भानपुरामंदसौर जिला
गांधीसागर ; शीतला माता मंदिर परिसर में शक्ति का पर्व नवरात्रि उत्सव बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा

***************
गांधीसागर नवरात्रि के प्रथम दिन नम्बर तीन पर मधुवन गार्डन एवं न्यू एफ टाइप कालोनी में तथा गांधीसागर नम्बर आठ पर शीतला माता मंदिर परिसर में बालक बालिकाओं माता बहनों द्वारा रंग-बिरंगी विधुत रोशनी साज सजा के साथ गरबा महोत्सव बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है साथ ही रामलीला मैदान में ग्राम वासियों के सहयोग से रामानंद सागर कृत रामायण सीरियल का बडे पर्दे पर आयोजन किया जा रहा है समस्त ग्राम वाशी धार्मिक उत्सव का भरपूर आनंद ले रहे।
पंडाल में विराजित आराध्य देवी मां दुर्गा के भक्ति कि शक्ति का पर्व नवरात्रि उत्सव बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाये जा रहा हैं ।