भारतीय गेंदबाजों के तूफान में पाकिस्तान टीम हुई पस्त, 191 पर ऑलआउट
**””””************************
वनडे विश्व कप के इतिहास में 7-0 से आगे भारत
अहमदाबाद। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महामुकाबला खेला जा रहा है। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। भारत को पहली सफलता मोहम्मद सिराज ने दिलाई। उन्होंने 8 ओवर की आखिरी गेंद पर अब्दुल्ला शफीफ को LBW आउट किया। हार्दिक ने टीम को दूसरी सफलता दिलाई।
उन्होंने इमाम-उल-हक (36 रन) को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। भारतीय टीम को तीसरी सफलता सिराज ने दिलाई। उन्होंने बाबर आजम को बोल्ड कर दिया। बाबर ने 58 गेंदों में 50 रन बनाए। जिसमें सात चौके शामिल है। फॉर्म में चल रहे मोहम्मद रिजवान को बुमराह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। रिजवान 49 रन पर आउट हुए।
42.5 ओवर के बाद पाकिस्तान टीम का स्कोर 191/10
डीआरएस में बच गए मोहम्मद रिजवान
मोहम्मद रिजवान डीआरएस लेने के कारण आउट होने से बच गए। 13वें ओवर की दूसरी गेंद जडेजा ने फेंकी। गेंद सीधे रिजवान के पैड्स पर लगी। टीम इंडिया ने अपील की और अंपायर ने LBW दिया। रिजवान ने डीआरएस लिया और रिप्ले में दिखा कि गेंद लेग स्टंप को मिस करते हुए निकली थी।
इमाम ने जड़े एक ओवर में 3 चौके
इमाम-उल-हक ने मोहम्मद सिराज के एक ओवर में तीन चौके जड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। जसप्रीत ने 5वां ओवर मेडन फेंका। इससे पहले रन आउट का मौका भी बना। रवींद्र जडेजा ने डायरेक्ट हिट मारी। इमाम क्रीज पर पहुंच गए।