मतदाता जागरूकता अभियान के संयुक्त तहसील कार्यालय की दीवारों पर बनाई छात्राओं ने संझा
कलेक्टर,एडीएम एंव सीईओ ने किया मतदाता जागरूकता संझा का अवलोकन
*नीमच*
*डॉ बबलु चौधरी*
नीमच 13 अक्टूबर 2023,मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नीमच शहर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नीमच, शासकीय एमएलबी उ.मा.वि. नीमच सिटी की छात्राओं और आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं ने विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत तहसील कार्यालय नीमच की बाउण्ड्री वाल पर मतदाता जागरूकता के स्लोगन पर आधारित आकर्षक संझा बनाई। कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एसडीएम डॉ.ममता खेडे ने छात्राओं और आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा बनाई आकर्षक संझा एवं मतदाता जागरूकता स्लोगन का अवलोकन कर, छात्राओं और आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा बनाई गई संझा की सराहना की।
कलेक्टर श्री जैन ने संयुक्त तहसील कार्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं, अधिकारी, कर्मचारियों को सामुहिक रूप से मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर तहसीलदार श्री संजय मालवीय, नायब तहसीलदार श्री नवीन गर्ग, सुश्री कविता कंडेला, व अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।