सुवासरामंदसौर जिलाराजनीति

विधानसभा चुनाव: युवा कांग्रेस नेता श्याम सिंह ने ठोकी ताल सुवासरा से मांग रहे टिकट

____________________________

एन एस यू आई से लेकर अब तक जन-जन के बीच लोकप्रिय है, कमलनाथ के सर्वे में भी है अव्वल

चौहान सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में सोंधिया समाज का बडा चेहरा

कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए अभी टिकटों पर अंतिम दौर का मंथन कर रही है इसी बीच सुवासरा विधानसभा क्षेत्र से युवा नेता श्याम सिंह ने ताल ठोक रखी है वह भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन से लेकर अब तक जन-जन के बीच में खासे लोकप्रिय है क्षेत्र में कांग्रेस का परचम लहराने का दम भी रखते हैं क्योंकि आम जनता से उनका गहरा लगाव है और जनता के हर सुख दुख में वह बराबरी से सहभागी बनते हैं।

सुवासरा क्षेत्र में लंबे वर्षों से कांग्रेस की राजनीति से सक्रिय श्यामसिंह चौहान सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में सोंधिया समाज का बड़ा चेहरा होने के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी माने जाते हैं।

वहीं श्याम सिंह चौहान ने भोपाल मे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मिलकर सुवासरा विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा की दावेदारी प्रस्तुत कर सुवासरा विधानसभा की सामाजिक राजनेतिक जातिय समिकरणो की जानकारी से कमलनाथ को अवगत करा चुके हैं।

1973 में जन्मे और मूल रूप से ग्राम लखवा तह. सुवासरा, जिला- मंदसौर के रहने वाले श्यामसिंह चौहान छात्र जीवन से ही कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय रहे हैं शुरुआत से ही उनका उद्देश्य जन सेवा रहा है यही कारण है कि वह क्षेत्र की जनता के साथ हर सुख दुख में बराबरी से भागीदार बनते हैं उनके संकटो को दूर करने के लिए सदैव सक्रिय रहते हैं। आपने कांग्रेस पार्टी में लगातार सक्रिय होने के साथ प्रदेश जिले सहित सुवासरा विधानसभा क्षेत्र मे हर धरना प्रदर्शन आयोजन सहित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में शामिल होकर हमेशा कांग्रेस पार्टी को मजबूत कर अपनी एक पहचान क्षेत्र में बनाई है ।

राजनीतिक सफर

श्यामसिंह चौहान . सन् 1997 में NSUI ब्लाक अध्यक्ष सीतामऊ – सुवासरा. सन् 2005 में जिला कांग्रेस सह संगठन मंत्री, जिला- मंदसौर, सन् 2008 में जिला कांग्रेस महामंत्री, जिला मन्दसौर 4. सन् 2011 में जिला कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य मन्दसौर. सन् 2020 में सचिव जिला कांग्रेस मन्दसौर के पद पर रहे । इसके साथ ही जन प्रतिनिधित्व दायित्व के रूप में सन् 2000-2005 अध्यक्ष, वृहत्ताकार सोसायटी सुवासरा (निर्विरोध निर्वाचित 2. सन् 2010-2015 सरपंच, ग्राम पंचायत लखवा ) रहकर गाँव विकास के कार्यों में सहभागिता की।

वर्तमान संगठन कार्य

श्यामसिंह चौहान म. प्र. कांग्रेस पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पद पर रहते हुए सुवासरा विधानसभा के गाँवों मे घुमकर कांग्रेस के सिद्धांतों व रिती नीतियों से विधानसभा क्षेत्रवासीयों को अवगत कराते हुए प्रतिदिन संगठन को मजबुती प्रदान कर रहे है।

धार्मिक आयोजन मे रुचि

श्यामसिंह चौहान ने राजनीति से ऊपर उठकर हमेशा जन सेवा का माध्यम चुना जन सेवा के साथ ही जन कल्याण के सपने को साकार करते हुए क्षैत्र मे विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजनो मैं दमदारी से भागीदारी निभाई।

पारिवारिक पृष्ठभूमी

श्यामसिंह चौहान का परिवार 4 पीढ़यों से कांग्रेस संगठन की सेवा करता आया है,  पिताजी ठा. चन्दरसिंहजी चौहान ग्राम पंचायत घसोई एवं ग्राम पंचायत लखवा के 1975 से 1995 तक लगातार 20 वर्षों तक सरपंच रहे। 2000 से 2005 तक मेरी पत्नी श्रीमती सुरत कुँवर सरपंच ग्राम पंचयत लखवा निर्वाचित हुई । 2015 से श्यामसिंह चौहान की  पुत्रवधु श्रीमती मनीषा कुँवर पति ईश्वरसिंह चौहान सरपंच ग्राम पंचायत धानखेड़ी निर्वाचित हुई।

