नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 25 अगस्त 2023

**********************************

मंत्री श्री सखलेचा जावद आएंगे

नीमच 24 अगस्‍त 2023, प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रीश्री ओमप्रकाश सखलेचा 25 अगस्‍त 2023 शुक्रवार को सांय 6 बजे इन्‍दौर से प्रस्‍थानकर,रात्रि 10 बजे जावद नक्षत्र वाटिका आएंगे। मंत्री श्री सखलेचा का शेष कार्यक्रम पृथक से
जारी किया जावेगा।

==========================

म.प्र.आयुक्‍त नि:शक्‍जन श्री संदीप रजक 26 को नीमच प्रवास पर रहेगें

नीमच 24 अगस्‍त 2023,म.प्र.आयुक्‍त नि:शक्‍जन श्री संदीप रजक 26 अगस्‍त 2023 कोप्रात:9 बजे मन्‍दसौर से प्रस्‍थान कर, प्रात:10 बजे नीमच आयेगें, और पुलिस थाने कानिरीक्षण,बस स्‍टेण्‍ड का निरीक्षण कर, 17 वीं वार्षिक कॅाफ्रेसिंग में शामिल होगें, तथा जिले के
अधिकारियों के साथ चर्चा करेगें। वे रात्रि विश्राम नीमच में करेगें।
श्री संदीप रजक 27 अगस्‍त 2023 को साईट सेवर द्वारा आयोजित कार्यशाला विजन-2020 में मुख्‍य अतिथि के रूप में सम्मिलित होगें, तथा अन्‍य कार्यक्रमों के संबंध में जिलाअधिकारियों से चर्चा कर, निर्णय लेगें। वे 28 अगस्त 2023 को प्रात:10 बजे नीमच से भोपाल के लिए प्रस्‍थान करेगें।

========================

राष्ट्रीय हित को सदैव सामने रखें तभी सामाजिक एकता सम्भव है
गांव-गांव आयोजित हो रही है स्‍नेह यात्रा

नीमच 24 अगस्‍त 2023, म.प्र.जनअभियान परिषद की स्‍नेह यात्रा आठवें दिवस में जावदविकासखण्‍ड के ग्राम रूपपुरीया से प्रारंभ हुई, जो रामपुरीया,परीछा, डोराई, जाट, अमारतीया, बाघपुरा,माहुपुरा होते हुऐ रात्री को ग्राम ग्‍वालियर खुर्द पहुंची। जहां जनसंवाद के साथ सहभोज एवं रात्रि‍विश्राम हुआ। स्वामी श्री सीतानाथ प्रभुजी, मुरारी हरीदास प्रभुजी, अमृत कृष्‍ण प्रभुजी, रघुनाथप्रसाद प्रभु जी ने वनवासियों के घर जाकर परिवार के सदस्‍यों को रक्षा सूत्र बांधकर सामाजिकसमरसता का संदेश दिया। संत श्री ने ग्राम सांडा में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्मितनंदुबाई कन्हैयालाल भील के घर जाकर राधाकृष्ण जी की तस्वीर भेंट की। मौजीराम लालूरामभील के नवीनगृह में प्रभुजी द्वारा श्री राधामोहन जी तस्वीर रखी गई।
स्‍नेह यात्रा में इस्‍कॉन, गायत्री परिवार, पतंजिल योग समिति, योग आयोग, श्रीरामचंद्र मिशनहार्ट फुलनेस संस्‍थान, नवांकुर एवं प्रस्‍फुटन प्रतिनिधी, परामर्शदाता सीएमसीएलडीपी स्‍टूडेंटस,सामाजिक कार्यकर्ता सहित प्रत्‍येक ग्राम में बडी संख्‍या में सभी वर्ग, धर्म, संप्रदाय के अनुयायीएवं ग्रामवासियों ने उपस्थित होकर महाराज जी का आर्शीवाद लिया।

