समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 15 अक्टूबर 2023

**********************************
कलेक्टर एवं एसपी ने किया बॉर्डर चेक पोस्ट का किया निरीक्षण
मन्दसौर 14 अक्टूबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने कचनारा, भावगढ़, नांदवेल में राजस्थान बॉर्डर से लगे चेक पोस्ट कानिरीक्षण किया। इस अवसर परसीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम मौजूद थे ।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि वाहनों की चेकिंग के दौरान वीडियोग्राफी जरूर करें । चेक पोस्टपर अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली। उन्होंने चेकपोस्ट पर पदस्थअधिकारियों को निर्देश दिए कि मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की सख्ती से जांच की जाये, ताकि अवैध शराब व अवैध नगदी के परिवहन पर रोक लगाई जा सके।
======================
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ
मंदसौर 14 अक्टूबर 23/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं।हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश कीलोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमाको अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन सेप्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों केमाध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो,चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र कामहत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।
========================
सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए किया जा रहा जागरूक
मंदसौर 14 अक्टूबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए गांव-गांव में मतदाताओं कोजागरूक करने के लिए हर तरह की गतिविधि का प्रयोग किया जा रहा है। इन गतिविधियों मेंमतदाताओं द्वारा सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहाहै। मतदाताओं में मतदान के प्रति गहरी रूचि एवं उत्साह देखा गया। नए मतदाताओं का कहना है कि
हम इस बार जरूर मतदान करेंगे तथा देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में हम अपना अहम योगदानभी देंगे। इसके साथ ही मतदाताओं को किस तरह से मतदान करना है। मतदान करने से क्या फायदा हैआदि के संबंध विस्तार से बताया। यह सभी गतिविधियां स्वीप के माध्यम से की जा रही है। स्वीपगतिविधि के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
=====================
मतदाता जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन
मंदसौर 14 अक्टूबर 23/ महिला बाल विकास विभाग मन्दसौर ग्रामीण 1 के सेक्टर के पर्यवेक्षक द्वाराअमलावद में आज मतादाता जागरूकता के बैनर तैयार करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया ।खाली बेग पर लच्छे से मतदाता जागरूकता नारे लिखे गये। कार्यशाला में आँगनवाड़ी सहायिकाओं को डोरीसुतली लच्छा अनाज आदि का प्रयोग करके बेनर तैयार करना और उसे ग्राम में गरबा पांडाल में व रैली मेंप्रयोग करे। कार्यशाला में 27 सहायिका ने भाग लेकर अपने हाथों से मतादाता जागरूकता के 30 बेनर तैयार
किये गए जिसमे स्वीप कार्यशाला का बेनर भी शामिल है कार्यशाला में जिले के ग्राम अमलावद, राजाखेड़ी,करजू, नदावता, करनाखेड़ी, जवसिया, बादाखेड़ी, डोराना, भालोट एवं गुराड़िया लालमुहा के ग्रामो की आँगनवाड़ी सहायिकाओं ने भाग लिया ।
====================
पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण 17 एवं 18 को
मंदसौर 14 अक्टूबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वाराबताया गया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतदान सम्पन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारी एवंमतदान अधिकारी क्रं 1 का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण 17 एवं 18 अक्टूबर कोआयोजित किया जाएगा। 18 अक्टूबर शासकीय महाविद्याय गरोठ, 17 व 18 को शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय मल्हारगढ़, 17 व 18 को शासकीय महाविद्यालय मंदसौर, 17 को उत्कृष्ट विद्यालय भानपुरा,17 व 18 को शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
====================
सुगम मतदान विषय पर लघु कार्यशाला 16 अक्टूबर को
मंदसौर 14 अक्टूबर 23/ अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सुगममतदान विषय पर लघु कार्यशाला का आयोजन कुशाभाउ ठाकरे ऑडिटोरियम मंदसौर में आयोजित कियागया है। कार्यशाला 16 अक्टूबर 2023 को दोपहर 1 बजे आयोजित होगी।
======================
