मंदसौरमंदसौर जिला
डेक्सटर ग्लोबल स्कूल में 15 वा उत्कृष्ट वार्षिकोत्सव मनाया
//////////////////////////////////////////
माता-पिता के जीवन पर आधारित नाटिका ने आंखें नम की, नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी मन मोहा
मंदसौर। शहर के मध्य एवं मॉ शिवना के तट पर स्थित डेक्सटर ग्लोबल स्कूल ने अपने वार्षिकोत्सव ‘कला’ का शानदार कार्यक्रम आयोजित किया। इस वर्ष स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में 15 उत्कृष्ट वर्ष भी पूर्ण किये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की मुख्य ट्रस्टी श्रीमती मुक्ता गोयल एवं चैयरमेन श्री विशाल गोयल ने की। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया गया। तत्पश्यात विद्यालय की शिक्षिकाओं ज्योति विजयवर्गीय,प्रज्ञा जोशी,रानी मकवाना,प्रियंका खारोल,वैशाली सुकवाल ,पूजा शर्मा , अदिति पालीवाल एवं अंजली पोरवाल द्वारा सरस्वती वंदना की सुंदर गायन प्रस्तुति दी गई ।विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती नीलिमा चौधरी द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन एवं विद्यालय की उपलब्धियां प्रस्तुत की। श्रीमती चौधरी ने बताया कि हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास करते है कि हम अपने विद्यार्थियों को नये जमाने की सुविधाओं को को-करिकुलम गतिविधियों के साथ शिक्षा उपलब्ध कराते है। इनसे हमारे विद्यार्थियों को सीखने एवं उनके समग्र विकास में मदद मिलती है।
इसके पश्चात विद्यालय के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी का मनमोह लिया। पहली प्रस्तुति में छात्रों में ‘‘श्री गणेश देवा’’ नामक गीत पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति देकर प्रथम पूज्य भगवान गणेश की आराधना की। यू.के.जी. के विद्यार्थियों द्वारा ‘‘सूरज की बांहों में’’ नामक गीत पर बहुत ही शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। ‘माता-पिता का हमारे जीवन में अहमियत एवं उनके संघर्षों पर पर आधारित एवं बेहद ही खूबसूरत एवं धार्मिक नाटक का चित्रांकन किया गया। जिसे देख उपस्थित सभी अभिभावकों की आंखे नम हो गई। इसी के साथ मातृभाषा का हमारे देश में गिरते हुए स्तर एवं उसकी दशा का वर्णन करते हुए विद्यार्थियों ने एक बेहद खूबसूरत नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। जिसमें हमारी मातृभाषा हिन्दी के महत्व को प्रतिपादित किया गया। कक्षा 9वीं, 10वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों ने ‘एक जुनून’’ एवं ‘‘जय-जय शिव’’ नामक गीतों पर शानदान नृत्य प्रस्तुत किया। इसी प्रकार कक्षा 6टी से 12वीं तक के छात्रों के एक समूह में बॉलीवुड थीम पर एक आकर्षक एवं बेहद ही खूबसूरत नृत्य प्रस्तुत किया। जिसे उपस्थित अभिभावकों ने खूब सराहा। छात्रों ने अपने इस कार्यक्रम के माध्यम से हिम्मत न हारते हुए मुश्किलों का सामना करते हुए सफल होने का संदेश दिया।
विद्यार्थियों द्वारा मंच पर दी गई प्रस्तुतियों का उपस्थित अतिथियों एव अभिभावकों ने खूब सराहा एवं तालियों के साथ उनका अभिवादन किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक गार्विश रामनानी एवं शिक्षिकाओं किरणाक्षी पुरोहित, सकीना बारूद
वाला तथा सोनिया जमनानी द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अंत में आभार वरिष्ठ शिक्षिका सुश्री मधुबाला टांक द्वारा किया गया।