==========================

मूल्‍यांकन समिति द्वारा किसी भी लोकेशन पर दरे बढाने का प्रस्‍ताव नही भेजा

जिला पंजीयक ने किया समाचार का खण्‍डन

नीमच 24 अगस्‍त 2023,जिला पंजीयक श्री दुष्‍यंत शर्मा ने बताया,कि गत दिनों एक समाचार पत्र मेंर जिस्ट्री की दर से 10 गुना महंगी दर पर बिकती है जिले में जमीन प्रकाशित हुआ। जिसमें उल्लेखितकिया गया है कि जावद एवं सिंगोली उप पंजीयक कार्यालय द्वारा जिन क्षेत्रों में औसत गाइड लाइन सेज्यादा रजिस्ट्रियां हुई। ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर, दरें बढ़ाने का प्रस्ताव किया था। जावद से नयागांवरोड के ग्राम सेगवा, कुंडला, बरखेड़ा कामलिया, बरखेड़ा मीणा, विश्नरी, उम्मेदपुरा, धामनिया के अलावाअठाना नगर परिषद के कानपुरा, धाकड़खेड़ी मोहल्ला सहित तीन क्षेत्र शामिल थे। जबकि सिंगोली मेंढोबलाकला, खेड़ा भगनोता व प्रेमपुरा में 5 से 10 फीसदी बढ़ाने के प्रस्ताव थे।जबकि वस्तुस्थिति यह है कि उप जिला मूल्यांकन समिति जावद द्वारा वर्ष 2023-24 हेतु किसी भीलोकेशन पर दरों को बढ़ाने हेतु प्रस्ताव प्रेषित नहीं किया गया। समाचार पत्र में जावद में नयागांव रोडके ग्राम सेगवा, कुंडला, बरखेड़ा कामलिया, बरखेड़ा मीणा, विश्नरी, उम्मेदपुरा, धामनिया, कानपुरा, धाकड़खेड़ी,क्षेत्रों को दरों को बढ़ाए जाने हेतु प्रस्ताव संबंधी उल्लेख पूर्णतः गलत है। उप जिला मूल्यांकन समितिसिंगोली द्वारा वर्ष 2023-24 हेतु केवल तीन ग्राम फुसरिया,तुरकिया, बाणदा की दरों में 10 प्रतिशत कीवृद्धि किए जाने हेतु प्रस्ताव प्रेषित किए गए थे। उक्त प्रस्तावों को नियमानुसार दावे, आपत्तियां प्राप्तकिए जाकर उनके विधिवत निराकरण के बाद मान्य अनुमोदित किया गया है। संपूर्ण प्रदेश के निर्माणलागत केन्द्रीय मूल्यांकन बोर्ड भोपाल द्वारा ही निर्धारित की जाती है।समाचार पत्र में प्रकाशित तथ्य किजिला मूल्यांकन समिति की बैठक में उप पंजीयक जावद एवं उप पंजीयक सिंगोली द्वारा प्रेषित मूल्यवृद्धि के प्रस्ताव को अमान्य कर दिया गया। यह पूर्णतः असत्य एवं निराधार है।

======================
डॉक्टर खाद्योत ने बचाई महिला की जान–तत्‍काल उपचार मिलने से जच्‍चा–बच्‍चा हुए स्‍वस्‍थ्‍य