स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत लोगो डिजाईन एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 15अक्टूबर
मंदसौर 14 अक्टूबर 23/ नोडल अधिकारी (स्वीप) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायतमंदसौर द्वारा बताया गया कि जिले में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत "लोगो डिजाईन एवं स्लोगन लिखेप्रतियोगिता का आयोजन की जा रहा है। प्रतियोगिता राज्य स्तरीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेशभोपाल द्वारा जारी की गई है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि अपने नाम औरमोबाईल नंबर के साथ contestCEOMP@gmail.com पर JPEG, PNG और PDF फार्मेट मे भेज
सकते है। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2023 है। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतुप्रतिभागी मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिये।
======================
बिना प्रमाणीकरण के विज्ञापन पर दंड
मंदसौर 14 अक्टूबर 23/ प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया राजनीतिक विज्ञापनों को बिना प्रमाणीकरणके प्रकाशित नहीं कर सकती है। केबल टेलीविजन नेटवर्क अधिनियम 1995 के अंतर्गत अधिनियम के प्रावधानकिसी भी केबल ऑपरेटर द्वारा उल्लंघन किए जाने पर अधिनियम की धारा 12 के प्रावधानों के उल्लंघन केमामले में उपकरण जप्त करने के लिए प्रदान करती है, इसी प्रकार अधिनियम की धारा 13 उपकरण जप्त औरसजा का प्रावधान है।
=================
टोल फ्री नम्बर पर अवैध मदिरा की दे जानकारी
मंदसौर 14 अक्टूबर 23/ अपर आबकारी आयुक्त राज्य स्तरीय उडनदस्ता म.प्र. भोपाल केनिर्देशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त जिला मंदसौर द्वारा बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन 2023को दृष्टिगत रखते हुए जिले में अवैध मदिरा, विक्रय, परिवहन, संग्रहण, विनिर्माण, करने वाले व्यक्तियों केसंबंध में यदि किसी व्यक्ति को कोई सूचना देनी हो तो कार्यालय अपर आबकारी आयुक्त राज्य स्तरीयउडनदस्ता भोपाल के टोल फ्री नं. 1800-233-7833 या दूरभाष नं 0755- 2578687 पर जानकारी दे सकते है। जानकारी देने वाले का नाम एवं पता गोपनीय रखा जाएगा।
=======================
पेड न्यूज मामले का निर्णय
मंदसौर 14 अक्टूबर 23/ इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया पेड न्यूज के मामले का निर्णय के लिए दो संस्थाओं को पहुंचाती है। प्रेस से जुड़े हुए मामलों को (पीसीआई) प्रेस काउंसिल आफ इंडिया को भेजती है।इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े हुए मामलों को (एनबीएसए) नेशनल ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी को भेजतीहै।
=================
सी-विजिल एप्प से आम नागरिक भी कर सकते हैं आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें
मंदसौर 14 अक्टूबर 23/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2023 में जागरूकनागरिकों के लिए आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के लिए C-Vigil मोबाइल एंड्रायड एप्पका निर्माण किया गया है। जिसके तहत जागरूक नागरिक आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की सीधी रिपोर्टमोबाइल के माध्यम से भेज सकता है। जिसके आधार पर कार्यवाही हेतु बनाई गई उड़नदस्ता टीमों के द्वाराउसका समय सीमा में रिपोर्टिंग किया जाकर संबंधित क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी द्वारा साक्ष्य आधारित समयसीमा में शिकायत पर निर्णय लेने में यह एकीकृत आईटी एप्लीकेशन का उपयोग किया जाएगा। इसमेंशिकायत रजिस्टर्ड होने पर एक शिकायत की यूनिक आईडी नागरिक/शिकायतकर्ता हेतु जनरेट होगी, जिसकेमाध्यम से वह अपनी शिकायत की स्थिति का भी पता कर सकेगा। इस एप्प के माध्यम से सिर्फ आदर्शआचरण संहिता से संबंधित शिकायत ही दर्ज की जा सकेंगी। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा वीडियो/फोटो केमाध्यम से शिकायत दर्ज कराई जाएगी। सुविधा, सुगम एवं समाधान एप्प के तहत विभिन्न प्रकार के आवेदन जो अभ्यर्थी या राजनैतिक दल द्वारा दिए जाएंगे उनका निराकरण समय सीमा में किया जाएगा।
================
‘‘जिंदगी का सफर, है यह कैसा सफर’’
सुर सम्राट किशोर दा की पुण्यतिथि पर संगीत संध्या आयोजित हुई
डॉ. हरीश लक्कड़ द्वारा गाये गये गीत ‘‘आपके अनुरोध पर मैं यह गीत सुनाता हूं’’ से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सतीश सोनी ने ‘‘यह शाम मस्तानी मदहोश किए जाए‘‘ सुनाकर संगीत संध्या का आगाज किया। पूजा दुग्गड ने गीत गाया ‘‘जिंदगी का सफर, है यह कैसा सफर’’ सुनाकर जिंदगी का फलसफा बताया।
