रेड रिबन क्लब द्वारा एचआईवी जांच शिविर तथा एनआईएसएम वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया

*************-
डॉ. रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ में रेड रिबन क्लब द्वारा एचआईवी जांच शिविर तथा एनआईएसएम वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमें एनआईएसएम प्रभारी श्री अनुराग सक्सेना वर्तमान डिजिटल युग में वित्तीय सेवाओं की जानकारी व उनके महत्त्व पर प्रकाश डाला l रेडरिबन क्लब के कार्यक्रमों के अंतर्गत के स्वास्थ्य केंद्र सीतामऊ के अधिकारियो द्वारा एड्स जैसी गंभीर बीमारी के कारणों,उपायों से संबंधित विभिन्न पहलुओं से विद्यार्थियों को जागरूकता किया l इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी.के भट्ट ने भी एड्स बीमारी अपने विचार व्यक्त किये l कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपना एचआईवी टेस्ट करवाया l
उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ. अमित कुमार पाटीदार, श्री प्रकाश सोलंकी, डॉ. रेखा कुमावत,डॉ. राजेश कुमार वैष्णव, डॉ. दीपिका रायकवार,डॉ. गणपत माली, डॉ. सुनीता जैन, सुश्री पूजा चौधरी, सुश्री अश्विनी बेस, सुश्री रानू धाणक, श्री रचित मेहता, श्री अविनाश बसेर, श्री अनुराग सिंह मंडलोई, श्री सुनील कुमावत, श्री विक्रम माली, श्री मंगल जोशी, श्री रवि कल्याने श्री रयान मंसूरी तथा बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।