नीमच 24 अगस्‍त 2023, डॉक्टर राजेन्‍द्र खाद्योत के भ्रमण के दौरान प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रलासूर से एक हाई रिस्क महिला कविता-भेरूलाल बंजारा जिसका यूट्रस रप्चर हो गया था (जिसका पहलेएक आपरेशन है) और खून की बहुत कमी हो गईं थीं, तो महिला को सही समय पर गत दिनों जिलाचिकित्सालय नीमच के लिए रैफर किया गया। रैफर की  सूचना सुमन हेल्प डेस्क (सुरक्षित मातृत्व
आश्वासन) अरविंद शर्मा (सुमन सुपरवाइजर) को मिलते ही  जिला चिकित्सालय मेटरनिटी वार्ड में पदस्थड्यूटी डॉक्टर को सूचना दी और तुरन्त महिला के आते ही उनको भर्ती करवाकर, महि‍ला को खून कीबहुत कमी थी, तो महिला का तुरन्त ब्लड बैंक से खून का अरेंजमेंट किया।  ड्यूटी पर पदस्थ डॉक्टरसुजल गुप्ता व नर्सिग स्टॉफ के द्वारा सही  समय पर उपचार चालू कर दि‍या गया और महि‍ला काऑपरेशन कर जच्चा बच्चा की  जान बचाई गई। अब प्रस्तुता और बच्चा दोनों स्वस्थ है।

=================================

मुख्‍यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना तहत 175 तीर्थ यात्री नीमच से हरिव्‍दार की यात्रा के लिए रवाना

रेल्‍वे स्‍टेशन पर कलेक्‍टर श्री जैन ने तीर्थ यात्रियों का स्‍वागत कर किया रवाना
नीमच 24 अगस्‍त 2023, मुख्‍यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत गुरूवार को नीमच जिले से 175यात्रियों का दल हरिव्‍दार की नि:शुल्‍क तीर्थदर्शन यात्रा के लिए विशेष ट्रेन से रवाना हुआ।

कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीमती प्रिती संघवी नेतीर्थ यात्रा पर जा रहे यात्रियों का पुष्‍पहार पहनाकर, स्‍वागत किया और उन्‍हें विशेष ट्रेन सेहरिव्‍दार के लिए रवाना किया। इस विशेष ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए चार कर्मचारीअनुरक्षक के रूप में हरिव्‍दार गये है। नीमच जिले के तीर्थ यात्रियों का यह दल 27 अगस्‍तको अपनी तीर्थ यात्रा पूरी कर वापस नीमच लौटेगा।
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने यात्रियों को तीर्थयात्रा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेशसरकार ने विशेष ट्रेन के साथ ही बुजुर्गो को हवाई जहाज से भी तीर्थ यात्राएं करवाई जा रही है।आगामी दिनों नीमच से जगन्‍नाथपुरी के लिए भी विशेष ट्रेन से तीर्थ यात्रियों को तीर्थदर्शन केलिए भेजा जाएगा।
हरिव्‍दार की तीर्थ यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी।इस मौके पर विभिन्‍न विभागों के अधिकारी, तीर्थयात्री एवं उनके परिजन भी उपस्थित थे।

============================

स्नेह यात्रा में ग्राम निलिया में हुआ अदभुत संगम
जनजाति परिवारों ने संत श्री का स्वागत कर मनाया रक्षा बंधन

