मंदसौरमध्यप्रदेश
प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता मंदसौर शाखा के आतिथ्य में संपन्न हुई
राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत गीतों ने जगाये देश प्रेम के भाव
देवास शाखा की टीम विजेता व सांदीपनि उज्जैन की टीम उपविजेता रही
मन्दसौर। भारत विकास परिषद मध्यभारत पश्चिम प्रांत द्वारा आयोजित राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता के दुसरे चरण में प्रांत स्तरीय समूहगान प्रतियोगिता श्रीजी फार्मेसी कॉलेज मंदसौर में सम्पन्न हुई । मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर व वन्देमातरम गान श्रीमती ममता सौलंकी, प्रीति अग्रवाल, नीता सौलंकी, अनिता मरच्या, कल्पना मेहता, रीना अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। स्वागत नृत्य भूमिका सौलंकी ने प्रस्तुत किया । अतिथि स्वागत पश्चात् प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप चौपड़ा व शाखा अध्यक्ष अजय शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अनिल कियावत प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजपा, श्री नाहरु खां, समाजसेवी एवं उद्योगपति मन्दसौर, नवीन सैनी चेयरमेन श्रीजी ग्रुप ऑफ कॉलेज, मन्दसौर, ईश्वर पटेल, प्रांतीय संरक्षक, प्रतियोगिता में केन्द्रीय पर्यवेक्षक के रूप में भारत विकास परिषद कि रीजनल सेक्रेटरी सेवा सुनिल सिंहल, नीमच एवं श्रीमती रेखा पोरवाल राष्ट्रीय प्रोजेक्ट मेम्बर, महिला एवं बाल विकास, प्रदीप चौपड़ा प्रांतीय अध्यक्ष, घनश्याम पोरवाल प्रांतीय महासचिव, श्रीमती पूजा चित्तौड़ा प्रांतीय संस्कार प्रमुख, सुनील लवंगीकर प्रांतीय कोषाध्यक्ष, ओमप्रकाश गुप्ता प्रांतीय उपाध्यक्ष, पराग काबरा उज्जैन, ललित राठी नीमच, पप्पूसिंह राठौर एवं निलेश नाहर, जावरा एवं प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. अल्पनारानी गांधी, श्रीमती शिवा मित्तल नीमच एवं श्री पंकज पांचाल उज्जैन रहे ।
समूहगान के प्रांतीय प्रकल्प संयोजक मुकेश दानगढ़, शामगढ़ ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुवे बताया कि प्रथम चरण में भारत विकास परिषद् कि विभिन्न शाखाओं में स्थानीय स्तर पर विद्यालयो कि टीमो के मध्य इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । उसमें से विजेता टीम ने मंदसौर में आयोजित प्रांतीय प्रतियोगिता में भाग लिया।
समूहगान के प्रांतीय प्रकल्प संयोजक मुकेश दानगढ़, शामगढ़ ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुवे बताया कि प्रथम चरण में भारत विकास परिषद् कि विभिन्न शाखाओं में स्थानीय स्तर पर विद्यालयो कि टीमो के मध्य इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । उसमें से विजेता टीम ने मंदसौर में आयोजित प्रांतीय प्रतियोगिता में भाग लिया।
उक्त समूहगान प्रतियोगिता में प्रान्त की 11 टीमों ने भाग लिया, परिषद के केंद्रीय कार्यालय द्वारा अनुमोदित पत्रिका ‘‘चेतना के स्वर’’ से सभी टीमो ने हिंदी व संस्कृत में राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति दी । सभी टीमों की प्रभावी प्रस्तुति को तीनों संगीत मर्मज्ञ निर्णायकों द्वारा दिये गये निर्णयानुसार किंग जॉन हायर सेकेंडरी स्कूल, देवास की टीम प्रथम एवं ऑक्सफोर्ड जूनियर कॉलेज सांदीपनि उज्जैन की टीम ने द्वितीय स्थान रही । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही देवास की टीम आगामी 5 नवंबर को भोपाल में आयोजित रीजनल राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में भाग लेगी । प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों देवास, उज्जैन-सांदीपनि, उज्जैन-हरसिद्धी, उज्जैन-अवंतिका, जावरा, मंदसौर, नीमच मेन, नीमच विवेकानंद, शामगढ़, गरोठ, रतलाम को स्मृति चिन्ह, प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र और मेडल परिषद द्वारा प्रदान किए गए।
समारोह में उज्जैन शाखा की बालिकाओं ने लोकगीत की प्रस्तुति व मन्दसौर शाखा की महिला सदस्यों ने ‘‘नवदुर्गा स्परुप‘‘ ओजस्वी गीत की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती रेशमा शर्मा, नितू मेहता, दिप्ती व्यास, दिव्या जोशी, सोनम फरक्या, मितिका मंादलिया द्वारा किया गया । श्रेष्ठ आयोजन के लिए शाखा प्रतियोगिता संयोजक दीपक सैनी, नरेन्द्रकुमार त्रिवेदी, प्रतियोगिता संचालक देवेन्द्र कुमार मरच्या, मंदसौर शाखा के सचिव डॉ. आशीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डॉ. नवीन चौधरी, महिला प्रमुख श्रीमती अर्चना गुप्ता का योगदान सराहनीय रहा। इस अवसर विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारी व प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्योें के साथ मन्द्सौर शाखा के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व प्रांतीय महासचिव डॉ. क्षितिज पुरोहित, पूर्व अध्यक्ष मनोज जैन, सुभाष गुप्ता, निखिल मांदलिया, राकेश अग्रवाल, पवन फरक्या, रवि जोशी, विष्णु सोलंकी, डॉ. अशोक सौलंकी, दिलीप सेठिया, जगदीश काला, राजेन्द्र कुमार रत्नावत (एस.बी.आई.), ऋषभ पोरवाल आदि शाखा पदाधिकारियों कि उपस्थिती रही। आभार परिषद के प्रांत समूहगान संयोजक मुकेश दानगढ़ ने व्यक्त किया ।
समारोह में उज्जैन शाखा की बालिकाओं ने लोकगीत की प्रस्तुति व मन्दसौर शाखा की महिला सदस्यों ने ‘‘नवदुर्गा स्परुप‘‘ ओजस्वी गीत की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती रेशमा शर्मा, नितू मेहता, दिप्ती व्यास, दिव्या जोशी, सोनम फरक्या, मितिका मंादलिया द्वारा किया गया । श्रेष्ठ आयोजन के लिए शाखा प्रतियोगिता संयोजक दीपक सैनी, नरेन्द्रकुमार त्रिवेदी, प्रतियोगिता संचालक देवेन्द्र कुमार मरच्या, मंदसौर शाखा के सचिव डॉ. आशीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डॉ. नवीन चौधरी, महिला प्रमुख श्रीमती अर्चना गुप्ता का योगदान सराहनीय रहा। इस अवसर विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारी व प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्योें के साथ मन्द्सौर शाखा के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व प्रांतीय महासचिव डॉ. क्षितिज पुरोहित, पूर्व अध्यक्ष मनोज जैन, सुभाष गुप्ता, निखिल मांदलिया, राकेश अग्रवाल, पवन फरक्या, रवि जोशी, विष्णु सोलंकी, डॉ. अशोक सौलंकी, दिलीप सेठिया, जगदीश काला, राजेन्द्र कुमार रत्नावत (एस.बी.आई.), ऋषभ पोरवाल आदि शाखा पदाधिकारियों कि उपस्थिती रही। आभार परिषद के प्रांत समूहगान संयोजक मुकेश दानगढ़ ने व्यक्त किया ।