23 साल के फरार स्थाई वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

***************************
राजकुमार जैन
थाना दलौदा द्वारा 23 साल से फरार स्थाई वारंटी को गंगानगर राजस्थान से पकडकर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी व एसडीओपी मंदसौर सुश्री किर्ती बघेल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिह परिहार व उनकी टीम के द्वारा 01 स्थाई वारंटी को गंगानगर राजस्थान से पकडा गया।
दिनांक 06.10.23 को थाना प्रभारी दलौदा द्वारा टीम गठीत कर माननीय न्यायालय से जारी थाना भावगढ के अपराध क्रमांक 62/2000 धारा 304-ए भादवि में स्थाई वारंटी प्रीतम कुमार पिता करमचंद्र उम्र 40 साल निवासी रातेवाला तह. पदमपुर जिला गंगानगर राजस्थान को दिनांक 06.10.23 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।
सराहनीय कार्य-
उनि संजीव सिंह परिहार थाना प्रभारी दलौदा, प्रआर 196 ओमप्रकाश चौहान , प्रआर 530 शैलेंद्र सिंह हाडा, आर 485 कुलश्रैष्ठ सिंह का सरहानीय योगदान रहा।