यही नही श्यामसिंह का परिवार स्वतंत्रता संग्राम से ही कांग्रेस की रिती नीतियों का समर्थक होकर सदैव संगठन की मजबुती के लिये कार्य करता आया है।

सामाजिक पृष्ठभूमी

राजनीति के साथ ही श्यामसिंह चौहान सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं। वर्तमान में सौंधिया राजपूत समाज के प्रदेश सचिव एवं पूर्व में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं देकर सामाजिक कुरितीयों को दूर करने में सहयोग किया एवं समरसता की भावना प्रसारित की एवं सौधिया राजपूत समाज जो 37,000 से अधिक मतदाताओं के साथ विधानसभा के परिणाम प्रभावित करने की क्षमता रखते है ऐसे में सामाजिक स्थिति सदैव मेरे पक्ष में रहेगी। जिसका लाभ आगामी चुनाव में पार्टी को मिलेगा। सामाजिक दृष्टिकोण से समाज के साथ ही सर्व समाज का पक्षधर एवं प्रिय रहा हूँ और “न काहु से दोस्ती न काहु से बैर” के सिद्धांत से कार्य किया है एवं “सर्वो भवन्तु सुखिन सर्वे सन्तु निरामया” के सूत्र को अंगीकाकर निःस्वार्थ सेवा की है।

श्यामसिंह चौहान आगामी चुनाव में पार्टी का कार्य कर अपनी मेहनत और लगन से कांग्रेस (ई) को विजयश्री दिलवाकर क्षेत्र में कांग्रेस (ई) संगठन की मजबूती के लिए समर्पित होकर कार्य करते हुए और नए युग में नई उम्र के युवाओं को सतत संगठन से जोड़ने एवं निःस्वार्थ रूप से पार्टी संगठन और ध्वज के लिए कार्य को ही अपना उद्देश्य मानते हुए लगातार सक्रिय हैं।

जन सेवा के क्षेत्र में सदैव सक्रिय और समर्पित रहने वाले श्याम सिंह चौहान ने सुवासरा विधानसभा क्षेत्र से चुनावी ताल ठोकी और पिछले दिनों सुवासरा विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों फोर व्हीलर गाड़ियों के काफिले के साथ श्याम सिंह चौहान भोपाल कमलनाथ से मिलने पहुंचे श्याम सिंह चौहान के समर्थन में सुवासरा विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में सर्व समाज के संयुक्त कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात कर श्याम सिंह चौहान को सुवासरा विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार घोषित करने की मांग की वही सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के हजारों की संख्या में सर्व समाज के कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को बताया कि सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में श्याम सिंह चौहान कांग्रेस पार्टी के मजबूत उम्मीदवार बन सकते हैं सभी वर्गों को साधने में सफल व्यक्ति राजनीति क्षेत्र में हमेशा सक्रियता से भागीदारी निभा रहे हैं आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी श्याम सिंह चौहान को उम्मीदवार घोषित करती हैं तो कांग्रेस पार्टी को विधानसभा चुनाव जीतने में आसानी होगी वहीं कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कमलनाथ सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के जातिय राजनीतिक एवं सामाजिक समीकरण से अवगत कराया एवं उम्मीदवारी को लेकर संयुक्त मांग पत्र कमलनाथ को सौंपा

वहीं सुवासरा से भोपाल पहुंचे सर्व समाज के संयुक्त कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री सोनकच्छ विधायक सज्जन सिंह वर्मा से मुलाकात की

मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के मुखिया कमलनाथ कांग्रेस सरकार बनाने का दावा कर चुके हैं आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर कमलनाथ ने प्लान तैयार कर रखा है उम्मीदवार चयन को लेकर कमलनाथ विधानसभा सीटों पर निजी कंपनी द्वारा सर्वे करा रहे हैं कमलनाथ के सर्वे में प्रदेश की विधानसभा सीटों से कहीं नए कहीं पुराने चेहरे सामने आ रहे हैं

कमलनाथ के सर्वे में श्याम सिंह चौहान का नाम

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ निजी कंपनियों की सहायता से विधानसभा सीटों पर जिताऊ उम्मीदवार को लेकर सर्वे करा रहे हैं भोपाल के राजनीति गलियारों के सूत्रों के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के सर्वे लिस्ट में सुवासरा विधानसभा सीट पर श्याम सिंह चौहान का नाम शामिल है ऐसे में कमलनाथ स्थानीय राजनीतिक समीकरण को साधते हुए श्याम सिंह चौहान को कांग्रेस उम्मीदवार घोषित कर सकते हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}