सुवासरा, दलौदा थाना प्रभारी व शामगढ़, दलौदा तहसीलदार ने की दुकानों की चेकिंग, दुकानदारों को चाइना डोर विक्रय नहीं करने के दिए सख्त निर्देश

=========================
(शिवनारायण सोलंकी)
सुवासरा। संस्कार दर्शन कि खबर का असर चाइना डोर बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन सख्त हुआ। मन्दसौर जिले में प्रतिबंधित चाइना मांझे को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है इसी क्रम में मन्दसौर में जिला कलेक्टर गौतम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के निर्देशन में आज जिले में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पतंग दुकानों पर चाइना मांझे की चैकिंग की गई जिसमे सुवासरा थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय व शामगढ़ तहसीलदार प्रतीभा भाबोर ने नगर की पतंग दुकानों का निरीक्षण किया एव दुकानदारो को चाइना मांझा विक्रय नही करने हेतु समझाईश दी।
शामगढ़ नगर परिषद मुख्य नप अधिकारी संजय श्रीवास्तव टीम के साथ पहुंचे दुकानों पर , चाइना माझा ना बेचने की दी समझाइश , स्वास्थ्य निरीक्षक धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि मांझा खरीदी एवं बिक्री करते पाए गए तो होगी कड़ी कार्रवाई।
वहीं दलौदा में तहसीलदार सुश्री रश्मी श्रीवास्तव एवं दलौदा थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार ने नगर की पतंग दुकानों का निरीक्षण किया एवँ दुकानदारो को चाइना मांझा विक्रय नही करने हेतु समझाईश दी गई।