
*****************
ताल –शिवशक्ति शर्मा
हमारे प्रतिनिधि को प्राप्त जानकारी अनुसार आलोट क्षेत्र में बी.पी.एच. युनिट लागत राशि 50 लाख रूपये , उप स्वास्थ्य केंद्र भवन लसूड़िया खेड़ी लागत 49.14 लाख रूपये , उप स्वास्थ्य केंद्र भवन जोयन लागत 49.14 लाख रूपये , उप स्वास्थ्य केंद्र रीछा लागत 49.14 लाख रूपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं शिलान्यास उज्जैन -आलओट संसदीय क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया, जिला योजना समिति सदस्य राजेन्द्रसिंह लूनेरा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लाला बाई शंभुलाल परिहार, पूर्व विधायक जितेन्द्र गेहलोत, अध्यक्ष जनपद पंचायत आलोट, श्रीमती मुन्नाकुंवर कालूसिंह परिहार, श्रीमती रानी विनय पितलिया, श्रीमती उमा संतोष पालीवाल सदस्य जिला पंचायत, मोहन पाटीदार सदस्य जनपद पंचायत , उपेन्द्रसिंह यादव सदस्य अन्त्योदय समिति, दिलीपसिंह डोडिया मण्डल अध्यक्ष, जितेन्द्र काला सांसद प्रतिनिधि एवं रोगी कल्याण समिति सदस्य, श्रीमती शोभा कुवंर गोविन्द डोडिया सरपंच रीछा, श्रीमती गीताबाई कालूराम उप सरपंच रीछा, श्रीमती ममता विमल जैन अध्यक्ष नगर पंचायत आलोट, महेन्द्रसिंह सोलंकी उपाध्यक्ष नगर पंचायत आलोट , श्रीमती रूकमणीबाई सरपंच जोयन, रतनसिंह आंजना पूर्व सरपंच जोयन, श्रीमती पुष्पाबाई बबलूजी धाकड़ सदस्य जनपद पंचायत आलोट,
विशाल काला मंडल अध्यक्ष ताल, श्रीमती विमल कुंवर सिसोदिया सरपंच लसूडियाखेड़ी, राहुल पाटीदार उप सरपंच लसूडियाखेड़ी आदि के उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. देवेन्द्र मौर्य , डॉ. रवीन्द्र कुमार पाल , एसडीएम सुनील कुमार जायसवाल , तहसीलदार सोनम भगत , श्रीमती सरला वर्मा , कामिनी मालवीय आदि उपस्थित रहे ।