‘लहराएंगे रिवॉल्वर… तू लोग हमारा बाप हो’, CM नीतीश के ‘बड़बोले’ विधायक गोपाल मंडल ने दी गालियां

‘लहराएंगे रिवॉल्वर… तू लोग हमारा बाप हो’, CM नीतीश के ‘बड़बोले’ विधायक गोपाल मंडल ने दी गालियां
पटना:
बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जो जदयू के प्रदेश कार्यालय में विधायक गोपाल मंडल ने पत्रकारों के सवाल पर गालियां देना शुरू कर दी।
जेडीयू के एक ऐसे विधायक हैं जिन्हें अपनी बोली पर लगाम नहीं है. जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल ने पटना में जेडीयू के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों के सवाल का हजम नहीं हुआ। गोपाल मंडल विधायक अपने असली रूप में आ गए उनके मुंह से गली की बौछार निकलने लगी
जेडीयू विधायक गोपाल मंडल से पत्रकारों ने सवाल किया कि आप रिवॉल्वर लेकर अस्पताल में पहुंचे थे. इसी पर विधायक जवाब देते हुए उत्तेजित ह
गोपाल मंडल ने पत्रकारों को कहा- भाक बु#$@!#$
पत्रकारों को पहले गोपाल मंडल ने कहा कि ‘अरे यार तू लोग पत्रकार हो क्या हो, हमको मुश्किल लगता है।’ इस पर पत्रकारों ने कहा कि आप विधायक हैं और एक विधायक को पिस्टल लहराना शोभा देता है क्या? इस पर गोपाल मंडल और गरम हुए और कहा कि ‘हां लहराएंगे, लहराएंगे, तू लोग मेरा बाप हो क्या, तुम सब मेरा बाप हो क्या? भाग सा@#$$’। लेकिन इसके बाद तो हद ही हो गई। जब पत्रकारों ने उन्हें गाली देने पर पूछा कि JDU में यही सिखाया गया है क्या तो गोपाल मंडल के मुंह से गालियों की बौछार शुरू हो गई। उन्होंने बेहद ही गंदी भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा कि ‘भाग बु@#$@!!$$’।
जेडीयू विधायक ने कहा, “लहराएंगे पिस्टल… तू लोग (पत्रकार) हमारा बाप हो.” हालांकि सवाल के जवाब में पहले जेडीयू विधायक गोपाल मंडल शांति से बहाना बना रहे थे. गोपाल मंडल ने कहा, “बेल्ट छूट गया था और रिवॉल्वर ले लिया. रिवॉल्वर पैजामा में रख लिए. ” इतना कहते ही पत्रकारों ने सवाल किया कि आप हाथ में लेकर लहराइगा? जिसके जवाब में विधायक भाषा की मर्यादा भूल गए।
जेडीयू की यही संस्कृति है? बचकर भागने लगे गोपाल मंडल
जेडीयू के विधायक की इस तरह की भाषा पर मीडिया वाले घेरकर सवाल करने लगे. पूछने लगे कि क्या जेडीयू की यही संस्कृति है क्या? आप गाली दीजिएगा? गुंडागर्दी करिएगा? इसके बाद गोपाल मंडल बचते हुए भागने लगे. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया और फिर ललन सिंह के मीटिंग हॉल में लेकर चले गए.
क्या है रिवॉल्वर लहराने का मामला?
नरेंद्र नीरज उर्फ गोपाल मंडल गोपालपुर से जेडीयू के विधायक हैं. मंगलवार की शाम हाथ में रिवॉल्वर लिए वो जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) में घुस गए थे. विधायक जब अस्पताल में घुसे तो उनके हाथ में रिवॉल्वर को देख लोग भी सकते में आ गए. इसका कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया था. हाथ में रिवॉल्वर लेकर अस्पताल में जाने को लेकर ही पत्रकारों ने उनसे शुक्रवार को सवाल किया था.