नीमच 24 अगस्‍त 2023, म.प्र. जन अभियान परिषद की स्‍नेह यात्रा नवें दिवस में जावदविकासखण्‍ड के ग्राम ग्‍वालियरखुर्द से प्रारंभ हुई जो पानोली, महेन्‍द्री, जनकपुर मोरवन,निलिया,निपानिया, सरवानिया बोर, जावी, थडोली होते हुए रात्री को भादवामाता पहुंची, जहां जन संवाद के साथसहभोज एवं रात्री विश्राम हुआ। स्वामी श्री सीतानाथ प्रभुजी, मुरारी हरीदास प्रभुजी, अमृत कृष्‍णप्रभुजी, रघुनाथ प्रसाद प्रभु जी ने वनवासियों के घर जाकर, परिवार के सदस्‍यों को रक्षा सूत्रबांधकर, सामाजिक समरसता का संदेश दिया।
संतश्री ने ग्रामवासियों को एकता, सामूहिकता, समरसता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा किहम सब एक हैं, जातिपांति, उंच-नीच, अमीर-गरीब, छूआछूत आदि सभी सामाजिक बुराइयों को समाप्तकरना है। ग्रामीण जनों द्वारा यात्रा का स्वागत पारंपरिक वेषभूषा तथा वाद्य यंत्रो के साथ संकीर्तनतथा नृत्य के साथ किया गया।
ग्राम नीलिया में स्‍नेह यात्रा में शैव एवं वैष्‍णव पंथ का अदभुत संगम देखने को मिला। जिसमेंभक्‍तजन भाव विभोर हो उंठे और हर-हर महादेव, जय श्री कृष्‍ण, हरे कृष्‍णा हरे रामा के जयघोषसे पूरा गांव गूंज उठा। ग्राम निलिया में लाडली बहनाओं, लाडली लक्ष्‍मीयों एवं बच्चों ने संत श्री कास्वागत किया। संतजनों ने रामलाल भील, कन्हैयालाल भील, नरेंद्र रैगर, रामलाल भील आदि जनजाति परिवारों में रक्षा बंधन मनाया, परिवार के सदस्‍य महिलाओं ने कहा कि हमारे घर प्रभु श्रीकृष्‍णा केदूत आये है,। हमें इनका आर्शीवाद मिल रहा है। ग्राम ग्वालियर खुर्द में बच्‍चों ने स्‍नेह यात्राआगमन पर संत श्री का आर्शीवाद लिया। ग्राम किरता में मंजू पति मांगीलाल भील ने संत श्री केआगमन पर अपनी खुशी व्यक्त कर मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दिया और कहा कि जब कभी कोईयात्रा आती है बाहर सडक से होकर चली जाती है परंतु हमने ऐसा पहली बार देखा कि गांव कीगली-गली में स्‍नेह यात्रा आ रही है और संत महाराज हमारे घरों में प्रवेश कर हमें आर्शीवाद दे रहेहै।
यात्रा में गायत्री परिवार जावद से श्री जगदीश चंद्र महावर , बाबूलाल मंदारिया, भेरुलाल चुहारिया, श्रीमती निर्मला देवी चौहान, श्रीमती उषा देवी चचेरिया, श्रीमती रेखा देवी ओझा, श्रीमतीनीलिमा देवी चौहान के साथ इस्‍कॉन, पतंजिल योग समिति, योग आयोग, नवांकुर एवं प्रस्‍फुटन प्रतिनिधी, परामर्शदाता सीएमसीएलडीपी स्‍टूडेंटस, सामाजिक कार्यकर्ता सहित प्रत्‍येक ग्राम में बडी संख्‍या में सभी वर्ग, धर्म, संप्रदाय के अनुयायी एवं ग्रामवासियों ने उपस्थित होकर महाराज श्री का आर्शीवाद लिया।

==========================

एडीएम सुश्री नेहा मीना की अध्‍यक्षता में गेहूं व्‍यापारियों की बैठक सम्‍पन्‍न
व्‍यापारी गेहूं स्‍टाक की घोषणा पोर्टल पर अनिवार्य रूप से करें

