समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 24 मार्च 2023

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान नीमच में आज 1798 करोड की
गांधीसागर समूह जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन करेंगे
915 गांवों के 1.70 लाख परिवारों को हर घर नल से मिलेगा जल
नीमच 23 मार्च 2023, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान आज 24 मार्च को जिला मुख्यालय नीमच के दशहरा मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में 1798.05 करोड़ लागत की जल जीवन मिशन हर घर जल अंतर्गत गांधीसागर-2 समूह पेयजल प्रदाय योजना का भूमिपूजन कर, शिलान्यास करेंगे। म.प्र.शासन की इस महत्वकांक्षी समूह जल प्रदाय योजना से नीमच जिले के 649 एवं मंदसौर जिले के 266 कुल 915 गावों और नगर परिषद नारायणगढ, जीरन, रतनगढ, सिंगोली, अठाना, सरवानिया महाराज एवं कुकडेश्वर नगर के एक लाख 70 हजार परिवारों को नल से जल उपलब्ध होगा।
गांधी सागर जल समूह जल प्रदाय योजना से कुल 10.8 लाख की जनसंख्या लाभांवित होगी। इस जल प्रदाय योजना का क्रियान्वयन जल निगम व्दारा मैसर्स दिलीप बिल्डकॉन लि.मि. भोपाल के माध्यम से करवाया जा रहा है। एजेंसी व्दारा योजना का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस योजना का कार्य 28 माह की अवधि अर्थात 28 दिसम्बर 2024 तक पूर्ण किया जावेगा।
जल निगम के महाप्रबंधक ने बताया कि उक्त योजना के तहत 168.72 एमएलडी इंटकवेल का निर्माण रामपुरा तहसील के हाड़ाखेड़ी गांधीसागर जलाशय में किया जाएगा। ग्राम बस्सी कलां तहसील रामपुरा में 136 एमएलडी क्षमता का जल शुद्धिकरण संयंत्र का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो गया है। योजना के तहत कुल 243 पेयजल टंकियों का निर्माण भी विभिन्न ग्रामों में किया जावेगा और कुल 5400 किलो मीटर लंबी पेयजल पाईपलाईन भी बिछाई जावेगी। इस योजना के पूर्ण होने पर प्रत्येक गांव में हर घर नल कनेक्शन व्दारा शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जावेगी। योजना का संचालन संधारण ग्राम स्तर पर पेयजल एवं स्वच्छता समितियो के माध्यम से ग्रामीणों व्दारा किया जावेगा।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान 24 मार्च को नीमच में नवीन मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे तथा ग्राम डूंगलावदा (चंगेरा) में नवनिर्मित नवीन मण्डी परिसर का लोकार्पण भी करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान के मुख्य आतिथ्य में नीमच में प्रदेश स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान विभिन्न हिঽఀतग्राहीमूलक स्वरोजगार योजनाओं के हिঽఀतग्राहिঽयों को हिঽఀतलाभ भी वितरित करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा करेंगे।
कार्यक्रम में पर्यटन एवं संस्कृति तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्रसिह यादव, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिह चौहान एवं नपा अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगी।
=======================
संत रविदास स्वरोजगार योजना से आत्मनिर्भर हुआ दीपक
शूज शॉप संचालित कर खुश है दीपक
नीमच 23 मार्च 2023, संत रविदास स्वरोजगार योजना का लाभ लेकर अपनी स्वयं शूज विक्रय की शॉप संचालित कर जावद क्षेत्र के सरवानिया महाराज निवासी अनुसूचित जाति वर्ग का युवा दीपक पिता मोहनलाल परमार आर्थिक रूप से अब आत्मनिर्भर बन गया है। दीपक ने संत रविदास स्वरोजगार योजना के तहत जिला अंत्यावसायी कार्यालय नीमच से संपर्क कर ऋण आवेदन किया। उसने यूको बैंक सरवानिया महाराज से उसे 1.77 लाख रूपये का ऋण शूज शॉप के लिए मिला इससे उसने सरवानिया महाराज में जूते, चप्पल विक्रय की दुकान प्रारंभ की, उसका यह कार्य चल निकला और उसे प्रतिमाह लगभग 10 से 12 हजार रूपये की आय हो रही है।
संत रविदास स्वरोजगार योजना से मिले लाभ से दीपक अब आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन गया है। वह इसके लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान को धन्यवाद दे रहा है।
