घटनाडाॅक्टर /हाॅस्पिटलबिहारयोजनारेलवे

मृतकों के परिजनों को दिए जाएंगे 14 लाख, घायलों को 50-50 हजार ।

मृतकों के परिजनों को दिए जाएंगे 14 लाख, घायलों को 50-50 हजार ।

 

 

बक्सर (बिहार):

 

 

बक्सर के रघुनाथपुर  में हुए ट्रेन हादसे के बाद लगातार राहत बचाव का कार्य जारी है. जिला प्रशासन से लेकर रेलवे की टीम मुस्तैदी से जुटी है. घटना के बाद घायलों को छोड़कर स्पेशल ट्रेन से अन्य यात्रियों को भेजा गया. इस बीच रेलवे की ओर से मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की बात कही गई है. घायलों को 50-50 हजार दिए जाएंगे. वहीं बिहार सरकार की ओर से मरने वाले लोगों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी जबकि घायलों को 50-50 दिए जाएंगे. हादसे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है. मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. जानिए अब तक क्या-क्या हुआ है.
कई घायल पटना रेफर, कई यात्री हुए डिस्चार्ज
दरअसल जहां रेल हादसा हुआ है वह दानापुर रेल मंडल में आता है. मौके पर दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत चौधरी भी पहुंचे. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कुछ घायलों को पटना एम्स और पीएमसीएच रेफर किया गया है. कुछ अभी भी इस अस्पताल में हैं. कई घायलों को डिस्चार्ज कर दिया गया.

रेल मंत्रालय को जांच टीम सौंपेगी रिपोर्ट

डीआरएम जयंत चौधरी ने बताया कि इस हादसे में 20 डिब्बे पटरी से उतरे हैं. दो बोगियां पलटीं हैं. रेल मंत्रालय की ओर से दुर्घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच टीम रेल मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेगी. जांच के बाद पता चलेगा कि घटना कैसे हुई. हादसे के बाद रेलवे ने अपना काम शुरू कर दिया है. जल्द यातायात व्यवस्था दुरुस्त होगी. हालांकि हादसे की वजह साफ नहीं हो सकी है. ट्रेन की रफ्तार 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है.
रेलवे ने माना- चार मौतें, 30 लोग हुए घायल
ट्रैक पर डिरेल हुई नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (North East Express) की बोगियों को क्रेन के माध्यम से हटाने का काम चल रहा है. इसमें कुछ वक्त लग सकता है. इसके चलते कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं. कुछ को कैंसिल भी किया गया है. बक्सर रेल हादसे के बाद गुरुवार (12 अक्टूबर) की सुबह पूर्व मध्य रेलवे की ओर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर चार लोगों की मौत और 30 घायल की पुष्टि की गई है. इसी विज्ञप्ति के तहत जानकारी दी गई है कि मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख दिया जाएगा. वहीं घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे. रेलवे की ओर से यह भी बताया गया है कि 30 लोगों में 5 गंभीर रूप से जख्मी हैं जबकि 25 साधारण रूप से घायल हैं. बताया गया कि घायलों का इलाज रघुनाथपुर, बक्सर, आरा और पटना में चल रहा है.

बक्सर डीएम ने कहा था- 80 से 100 घायल
इससे पहले हादसे के बाद बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल ने कहा था कि करीब 80 से 100 लोग घायल हुए हैं. इसमें से कुछ यात्रियों को पटना रेफर किया गया था. वहीं जिन चार लोगों की मौत हुई है उनकी लिस्ट जारी की गई है. चारों की पहचान हो गई है.

स्थानीय के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने संभाला मोर्चा

घटना के बाद सबसे पहले आसपास के लोग ही मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने भी राहत बचाव में मदद की. इसके बाद जिला प्रशासन की टीम के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी जुट गई. रात में ही सभी घायलों को इलाज के लिए पहुंचा दिया गया था. रघुनाथपुर पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को रेफर करना पड़ा था.

कुछ यात्रियों ने बताया कि रात में लोग खा कर सो गए थे. घटना कैसे हुई यह पता नहीं चला. अचानक तेज आवाज आई और फिर पता चला कि ट्रेन के डिब्बे पलट गए हैं. इसके बाद आधी रात में ही चीख-पुकार मच गई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}