प्रशिक्षण में बिना बताए अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों को निलंबित करें : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी

******””””””***********
सभी नोडल अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में सभी नोडल अधिकारियों, सभी आरओ के साथ एक विशेष बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान प्रशिक्षण अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रशिक्षण के दौरान ऐसे अधिकारी कर्मचारी जो बिना कारण बताएं अनुपस्थित रहते हैं। उनके विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही करें।
कोई भी कर्मचारी बिना कारण बताएं प्रशिक्षण में अनुपस्थित ना रहे। सभी रिटर्निंग ऑफिसर पिंक बूथ बनाने की कार्यवाही करें। मतदान के लिए लगे कर्मचारी व्यवस्थित तरीके से लगाए। कोई भी कर्मचारी रिपीट नहीं होना चाहिए। सेक्टर एवं पुलिस अधिकारियों की ट्रेनिंग करवाए। सभी को एक बार ईवीएम का प्रशिक्षण भी प्रदान करें। बैंकों के कर्मचारियों को माइक्रो आब्जर्वर के रूप में नियुक्त करें तथा उनको प्रशिक्षण प्रदान करें। मतदान दलों को जारी किया जाने वाला पास डिजिटल तरीके से बनाएं। वीएसटी, एफएसटी टीम पर्याप्त मात्रा में वीडियोग्राफर रखें। यह दोनों