाजी की महाआरती, 56 भोग भी लगेगा

मन्दसौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पुराना बस स्टेण्ड स्थित श्री बड़े बालाजी मंदिर पर देव दिवाली 11 नवम्बर को भगवान बालाजी महाराज के प्रकटोत्सव के उपलक्ष में 56 भोग लगाया जाएगा तथा विशाल शाही महाआरती की जावेगी।
मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा व प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया कि दिनांक 11 नवम्बर देव दिवाली पर आयोजित 56 भोग महाआरती की शोभा अजयमेरू के ढोल, उज्जैन की तोप व ताशे, अहमदाबाद की शहनाई व मंदसौर के 151 ढोल बढ़ायेंगे एवं इस दौरान भव्य रंगारंग आतिशबाजी भी की जाएगी। मंदिर समिति ने सभी बालाजी भक्तों से उपस्थित होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।
================

 नपा ने सडको पर विचरन करने वाले 23 गौवंश को पकडा

मंदसौर। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सुधीर कुमार सिंह ने निर्देशानुसार कल 16 अक्टूबर 2023 को 23 गौवंश को पकडकर उसे गौशाला भिजवाया। नपा के स्वास्थ्य अमले ने आजाद चौक, श्री कोल्ड चौराहा, मण्डीगेट, संजीत नाका से गौवंश को पकडा गया। नगर पालिका परिषद गौवंश जो कि सडको पर विचरण करते है। उसके कारण नगर के मेन रोड पर यातायात व्यवस्था बाधित होती है। इस समस्या के सामाधान के लिये नपा परिषद निरंतर सडको पर विचरण करने वाले पशुओ को पकडने का अभियान चला रही हैं नपा का यह अभियान अनवरत जारी रहेगा। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री हेमचंद्र शर्मा ने सभी पशुपालको से निवेदन किया है कि वे अपने पशुओ को सडको पर खुला नही छोडे तथा पशुओ को अपने बाडे में ही रखे।

=====================

आचार्य श्री विजयराजी म.सा. के जन्मदिवस व पारसमुनिजी के दिक्षा दिवस के उपलक्ष्य में जाप का आयोजन हुआ

मन्दसौर। सोमवार को शास्त्री कॉलोनी स्थित नवकार भवन में आचार्य प्रवर 1008 श्री विजयराजजी म.सा. के 65वे जन्मदिवस व साधु श्रेष्ठ श्री पारसमुनिजी म.सा. एवं मुनिश्रेष्ठ श्री प्रेममुनिजी म.सा. के 58वीं दिक्षा जयंति के उपलक्ष्य में पुच्छिस्सुणम के जाप का आयोजन किया गया। लगभग 100 से अधिक श्रावक श्राविकाओं ने भारतीय वस्त्र पहनकर जाप में सहभागिता की। प्रातः 8.30 से 10.30 बजे तक यह जाप हुए। धर्मालुजनों ने पूरे मनोभाव से जाप में भागीदारी करते हुये आचार्य श्री के दिर्घायु एवं अन्य संतों के उत्कृष्ठ संयम जीवन की कामना की।
आज राष्ट्रीय अनुकम्पा दिवस पर होंगे विविध कार्यक्रम-आज 17 अक्टूबर, मंगलवार को आचार्य श्री के दीर्घायु जीवन की कामना को लेकर राष्ट्रीय अनुकम्पा दिवस श्री साधुमार्गी शांतक्रांति जैैन महिला मण्डल के द्वारा मनाया जायेगा। मंदसौर में इसके अंतर्गत विविध कार्यक्रम होंगे। दोप. 3.30 बजे वृद्धाश्रम में तथा सायं 5.30 बजे अपना घर में महिला मण्डल के सौजन्य से भोजन व फल बिस्किट का वितरण होगा। श्री साधुमार्गी शांत क्रांति जैन श्रावक संघ मंदसौर फल बिस्किट का वितरण होगा। श्री साधुमार्गी शांत क्रांति जैन श्रावक संघ मंदसौर अध्यक्ष विमल पामेचा ने सभी से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
—————
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने मॉ अम्बे की आरती की