आबिद भाई ने गीत ‘‘प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है’’ सुनाकर सभी को साथ में गुनगुनाने के लिये मजबूर किया। नंदकिशोर राठौर ने मेलोडी गीत ‘‘एक लड़की सीधी शादी सी’’ को सुनाया। डॉ कमल संगतानी ने गीत ‘‘मुसाफिर हूं यारों न गर है ना ठिकाना’’ की प्रस्तुति दी। वहीं डॉ. आकांक्षा त्यागी ने गीत ‘‘आ चल के तुझे मैं लेकर चलूं एक ऐसे गगन के तले’’ सुनाया। श्याम गुप्ता ने गीत ‘‘घुंघरू की तरह बजता ही रहा हू मैं सुनाया। डॉ. महेश शर्मा ने गीत ‘‘छोटा सा घर होगा बादलों की छांव में’’ सुनाकर किशोर दा को श्रद्धांजलि दी।
डॉ. निलेश नगायत ने गीत ‘‘नीले नीले अंबर पर चांद जब छाए’’ सुनाकर दिल की बात कही। आरक्षक नरेंद्र सागरे ने ‘‘मेरे नैना सावन भादो फिर भी मेरा मन प्यासा’’, राजा भैया सोनी ने ‘‘छूकर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा’’, राजकुमार अग्रवाल ने ‘‘यह लाल रंग कब मुझे छोड़ेगा’’ को सुनाकर संगीत संध्या को आगे बढ़ाया। स्वाति रिछावरा ने ‘‘गुनगुना रहे हैं भंवरे खिल रही है कली कली’’, भारत लखानी ने ‘‘मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू’’, अनुराधा त्यागी ने ‘‘छोटी सी यह दुनिया पहचाने रास्ते’’ की सुमधुर प्रस्तुतियां दी। दशपुर रंगमंच के संस्थापक अभय मेहता ने ‘‘कोई हमदम न रहा कोई सहारा ना रहा’’ सुनाकर किशोर दा को श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान ललित बटवाल, मनीष रिछावरा, फतेहसिंह जैन, कवि धु्रव आदि श्रोता उपस्थित रहे। आभार संचालन ललिता मेहता ने माना।
=======================
अहंकार पतन का कारण बनता है, अहंकार को मन में स्थान न दे- श्री पारसमुनि
उक्त उद्गार प.पू. जैन संत श्री पारसमुनिजी महाराज ने कहे। आपने शनिवार को धर्मसभा में प्रभु महावीर के गुणों का वर्णन करते हुए अहंकार के अवगुण की चर्चा की। आपने कहा कि रावण, दुर्योधन व शिशुपाल के जीवन में अहंकार ऐसा अवगुण था जिसके कारण उनका पतन हुआ। रावण ने अहंकार में आकर पराई स्त्री का अपहरण किया उसी के कारण राम के साथ उसका युद्ध हुआ और रावण की मृत्यु हुई। रावण जो कि विशाल साम्राज्य का स्वामी था। उसे स्त्री के अपहरणजैसा कृत्य करने की जरूरत नहीं थी लेकिन उसने यह कृत्य अहंकार में आकर किया कि वनवासी राम उसका क्या बिगाड़ लेगा। ऐसा ही अहंकार दुर्योधन ने भी किया। अपने भाई पाण्डवों की सम्पत्ति, उनका राज्य हड़प लियाऔर उनके संधि प्रस्तावों को ठुकरा दिया। फलस्वरूप महाभारत का युद्ध हुआ और दुर्योधन सहित सभी कौरव वंश का नाश हो गया। शिशुपाल ने भी अहंकार में आकर कृष्ण से बैर कया और उसे भी अपने प्राण गवाने पड़े। ये सभी अहंकार के कारण मारे गये और नरक गति में गये। इसलिये जीवन में नरक गति से बचना चाहते हो तो अहंकार को मन में स्थान मत दो।
औषध दान की महत्ता समझे- संतश्री ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति के पास अपना इलाज कराने की क्षमता नहीं है तो उसकी जरूरत मदद करना चाहिये। इलाज के लिये जब भी सहयोग करे, उत्कृष्ट भावना से करे। अहंकार को मन में न आने दे।
————
रूपचांद आराधना भवन में विश स्थानक महापूजन का आयोजन हुआ
मंदसौर। चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन मेें श्री केशरिया आदिनाथ श्रीसंघ्ज्ञ के द्वारा 11 अक्टूबर से पंचाहिका महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कल इस महोत्सव के चतुर्थ दिवस शनिवार को रूपचांद आराधना भवन में विश स्थापना महापूजन का आयोजन किया गया। विधिकारक श्री अमित जैन आकोदिया वाले ने विश स्थानक महापूजन की विधि पूर्ण कराई। प्रातः 9 से 11.30 बजे तक आयोजित इस महापूजन का धर्मलाभ कई लाभार्थियों ने लिया।
आज प्रभुजी की रथयात्रा निकलेगी- आज 15 अक्टूबर, रविवार को प्रातः 8.30 बजे रूपचांद आराधना भवन से प्रभु शांतिनाथजी की रथयात्रा निकलेगी जो कि विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर पुनः रूपचांद आराधना भवन पहुंचेगी। श्री केशरिया आदिनाथ श्रीसंघ ने सभी से पधारने की विनती की है।
————-
आज सांखला परिवार के द्वारा मॉ अम्बे की निःशुल्क तस्वीरों का वितरण होगा
मंदसौर। जिला गरबा मण्डल अध्यक्ष श्री हिम्मत डांगी ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नवरात्रि पर्व के प्रथम दिवस सावन सांखला परिवार के सौजन्य से मॉ अम्बे की 101 तस्वीरे का वितरण आज 15 अक्टूबर रविवार को प्रातः 11 बजे शुक्ला चौक स्थित सांखला मार्केट में किया जायेगा। धर्मसेवी स्व. श्री बद्रीभाई सांखला व सांखला परिवार के अन्य पितृ जनों की पावन स्मृति में यह आयोजन किया जायेगा। जो भी गरबा मण्डल मॉ अम्बे की निःशुल्क तस्वीर लेना चाहे वे इस कार्यक्रम में पधारकर तस्वीर प्राप्त करे।