नीमच 24 अगस्‍त 2023, अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना की अध्यक्षता में गेहूं की स्टॉक सीमासे संबंधित जिले के गेहूं के व्‍यापारियों की बैठक आयोजित की गई हैं। बैठक में जिला आपूर्तिअधिकारी श्री आर एन दिवाकर एवं व्यापारीगण उपस्थित थे।
बैठक में जिले के व्यापारी, थोक विक्रेता, रिटेलर, बिग चैन रिटेलर से भारत सरकार द्वाराजारी अधिसूचना क्रमांक 2453 दिनांक 12/06/2023 को स्टॉक सीमा लागू करने के संबंध मेंचर्चा की गई और अवगत कराया गया कि व्यापारी, थोक विक्रेता 3000 टन, रिटेलर 10 टन, बिगचैन रिटेलर 3000 टन, प्रोसेसर वार्षिक संस्थापित क्षमता का 75 प्रतिशत को गेहूं से संबधितनिर्धारित सीमा में करना होगी। व्यापारी को प्रत्येक शुक्रवार साप्ताहिक रूप से भारत सरकार के पोर्टल https://evegoils.nic.in/wsp/login पर स्टॉक की घोषणा करनी होगी।
उपरोक्त पोर्टल पर जिले के गेहूं के कारोबार करने वाले प्रत्‍येक व्यापारी को अपनी फर्मकी लॉगइन बनाकर ओटीपी से पासवर्ड प्राप्त होने पर अपनी लॉगइन आइडी पासवर्ड का उपयोगकरेगें। व्यापारी उपरोक्त पोर्टल पर की गई घोषणा की एक प्रति जिला खाद्य कार्यालय को ईमेल आईडी foodoffnee@nic.in पर भेजना सुनिष्चित करेंगे।
जिले के सभी व्यापारी, थोक विक्रेता, रिटेलर, बिग चैन रिटेलर द्वारा https://evegoils.nic.in/wsp/login पोर्टल पर लॉगिन आईडी बनाई जाना हैं एवं उसकी जानकारी जिला खाद्य कार्यालय की ईमेल आईडी foodoffnee@nic.in पर भेजना सुनिष्चित करेंगे। व्यापारीअपने स्टॉक का सही लेखा, अभिलेख एवं आवक जावक के अनुसार ही पोर्टल पर अपडेट करेगेंकिसी भी तरह की भिन्नता पाए जाने पर एवं निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितता केआधार पर आवश्‍यक वस्तु अधिनियम 1955 के प्रावधानों के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।

======================

रोजगार दिवस कार्यक्रम में जिले के 2 हजार से अधिक लाभार्थियों को 27.04 करोड़ के लाभ पत्र वितरित

जिला स्‍तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजित

नीमच 24 अगस्‍त 2023, जिला आयुष सभाकक्ष नीमच में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, एवं विधायकप्रतिनिधि श्री नीलेश पाटीदार की उपस्थिति में जिला स्‍तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजित कियागया। इस कार्यक्रम में विभिन्‍न विभागो व्‍दारा संचालित स्‍वरोजगार योजनाओं के तहत कुल 2526हितग्राहियों को 27 करोड 3 लाख 93 हजार की राशि के ऋण, अनुदान एवं लाभ पत्र वितरित कियेगये। अतिथियों द्वारा प्रतिक स्‍वरूप 25 लाभार्थियों को लाभ पत्र एंव चैक प्रदान किये गये।इस मौके पर मुख्‍यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के मुख्‍य आतिथ्‍य में छिंदवाडा से आयोजितराज्‍य स्‍तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। जिसे उपस्थितजनों ने देखाव सुना।
कार्यक्रम में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने कहा, कि शासन ने अनेकों रोजगार मूलक योजनाएंसंचालित की है। बैंकर्स को ऋण उपलब्‍ध कराने के लिए लक्ष्‍य दिया जाता है। जनवरी 2022 से अबतक 3.7 करोड का ऋण उपलब्‍ध कराया गया है। रोजगार मूलक योजनाओं में आने वाले विभिन्‍नप्रकार के रोजगार, एवं स्‍वरोजगार, ऋण लेकर प्रारम्‍भ किये जा सकते है। जिले में विभिन्‍न प्रकार के
मसाला, डेयरी, छोटे-छोटे उदयोग किराना व्‍यवसाय आदि से भी रोजगार को बढाकर स्‍वयं की आयबढाई जा सकती है।
विधायक प्रतिनिधि श्री निलेश पाटीदार ने कहा, कि शासन द्वारा विभिन्‍न उदयोगों के निर्माणके लिए ऋण योजनाएं संचालित की जा रही है। श्री पाटीदार ने कहा कि नये उद्यमियों को अनेकोंसुविधाएं प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर विभिन्‍न समूहों की महिलाओं एवं पुरूष हितग्राहियों नेअपने स्‍वरोजगार से संबंधित अनुभव साझा किये।
महाप्रबंधक उद्योग श्री अमरसिह मोरे व एलडीएम श्री सत्‍येन्‍द्र शर्मा ने रोजगार दिवस कार्यक्रमकी विस्‍तृत रूपरेखा प्रस्‍तुत की। प्रारंभ में अतिथियों ने मॉ सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण एंवकन्‍याओं का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती चंचलशर्मा ने कियातथा श्री अमरसिह मोरे ने आभार माना।
रोजगार दिवस कार्यक्रम में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं श्री निलेश पाटीदार ने सर्वश्री नरेन्‍द्रकुमार, विनोदपाल, लोकेश कुमार, शिवराज, बादर, सुनील, लीलाधर, शमिम, भावना अहिर, पियूष, निकिता,शेरू, पूरण सिंह, राकेश, अभिजीत, विशाल, कन्‍हैयालाल, ईश्‍वरलाल, शुभम, तनीष, आदि हितग्राहियों कोलाभ पत्र वितरित किये। साथ ही एनआरएलएम योजना के तहत देवनारायण स्‍व सहायता समूह सेंगवा,जय हनुमान स्‍व सहायता समूह, श्री खाटूश्‍याम स्‍वसहायता समूह सुवाखेडा, श्री देवनारायण स्‍वसहायता समूह, को एसबीआई जावद की ओर से 3-3 लाख रूपये, श्री बंजरग अजिवीका समूह‍तेलनखेडी को 6 लाख रूपये, एंव सरस्‍वती आजिवीका समूह दुदरसी को 1.50 लाख रूपये की राशि का चेक भी प्रदान किये ।

