भानपुरामंदसौर जिला
सोशल आडिट टीम पहुंची ग्राम पंचायतों में किया विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन

**************

भानपुरा- जिला पंचायत मंदसौर के निर्देशानुसार प्रत्येक विकासखण्ड में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य चल रहा है जिसके अंतर्गत भानपुरा विकासखंड की ग्राम पंचायत धावद बुजुर्ग में सामाजिक समपरीक्षा समिति से गांव सामाजिक एनिमेटर(V.S.A) की टीम द्वारा सोशल ऑडिट का कार्य किया गया।ग्राम सामाजिक एनिमेटर लोकेश कुमार जांगड़े, शिवानी सिसोदिया, कविता सरोलिया द्वारा ग्राम सप परीक्षा समिति(GSS) को कार्य की जानकारी दी गई। ग्राम सामाजिक एनिमेटर ने मनरेगा में हुए सभी कामों को देखा और मजदूरों से चर्चा की गई तथा उनका भौतिक निरीक्षण भी किया गया तथा हितग्राहियों से चर्चा भी की गई एवम् शासन की योजना मनरेगा के विषय पर विस्तृत चर्चा की गई ।



