सौगात– कायाकल्प योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ, नागरिकों को मिलेगी सुविधाएं
*****************
नगरी –
राजकुमार जैन
नगर परिषद द्वारा कायाकल्प योजना के अंतर्गत करीब 58 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का काम प्रारंभ होने से आने वाले समय में नागरिकों को सुविधाएं मुहैया होगी | इसके साथ ही अन्नपूर्णा धाकड़ धर्मशाला मार्ग पर भी नागरिकों की लंबी समय से चली आ रही मांग पूरी करते हुए यहाँ भी सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से क्षेत्रीय नागरिकों ने हर्ष व्यक्त किया है |
नगर परिषद अध्यक्ष संगीता – घनश्याम बग्गड़ ने बताया कि नगरी नगर परिषद क्षेत्र में लाखों की सड़कों का काम गत दिनों क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रारंभ हुए हैं | कायाकल्प अभियान अंतर्गत तेजाजी प्रांगण से मस्जिद तक , रामकुंड से इंडिया गेट एवं तेजाजी प्रांगण से रामकुंड तक करीब 58 लाख की डामरीकरण सड़क कार्य संबंधित ठेकेदार द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है | इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 13 में राम कुंड से अन्नपूर्णा धाकड़ धर्मशाला तक की सड़क एवं नाली निर्माण का कार्य भी प्रारंभ होने से आने वाले समय में पुरे नगर के नागरिकों को लाभ होगा | नप अध्यक्ष श्रीमती बग्गड़ ने बताया कि नगर परिषद द्वारा मुख्यमंत्री अधोसंरचना अंतर्गत पटलावद रोड़ से नई आबादी तक बनी सीसी रोड़,नाला एवं पुलिया निर्माण जिसकी लागत करीब 77.82 लाख एवं नई आबादी रोड से केशव कुटिया तक सीसी रोड निर्माण जो कि करीब 12 लाख 32 हजार में बना था इसका लोकार्पण भी गत दिनों किया गया | इसके अलावा नगर में अन्य निर्माण कार्य भी एक दो दिन में प्रारंभ होने वाले है | विधानसभा चुनाव पूर्व जनहितैषी निर्माण कार्य शुरू हो जाने से नगरवासियों को सुविधाएं मुनासिब होगी | कायाकल्प योजना अंतर्गत निर्माण कार्य प्रारंभ होने के दौरान नप अध्यक्ष प्रतिनिधि घनश्याम बग्गड़,सी एम ओ धर्म चंद जैन,राजेश जैन, पार्षद राजगोपाल टेलर, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश चचावद, भेरूलाल बग्गड़, मांगीलाल मालवीय आदि की उपस्थिति रही | संबंधित ठेकेदार को गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के निर्देश भी दिये |