=======================
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा आज नीमच में 255.78 करोड के नवीन मेडीकल कॉलेज भवन का शिलान्यास
नीमच 23 मार्च 2023, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान आज 24 मार्च को नीमच के दशहरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 255.78 करोड लागत से नीमच में बनने वाले नवीन चिकित्सा महाविद्यालय भवन का शिलान्यास करेंगे। नवीन चिकित्सा महाविद्यालय नीमच कनावटी में 9.745 हेक्टर भूमि पर बन रहा है।
मेडिकल कॉलेज भवन में मुख्य रूप से प्रशासनिक भवन, बालक, बालिका छात्रावास भवन, कार्मिशियल सेंटर, शव परीक्षण भवन, कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रकार के आवासीय भवन, बहुमंजलीय आवास, छात्रों के मनोरंजन के लिए कक्ष एवं 12 कक्षों का विश्राम भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। निर्माण एजेंसी व्दारा भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। मेडीकल कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य दो वर्ष की अवधि में पूरा किया जावेगा। इस मेडीकल कॉलेज में एसबीबीएस के विद्यार्थियों के लिए 150 सीटे उपलब्ध रहेगी।
===========================
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान आज नीमच में
नवीन मंडी प्रांगण डूंगलावदा चंगेरा का लोकार्पण करेंगे
नीमच 23 मार्च 2023, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान आज 24 मार्च को नीमच में आयोजित कार्यक्रम में नवनिर्मित कृषि उपज मंडी का लोकार्पण करेंगे। कृषि उपज मंडी समिति नीमच के नवीन मंडी प्रांगण का क्षेत्रफल 37.79 हेक्टेयर है जो ग्राम दूंगलावदा चंगेरा में बायपास (फोरलेन रोड़) पर स्थित है। नवीन मंडी प्रांगण के लिए नियमानुसार शासकीय एवं निजी भूमि का अधिगृहण किया गया है। मंडी समिति नीमच द्वारा मंडी निधि से इस प्रांगण में लगभग 43 करोड़ के विकास कार्य कराये जा चुके है।
नीमच मण्डी सचिव श्री सतीश पटेल ने बताया, कि नवीन मंडी प्रांगण के विकसित होने से कृषक भाईयों को शहर में आने की आवश्यकता नहीं होगी तथा इससे नीमच जिले के अतिरिक्त मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, धार, खण्डवा, देवास, हरदा इत्यादि जिलों के कृषकों को अपनी कृषि उपज विक्रय करने में काफी आसानी होगी एवं शहर की भीड़-भाड़ से दूर सीधे बायपास से नवीन मंडी प्रांगण में विक्रय हेतु अपनी कृषि उपज ले जा सकेगे।
नवीन मंडी प्रांगण में राजस्थान राज्य के निम्बाहेड़ा, प्रतापगढ, बैगू, बस्सी, बिजोलिया, कोटा, रावतभाटा, झालावाड़, रामगंज मंडी के कृषक भी अपनी कृषि उपज आसानी से लाकर बेच सकेगे। मंडी में कृषकों एवं व्यापारियों हेतु मूल आधारभूत सुविधाओं का विकास कराया गया है जो अंतिम चरण में है जिसमें सड़क, पानी, बिजली, निलामी शेड, केंटीन आदि का विकास कराया गया है। व्यापारियों के लिऐ गोदामों का भी निर्माण कार्य भी किया जा रहा है। निकट भविष्य में मण्डी प्रांगण में लगभग 12 करोड़ के विकास कार्य भी कराये जावेंगे। जिसमे मुख्य रूप से शेड, आंतरिक रोड़, कार्यालय भवन, बैक भवन, इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा इत्यादि के कार्य शामिल है।
===========================
प्रदेश स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम आज
नीमच में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान होंगे मुख्य अतिथि
दो लाख से अधिक युवाओं को हितलाभ वितरित करेंगे
नीमच 23 मार्च 2023, नीमच में होने वाले प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम और सभी जिला स्तरीय कार्यक्रम में 24 मार्च को 2 लाख 3 हजार 176 युवाओं को खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण वितरण किया जायेगा।
