रेलवेमध्यप्रदेशरतलाम

रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली चार जोड़ी ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर प्रायोगिक ठहराव

***********

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली चार जोड़ी ट्रेनों का रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-

1. 19345/19346 रतलाम भीलवाड़ा डेमू गाड़ी संख्या 19345 रतलाम भीलवाड़ा डेमू का 06 अक्टूबर, 2023 से कचनारा स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान ( 19.35/19.36 बजे) एवं गाड़ी संख्या 19346 भीलवाड़ा रतलाम डेमू का ट्रेन का कचनारा स्टेशन पर आगमन प्रस्थान ( 07.50/07.51 बजे ) होगा।

2. 19711/19712 जयपुर भोपाल जयपुर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 19711 जयपुर भोपाल एक् सप्रेस का 07 अक्टूबर, 2023 से पिपलिया स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान (02.19/02.20 बजे) एवं गाड़ी संख्या19712 भोपाल जयपुर एक्सप्रेस का पिपलिया स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान ( 00.17/00.18 बजे ) होगा।

3. 19815/19816 मंदसौर कोटा मंदसौर एक्सप्रेस गाड़ी 19815 मंदसौर कोटा एक्सप्रेस का 06 अक्टूबर, 2023 से पिपलिया स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान (11.46/11.47 बजे) तथा गाड़ी संख् या 19816 कोटा मंदसौर एक्सप्रेस का 06 अक्टूबर, 2023 से पिपलिया आगमन / प्रस्थान (10.04/10.05 बजे) होगा। स्टेशन पर

4. 19711/19712 जयपुर भोपाल जयपुर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 19711 जयपुर भोपाल एक्सप्रेस का 07 अक्टूबर, 2023 से जावद रोड परआगमन / प्रस्थान ( 01.23/01.24 बजे) एवं गाड़ी संख्या19712 भोपाल जयपुर एक्सप्रेस का जावद रोड स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान ( 01.28/01.29 बजे ) होगा।

5. 14801/14802 इंदौर जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 14801 जोधपुर इंदौर एक् सप्रेस का 06 अक्टूबर, 2023 से जावद रोड स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान ( 17:27/17.28 बजे) एवं गाड़ी संख्या 14802 इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस का 06 अक्टूबर, 2023 से जावद रोड स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान ((09.10 09.11 बजे ) होगा।

वर्तमान में ट्रेनों का यह ठहराव छः महीने के लिए दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}