चुनावी बिगुल बजा, आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन अलर्ट, दलोदा पुलिस ने राजनीतिक प्लेट व काली फिल्म हटवाई

***************
दलोदा-
राजकुमार जैन
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होते ही सामान्य प्रशासन व पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। कलेक्टर दिलीप यादव, मन्दसौर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया,अपनी टीम के साथ स्वयं सड़कों पर राजनीतिक पोस्ट व होर्डिंग हटवाने आए।
वही दलोदा थाना प्रभारी उप निरीक्षक संजीव सिंह परिहार ने थाना दलोदा की टीम के साथ मिलकर दलोदा नगर व हाइवे पर वाहन चेकिंग की, इस दौरान राजनीतिक व अन्य संगठन की परिचय प्लेट, काली फिल्म एवं हूटर हटवाने की चालानी कार्रवाई की। इस कार्यवाही के दौरान दलोदा के नवागत तहसीलदार नितेश पटेल, पटवारी विकास राठौर, थाना प्रभारी उ. नि. संजीव सिंह परिहार, उ.नि. नरेंद्र मकवाना, उ.नि.प्रमोद तोमर, प्रधान आरक्षक प्रफुल्ल सिसोदिया, सहित पुलिस बल मौजूद रहा।