===============================

नेशनल लोक अदालत के सम्‍बंध में बीएसएनएल के साथ बैठक सम्पन्न

नीमच 24 अगस्‍त 2023, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मप्र राज्य विधिकसेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार नीमच जिले में 9 सितम्बर, 2023 को नेशनल लोकअदालत का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त लोक अदालत के माध्यम से भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड की बकाया राशि वसूलीके प्रीलिटिगेशन स्तर के प्रकरणों का भी अधिक से अधिक संख्या में निराकरण किया जाना है।इसके लिए 24 अगस्‍त 2023 को प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण केअध्यक्ष श्री सुशांत हुद्दार के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विजय कुमारसोनकर द्वारा भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड, नीमच के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजितकर उक्त प्रीलिटिगेशन स्तर के अधिक से अधिक संख्या में प्रकरण निराकरण के लिए लोकअदालत में रखने तथा संबंधित पक्षकारों को लोक अदालत तिथि से 15 दिवस पूर्व तक सूचना-
पत्र अनिवार्य रूप से प्रेषित करने संबंधी आवश्यक कार्यवाही करने तथा अपने उच्च विभाग सेसम्पर्क कर अधिक से अधिक संख्या में राशि वसूली के प्रकरणों का निराकरण हो सके इस हेतुआवश्यक कार्यवाही करने और विभाग द्वारा दी जाने वाली छूट के संबंध में अधिक से अधिकप्रचार-प्रसार करने के संबंध में निर्देशित किया गया।
उल्लेखनीय है, कि 9 सितम्बर 2023 शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिलामुख्यालय नीमच सहित तहसील मुख्यालयों-मनासा, जावद एवं रामपुरा में भी किया जा रहा है।

