17 वर्ष से लंबित प्रकरण मे फरार स्थाई वारंटी सीतामऊ पुलिस की गिरफ्त मे

सीतामऊ।पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ सुश्री हेमलता कुरील, एसडीओपी सीतामऊ सुश्री निकिता सिंह के निर्देशन मे थाना प्रभारी सीतामऊ निरीक्षक किशोर पाटनवाला के नेतृत्व मे गठित टीम को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशीत किया गया जिस पर से कार्यवाही करते हुऐ माननीय जे एम एफ सी न्यायालय सीतामऊ के विगत 17 वर्ष से लंबित प्रकरण क्रमांक 951/06 मे फरार स्थाई वारंटी मोहम्मद हुसैन पिता मुबारीक शाह फकीर उम्र 40 साल निवासी मुल्तानपुरा मन्दसौर को मन्दसौर से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तारी में निरीक्षक किशोर पाटनवाला थाना प्रभारी सीतामऊ , उनि जितेन्द्र सिंह चौहान , उनि रूपसिंह बैंस , प्रआर 81 सुमित यादव , आक्षक 310 विक्रमसिंह , आऱक्षक 17 नरेन्द्र सिंह , आऱक्षक 318 कमलपाल , सैनिक 1003 नरेन्द्र सिंह आदि का सहयोग रहा।