मंदसौर। नवरात्रि पर्व के प्रथम दिवस रविवार की शाम को लक्ष्मीबाई चौराहा (संजीत नाका) स्थित सिद्धी विनायक गरबा मण्डल के प्रांगण में मॉ अम्बे की आरती की। इस अवसर पर जिला गरबा मण्डल के अध्यक्ष हिम्मत डांगी, ने भी आरती की। आरती में पधारे दोनों अतिथियों का स्वागत गरबा मण्डल के अध्यक्ष अर्जुन डाबर, संयोजक राजेश गुर्जर, वरिष्ठ समाजसेवी कन्हैयाला सोनगरा, मनीष परिहार आबा आदि ने किया। कार्यक्रम में महेन्द्र परिहार, बंशी राठौर, लोकेश भार्गव, विपु कोड़ा, श्रवण कुमार त्रिपाठी, ओम सेठिया छत्रीवाला, सुरेश शर्मा, दुर्गाप्रसाद, रामचन्द्र भार्गव, नीतिन सकलेचा सहित कई गणमान्य नागरिकगण भी उपस्थित थे।———–
पापकर्म नहीं करें, आत्मकल्याण की चिंता करें-साध्वी अर्हताश्रीजी
मंदसौर। संसार के सभी रिश्ते नाते झूठे है जिन रिश्तेदारों व परिवारजनों की खातिर आप पापकर्म करते है उनका परिणाम उन्हें नहीं आपको भुगतना है। इसलिये जो भी कर्म करना है सोच समझकर करना है। इसलिये जीवन में घर परिवार, रिश्तेदारों की नहीं बल्कि अपने आत्मकल्याण की चिंता करो।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. ने रूपचांद आराधना भवन चौधरी कॉलोनी में कहे। आपने सोमवार को यहां धर्मसभा में कहा कि आत्मा ही शाश्वत सत्य है। शरीर नश्वर है। अर्थात समय आने पर इसकी कोई उपयोगिता नहीं है। इसलिये शरीर की नहीं बल्कि अपने आत्मकल्याण की चिंता करो। हम पापकर्म तो शरीर के क्षणिक सुख के लिये करते है लेकिन उस पापकर्म का भुगतान हमारी आत्मा को भुगतना पड़ेगा। इसलिये जो भी कर्म करे सोच समझकर करे।
किसी से भी अपेक्षा नहीं रखे- साध्वीजी ने कहा कि यदि हम किसी से भी कोई अपेक्षा रखते है  और वह पूरी नहीं होती है तो हमारे मन में उसके प्रति द्वेष उत्पन्न होता है। यही द्वेष क्रोध के रूप में प्रकट होता है। इसलिये किसी से भी कोई अपेक्षा नहीं रखे। इसी में व्यक्ति का हित है और द्वेष और क्रोध से बचने का उपाय है।
===================
अहिंसा, संयम व तप की त्रिवेणी धर्म है, उत्कृष्ट मंगल है-श्री पारसमुनि

मन्दसौर। आचार्य श्री विजयराजजी म.सा. की 65वीं जन्म वर्षगांठ व पं. रत्न श्री पारसमुनिजी एवं वरिष्ठ संतश्री प्रेममुनिजी म.सा. के 57वें दीक्षा जयंती के अवसर पर श्री शांत क्रांति जैन श्रावक संघ द्वारा आयोजित पांच दिवसीय आयोजन के अंतर्गत आध्यात्मिक चेतना अभियान द्वारा आध्यात्मिक संवाद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पं. रत्न श्री पारसमुनिजी ने कहा कि अहिंसा, संयम व तप की त्रिवेणी धर्म है, उत्कृष्ट मंगल है। जहां धर्म है वहां मंगल ही मंगल है। संसार में जो अशांति है, उसका कारण हिंसा है। जहां अहिंसा रहेगी वहां अशांति नहीं रहेगी। शांति चाहिए तो अहिंसा अपनाओ। सम्यक प्रकार से स्वयं को नियंत्रित करना व अनुशासन से रहना संयम है। इच्छाओं का निरोध तप है। आज संसार इच्छाओं का गुलाम बना हुआ है। इसीलिए सर्वत्र दुख ही दुख है। तप करने से शारीरिक, मानसिक व आत्मिक दुख दूर होते है। धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष में दो पुरूषार्थ है और दो फल ही धर्म से मोक्ष और अर्थ से काम मिलता है। आज अर्थ को प्राथमिकता दी जा रही है और धर्म को छोड़ा जा रहा है इसी कारण दुख और अशांति है। अपार संपत्ति भी धर्म रहित अर्थ होने पर दुख ही देगी। धर्म युक्त अर्थ ही शांतिदायी हैं। धर्म में रमण करने वाले को देवता भी मनन करते है। आपने रात्रि भोजन त्याग की महत्ता, संतों के अहिंसक जीवन, मोबाइल एवं इलेक्ट्रानिक उपकरणों से दूरी, अनशन तप के आध्यात्मिक आधारों का विवेचन किया। वरिष्ठ अभिभाषक श्री प्रकाश रातड़िया ने कहा कि संतों के त्याग, तपस्या व अध्ययनशील जीवन का लाभ मानव मात्र को अपने जीवन का परिष्कार करने में मिलता है।
हिन्दी साहित्य संस्थान के अध्यक्ष श्री कृष्णकुमार जोशी ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी व स्वागत भाषण दिया। आध्यात्मिक चेतना अभियान के संयोजक श्री विनोद शर्मा एडवोकेट ने आचार्य श्री विजयराजजी म.सा. के जीवन व कृतित्व के बारे में वक्तव्य दिया। बीमा अभिकर्ता संघ के अध्यक्ष श्री योगेन्द्र जोशी ने पं. रत्न श्री पारसमुनिजी के व्यक्तित्व व विचारों का उल्लेख किया। आध्यात्मिक संवाद के संयोजक श्री रमेश ब्रिजवानी ने स्तवन प्रस्तुत किया। श्री भेरूलाल पटेल, श्री सत्यनारायण भूरिया, श्री प्रकाश चंदवानी, श्री प्रकाश कल्याणी, श्री कैलाश टांडी ने जिज्ञासाएं प्रस्तुत की। श्री शांतक्रांति जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष  श्री विमल पामेचा, उपाध्यक्ष श्री कांतिलाल रातड़िया, युवा संघ के राष्ट्रीय महामंत्री श्री निर्विकार रातड़िया, युवा संघ मंदसौर के अध्यक्ष श्री विनोद शर्मा, महिला संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजना कोचेट्टा, कार्यकारी अध्यक्ष किरण जैन, पूर्व अध्यक्ष पुष्पा रातड़िया, बहू मण्डल अध्यक्ष रेखा रातड़िया उपस्थित थे। समाजसेवी श्री राजेन्द्र छाजेड़ ने आभार प्रदर्शन किया। संचालन श्री प्रकाश रातड़िया ने किया।

