मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिला की अस्मिता चौरसिया ट्री लवर अवार्ड २०२२-२०२३ द्वारा सम्मानित हुईं

********—–*********
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के अंतर्गत महाराजपुर की अस्मिता चौरसिया पढ़ाई के साथ साथ समाझिक कार्यों में अपना योगदान देती आ रही हैं।
उन्होंने सामाजिक संस्था चलो कुछ न्यारा करते है फाऊंडेशन द्वारा चलाया जा रहा प्रोजेक्ट संडे प्लांटेशन के अंतर्गत ” हर संडे एक पेड़ जरूर लगाना है ” यह नारा के साथ ५ जून २०२३ को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर सफलता पूर्वक अपना २० वा प्लांटेशन पूरा किया ।
२३ जुलाई २०२३ को उन्हें चलो कुछ न्यारा करते है फाऊंडेशन के राष्ट्रीय समिति द्वारा ” ट्री लवर अवार्ड २०२२-२३ से सम्मानित किया गया।
अस्मिता के पिता महिपाल चौरसिया जी और माता सुषमा चौरसिया जी से बात चीत पर उन्होंने बताया कि अस्मिता की समाज के प्रति लगन और उत्साह को देख कर वे बोहोत खुश है।
एक बयान में अस्मिता ने चलो कुछ न्यारा करते है फाऊंडेशन को धन्यवाद दिया और कहा की वे आगे भी पूरी लगन के साथ इस प्रोजेक्ट में काम करेंगी और इस तरह की उपलब्धियों को हासिल करती रहेंगी इसी के साथ अस्मिता ने बताया कि इस अवसर पर उन्हे फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष श्री राघव चंद्र नाथ तथा चलो कुछ नियारा करते हैं फाउंडेशन के शिक्षा विभाग के निर्देशक श्री प्रीत्तेश तिवारी जी ने बधाई दी।