============================

चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग से हर देशवासी हुआ गौरांवित बोले यादव महासभा ने की आतिशबाजी कर दी शुभकामनाएं
नीमच (केबीसी न्यूज) । चंद्रमा की धरती पर चंद्रयान 3 विक्रम लैंडर की सफल लैंडिंग से पूरा देश गोरांवित हुआ है विश्व में भारत ने एक अलग पहचान बनाई है आज हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हुआ है, इस सफलता के पीछे भारत के वैज्ञानिक का कड़ा परिश्रम है । हम उन्हें इस गौरवशाली क्षण के लिए धन्यवाद देते हैं और यादव समाज सहित भारत वासियों को शुभकामना प्रेषित करते हैं उक्त विचार प्रकट करते हुए यादव महासभा अध्यक्ष पवन कुंगर सहित कार्यकारिणी ने चंद्रयान 3 के सफल लैंडिंग पर जमकर आतिशबाजी की, जानकारी देते हुए यादव महासभा के सचिव विकास भरंग ने बताया कि चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग का समाचार पाते ही यादव महासभा कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी व सदस्य हर्षित हुए, शाम को सभी श्री सत्यनारायण मंदिर यादव मंडी मूलचंद मार्ग पर एकत्रित हुए जहां पर पहले जमकर आतिशबाजी की गई, पश्चात एक दूसरे का मुंह मीठा कर समाज सहित देशवासियों को शुभकामना प्रेषित की गई इस दौरान यादव महासभा अध्यक्ष पवन कुंगर, यादव महासभा उत्सव समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र कुंगर, यादव युवा सभा अध्यक्ष कालू सिकोदा, सचिव विकास भरंग, पुष्कर सिंह चौहान, जगदीश कणिक, जितेंद्र कुंगर, प्रताप प्लास, भास्कर मौर्य, यशवंत बख्तरिया,  सुरेश सागर, सुरेश प्लास, नरेश भरंग, शंकर भरंग, संजय यादव, अमन भरंग, सूरज खुआर, धर्मेंद्र चौहान, दीपेंद्र हरित, नितेश सागर, विशाल व्यास, सूरज व्यास, सुधीर सागर, प्रीतम सागर, नवीन सिकोदा, मनीष यादव मौजूद रहे ।

===============================

अपराधिक कूटरचना की कार्रवाई से बचने के लिए महिला ने की झूठी रिपोर्ट— भाजपा नेता श्री अजमेरा
— खात्मे के लिए पुलिस अधीक्षक को दिया आवेदन, भूमि हडपने के लिए महिला ने करवाया था झूठा प्रकरण दर्ज
नीमच। भूमि स्वामी की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर उसे अपनी बताने के लिए कूटरचित दस्तावेज बनाने के मामले में प्रशान और पुलिस को भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद राजेश अजमेरा ने जिला प्रशासन और पुलिस को शिकायत की थी। शिकायत पर होने वाली कार्रवाई से बचने के लिए और राजनैतिक द्वेषता के चलते महिला ने भाजपा नेता के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उक्त आश्य की जानकारी देते हुए पूर्व पार्षद राजेश अजमेरा ने कहा कि द्वेषतार्वूक की गई झूठी रिपोर्ट के खात्में के लिए पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी को आवेदन देकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया है।
भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद राजेश अजमेरा ने बताया कि नीमच में उन्होंने रजिस्ट्री से वर्ष 2003 से रजिस्र्टी के माध्यम से जमीन खरीदी थी, तभी से बगीचा नंबर 41 व 47 पी पर उनका
कब्जा है। लेकिन पिछले कुछ महिने से कुछ लोग अवैध कब्जा करना चाहते थे, जिनकी उनहोंने शिकायत की हुई है। रिपोर्ट के दौरान ज्ञात हुआ कि एक मुस्लिम महिला ने कूटरचित दस्तावेज बनाए और मैरी जमीन को अपनी बताकर एक अन्य मुस्लिम महिला को बेच दी।
श्री अजमेरा ने बताया कि कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर मैरी भूमि पर अवैध कब्जा करते हुए अवैध निर्माण शुरू कर दिया। जिसे तोडने के लिए कलेक्टर महोदय को आवेदन दिया। जिन्होंने अवैध निर्माण तोडने के आदेश नगरापालिका सीएमओ को दिए थे।
भाजपा नेता श्री अजमेरा ने बताया कि मकान अवैध निर्मित है, छत भी नहीं है। निर्माण की झूठी रिपोर्ट करने वाली महिला ने नहीं बनाया है। ऐसे में मकान में प्रवेश करने व छेडछाड का आरोप पूरी तरह से झूठा है। उस क्षेत्र के कॉलोनी वालों ने भी कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया था, जिसमें बताया था कि जिस समय की घटना महिला बता रही है, उस समय वह महिला उस क्षेत्र में आई ही नहीं थी।
श्री अजमेरा ने कहा कि महिला थाने में महिला ने आत्मदाह की धमकी दी थी, जिससे झूठा प्रकरण दर्ज हुआ है, जिसमे खात्में के लिए पुलिस अधीक्षक नीमच को आवेदन दिया है। जांच के बाद महिला के खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिखाने पर भी कार्रवाई की जाने की मांग की है।

