मंदसौरमंदसौर जिला

पिछड़ा वर्ग की सूची में ‘‘दामोदर दर्जी’’ करने के मसौदे पर लगी मुहर, फैसला आना बाकी


विगत दिनों  भोपाल में आयोजित हुई राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की जन सुनवाई में समाज की पहल को मिला समर्थन

मन्दसौर। पिछड़ा वर्ग आयोग की सूची में क्र.19 दशाई गई दर्जी जाति के कॉलम में जल्द ही ‘‘दामोदर दर्जी’’ को जोड़ा जाएगा। इसके लिए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने अखिल भारतीय दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज के मसौदे को सही माना है और उस पर मुहर लगा दी है, अब इंतजार सिर्फ फैसले के आने का है। बता दें कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में विगत दिनों आयोजित राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की जनसुनवाई में दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज के पूर्व ट्रस्टी एवं सम्पादक अनमोल ज्ञान सुरेश परमार एवं श्री टेकचंदजी महाराज कड़छा ट्रस्ट की ओर उपस्थित प्रतिनिधिमण्डल ने आयोग के समक्ष दामोदर दर्जी को राज्य और केन्द्र की पिछड़ा वर्ग सूची में नाम जोड़ने हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किया। जनसुनवाई में उपस्थित राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों ने ट्रस्ट की वर्षों से लंबित इस मुहिम पर सहमति जताई है और जल्द ही दामोदर दर्जी का नाम पिछड़ा वर्ग की सूची में जोड़े जाने की सैद्धांतिक सहमति दी है, अब केन्द्र की ओर से इस पर फैसला आना बाकी है।
दर्जी समाज उत्थान सेवा समिति जिला मंदसौर के सचिव शिव शंकर सोलंकी ने बताया कि वर्ष 2014 से समाज की मांग थी की अन्य पिछड़ा वर्ग की मध्य प्रदेश की अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची क्रमांक 19 पर दर्शाए गए दर्जी के कॉलम में नामदेव छिपा, छिपी, शिवी, मावी के साथ-साथ दामोदर दर्जी का नाम भी शामिल किया जाए और साथ ही केंद्र की राष्ट्रीय सूची में भी यह नाम शामिल होना चाहिए इस पहल के लिए अनमोल ज्ञान एवं ट्रस्ट के पूर्व पदाधिकारी सुरेश परमार द्वारा अथक प्रयास किए गए जिसका नतीजा 30 सितंबर की हुई जनसुनवाई में देखने को मिला। अब ऐसी आशा व्यक्त की जा रही है की राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा इस मसौदे पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाएगा और दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज के समाजबंधुओं के हित में नाम पृथक से दामोदर दर्जी के रूप में जोड़ा जाएगा।  माज हित में इस महत्वपूर्ण कार्य की रूप रेखा तैयार करने वाले समाज चिंतक एवं सामाजिक समाचार पत्र अनमोल ज्ञान के प्रबंध संपादक एवं गुरु टेकचंद जी धाम कडछा ट्रस्ट के पूर्व ट्रस्टी सुरेश परमार इंदौर एवं समस्त जागरूक जनों को दर्जी समाज उत्थान सेवा समिति जिला मंदसौर दिनेश पेंटर दिनेश देवड़ा, शिव शंकर सोलंकी, राजेश परमार नगरी, राकेश गहलोत, विनोद सोलंकी मंदसौर, संदीप हतुनिया, श्याम दलावदा, दिनेश डाबी शामगढ़, विनोद सोलंकी सुवासरा, भूपेंद्र देवड़ा, विनोद परमार ,पंकज दीपा खेड़ा, सुरेश सोलंकी बैलारा सहित अन्य कई समाज जनों ने बधाई शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}