बड़वाह से कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने थामा भाजपा का दामन

*****************
सचिन बिरला ने भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पहुंचकर शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली
भोपाल। खरगोन जिले के बड़वाह विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक सचिन बिरला ने रविवार को भाजपा की सदस्यता ले ली।
2 साल पहले ही हो गए थे शामिल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद की उपस्थिति में उन्होंने सदस्यता ग्रहण की। दो वर्ष पूर्व खंडवा संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव के समय मुख्यमंत्री की उपस्थिति में वे भाजपा में शामिल हुए थे लेकिन सदस्यता नहीं ली थी।
तकनीकी यह मामला था
बिरला भले ही तकनीकी रूप से कांग्रेस विधायक दल का हिस्सा था लेकिन वे न तो विधायक दल की बैठक में भाग ले रहे थे और न ही किसी कार्यक्रम में कोई भागीदारी थी।
आवेदन निरस्त हो गया था
कांग्रेस विधायक दल ने उनकी सदस्यता समाप्त करने का आवेदन भी दिया था पर कोई प्रमाण नहीं होने के कारण विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने उसे निरस्त कर दिया था।अब चूंकि विधानसभा चुनाव का समय पास आ गया है, इसलिए उन्होंने विधिवत भाजपा की सदस्यता ले ली।
मीडिया से यह बोले बिरला
मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार की जनहितैषी नीतियों और पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की है। पार्टी मुझे जो भी दायित्व देगी उसका पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा।
कांग्रेस की प्रतिक्रिया
उधर, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डा.रागिनी नायक ने कहा कि उनके नाम के आगे जो विधायक लिखा है, वह कांग्रेस की ही देन है। वे केवल तकनीकी रूप से हमारे साथ टिके हुए थे ताकि विधायकी बची रहे और पेंशन मिल जाए। आने वाले समय में वे अपने निर्णय पर पछताएंगे