======================

भाजपा सरकार गरीबों, किसानों की सरकार – सुधीर गुप्ता
सांसद सुधीर गुप्ता ने जावरा विधानसभा का दौरा किया

मंदसौर – सांसद सुधीर गुप्ता ने जावरा विधानसभा के ग्राम माण्डवी, अकोली, तरसिया, शक्करखेड़ी, भड़का, बोरवनी, असावती, मरम्या एवं कुम्हारी में ग्रामीणजन एवं कार्यकर्ताओं से चर्चा कर केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं की बारे में जानकारी दी। सांसद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज हम चंाद पर पहुंच गए है। विश्व मंे भारत का मान सम्मान बढ़ा है। आज हर भारतवासी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। जबसे देश के प्रधानमंत्री मोदी बने है इन 9 सालों मंे देश के विकास में चौथरफा विकास की रफ्तार पकड़ी है। आज देश में तेजी से सड़कांें का निर्माण हो रहा है। इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में देश मंे तेजी से आगे बड़ रहा है। रेलवे के क्षेत्र में संसदीय क्षेत्र में काफी विकास कार्य हुए है। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों, किसानों की सरकार है। देश के किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई। आज किसानों के सीधे खातों में 6 हजार रूपएं सालाना आ रहे है। इसी के साथ ही एमएसपी में भारी वृद्धि की गई। फसल बीमा योजना का लाभ किसानों को मिल रहा। इसी के साथ ही गरीबों के सिर पर छत के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई, मुफ्त उपचार हेतु आयुष्मान भारत योजना आज मील का पत्थर साबित हो रही है। नलों में सीधे घर बैठे शुद्ध पानी आ रहा है। उन्होने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार व शिवराज सरकार क्षेत्र के विकस में कोई कसर नही छोड़ रही। आज बहनो के खातों में सीधे एक हजार रूपएं आ रहे। सांसद गुप्ता ने कार्यकर्ताओं से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही। उन्होने कहा कि हम सभी को मिलकर एक बार फिर भाजपा सरकार बनानी है। इसी के साथ ही प्रवास के दौरान जावरा विधानसभा के ग्राम तरासिया में भाजपा की सदस्यता अभियान अंतर्गत मिस कॉल के माध्यम से मोबाइल से रजिस्ट्रेशन कराया ।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि  शंभूलाल,किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष  हरिराम शाह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष  प्रदीप चौधरी, भाजपा जिला मंत्री रतनलाल लाकड़, मंडल अध्यक्ष  मुकेश बग्गड़, पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष बालाराम पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य  गोपाल गुर्जर, जनपद सदस्य नागूलाल धनगर, पवन जैन,मांगीलाल पाटीदार,  घनश्याम वरतीया, महिपाल सिंह, मनोज जैन,  अमजद अली,  प्रमोद पुरोहित सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
09:55