
चौमहला /झालावाड़ – गुरु गोविंद सिंह जी कि जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई
संस्कार दर्शन न्यूज़ /रमेश मोदी – गुरु गोविंद सिंह जयंती पर्व कस्बे में सब्जी मंडी स्थित श्री गुरुद्वारा साहिब में धूम धाम से मनाया गया , गुरु गोविंद सिंह अपने पिता गुरु तेंग बहादुर के बाद सिखों के दसवें व अंतिम गुरु थे ,गुरु गोविंद सिंह ने संत और सैनिक दोनों के रूप में दृढ़ आध्यात्मिक सिद्धांतो और भगवान के प्रति गहन समर्पण से महान कद प्राप्त किया इन्होंने देश ,धर्म के लिए अपनी बलिदान दिया ,सिखों के पवित्र ग्रंथ “गुरु ग्रंथ साहिब को पूरा किया ,वर्ष 1676 में मात्र नो वर्ष की आयु में गुरु गोविंद सिंह को सिख धर्म का दसवां गुरु बनाया ,इन्होंने मुगलों व अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई और सत श्री अकाल का नारा दिया था इनके बारे में जितना लिखा जाय कम है ,इनका उपनाम संत सिपाही गोविंद राय था , इनका जन्म22 सितंबर 1666 को पटना बिहार में हुवा था ,माता पिता का नाम गुजरी ,श्री गुरु तेंग बहादुर व पत्नी का नाम माता जीतो ,माता सुंदरी ,माता साहिब देवा था ,व इनके चार बच्चों के नाम ,अजित सिंह ,जोरावर सिंह ,जुझार सिंह ,फतेह सिंह था , आज इनकी जयंती पर कस्बे के गुरु द्वारा साहिब पर सामूहिक अरदास के बाद लंगर का आयोजन किया गया ।