नीमच में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान होंगे। एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस मौके पर प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्र सिह यादव सहित अन्य जन्रतिनिधि, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा नीमच के कार्यक्रम से मुरैना, बैतूल, गुना, सतना जिले के एक-एक हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद किया जायेगा। रोजगार दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण न्यूज चैनलों एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया जायेगा एवं इस प्रसारण को जिला स्तरीय कार्यक्रम में दिखाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी।
जिला मुख्यालयों में होने वाले रोजगार दिवस कार्यक्रम में विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं में लाभान्वित हुये और होने वाले हितग्राहियों को आमंत्रित कर स्वीकृति-पत्र जन-प्रतिनिधियों के माध्यम से दिलवाये जायेंगे।
रोजगार दिवस पर सर्वाधिक स्व-रोजगार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में 1 लाख 81 हजार 193 युवाओं को 1,62,380 लाख का लोन दिया जायेगा। उद्यम क्रांति योजना के तहत 13,514 युवाओं को 65,539 लाख रूपए का ऋण वितरण किया जायेगा। मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में 2921 हितग्राहियों को 292 लाख, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में 10,107 को 27,170 लाख, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 18,993 को 5683 लाख, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन व्यक्तिगत में 1277 को 1737 लाख, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन 22 समूह को साढ़े 74 लाख और 703 समूह को 1325 लाख का क्रेडिट लिंकेज दिया जाएगा।
इसी तरह प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 1075 को 10553 लाख, संत रविदास स्व-रोजगार योजना में 436 को 1684 लाख, डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना में 423 को 237 लाख, भगवान बिरसा मुंडा स्व-रोजगार योजना में 535 को 2018 लाख और टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में 558 युवाओं को 297 लाख रूपये से अधिक का ऋण दिया जायेगा।
===========================
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज नीमच में
नीमच 23 मार्च 2023, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज 24 मार्च 2023 शुक्रवार को दोपहर 12.10 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर द्धारा प्रस्थान कर दोपहर 1.20 बजे नीमच हेलीपेड पहुंचेगे और नीमच मे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दोपहर 3.50 बजे नीमच से हेलीकाप्टर द्धारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेगें।
===========================
डॉ भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना के तहत
स्वंय का सेलून सचालित कर आत्मनिर्भर बना अखिलेश
नीमच 23 मार्च 2023, म.प्र. शासन द्वार संचालित डॉ भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना के तहत अपने स्वय का सेलून संचालित कर आथिक रूप से आत्मनिर्भर बना गया है। नीमच विकास खण्ड के ग्राम कनावटी का अनुसूचित जाति का शिक्षित बरोजगार युवक अखिलेश। अखिलेश सफलतापूर्वक सेलून का संचालन कर प्रतिमाह 15 से 18 हजार रूपये महिना कमाकर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण अच्छे से कर पा रहा है।
बीएससी तक शिक्षित होने के बाद कोई रोजगार का साधन नहीं होने पर उसके सेलून का कार्य सीखा और अपने ही गांव में छोटी सी गुमटी लगाकर सेलून का काम करना प्ररम्भ किया। उसका यह धन्धा चल निकला। ऐसे में उसे डॉ.भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना के बारे मे पता चला तो जिला अंत्यावसायी कार्यालय पहुचकर, उसने इस योजना मे अपना आवेदन प्रस्तुत किया। उसे इस योजना के तहत स्टेट बैंक कनावटी से 80 हजार रूपये का ऋण मिला इससे उसने अपने ही गाव में ही अच्छा सा सेलून स्थापित किया।
अब वह अपने सेलून से प्रतिमाह 15से 18 हजार रूपये आमदनी प्राप्त कर रहा है, अब वह आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन गया है इस योजना के तहत मिली मदद के लिए अखिलेश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दे रहा है।
============================