=====================

गरोठ नगर मे निकला बाल स्वयं सेवको का भव्य पथ संचलन जगह जगह हूआ भव्य स्वागत

गरोठ नगर मे बाल स्वयं सेवको का भव्य पथ संचलन सत्यनारायण मंदिर परिसर से निकला जो शहिद चौक, गांधी चौक, रामपूरा गेट, बोलिया रोड , शामगढ रोड , सरदार वल्लभ भाई पटेल चौराहा , बस स्टेंड होते हूवे मंदिर परिसर पहूचा वहा पथ संचलन का समापन हूआ पथ संचलन का जगह जगह पूष्पवर्षा कर बाल स्वयं सेवको का स्वागत किया गया थाना प्रभारी उदय सिह अलावा, एसआई कटारिया सहित कई पूलिस जवान संचलन के साथ तैनात रहे

============================

गरोठ थाने पर महिला ने दिया दहेज प्रताडना का आवेदन

महिला ने लगाये आये दीन विवाद करने के आरोप

गरोठ थाना प्रभारी को महिला ने दहेज प्रताडना को लेकर शिकायत की शिकायत मे बताया की नूरबानू पति अहमदरजा पठान पिता शामशाद रजा उम्र 21 साल निवासी संधारा थाना भानपूरा मूकाम बरखेडा गंगासा की रहने वाली होकर शादी माता पिता ने अप्रेल 2023 मे ग्राम संधारा के अहमदरजा पिता कालू खा पठान के साथ की थी शादी के दो माह तक मे अपने ससूराल संधारा रही इस दोरान मेरे ससूराल पश्र से मेरे पति अहमदरजा ससूर काल खा सास हूसैैना बी दादी सास जूब्बो बी देवर राजू ननद हीना व्दारा आये दिन मेरे साथ विवाद किया गया व बोले कि तेरे माता पिता ने हमे दहेज मे कूछ नही दिया तेरे माता पिता से दो लाख रुपये व मोटरसाईकल लेकर आ जब तूझे यहा रहने देगे जब कि माता पिता ने शादी के समय मूझे उपहारस्वरुप घर सामान फ्रिज कूलर डबलबैड सोफे अलमारी सिलाई मशीन ओर भी कईसामान सोने चांदी के रकम जैवरात नगदी 70000 रुपये दिये ससूराल वालो के पास इतना देने के बावजूद इन लोगो व्दारा मूझसे दहेज की बात को लेकर झगडा विवाद करते रहते हे पूलिस प्रशाशन गरोठ से लगाई न्याय की गूहार थाना प्रभारी ने कहा ऐसे लोगो पर सक्त कार्यवाही की जायेगी

======================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}