सुवासराभक्ति/ आस्थामंदसौर जिला
सुवासरा क्षेत्र में शिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा, भक्त लगे तैयारियों में

सुवासरा क्षेत्र में शिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा, भक्त लगे तैयारियों में
सुवासरा क्षेत्र से लगे बसई के निकट त्रिवेणी संगम पर प्राचीन भड़केश्वर महादेव मंदिर, चंदवासा क्षेत्र से लगे धर्मराजेश्वर प्राचीन महादेव मंदिर सुवासरा से 7 किलोमीटर दूर हरणेश्वर महादेव मंदिर, घसोई तालाब स्थित प्राचीन मंशापूर्ण महादेव, सुवासरा निकट गांव टोकाडा प्राचीन गुरु गोरखनाथ आश्रम पावर हाउस रोड पर रमणीक महादेव मंदिर एवं तहसील कार्यालय से लगे सिद्धेश्वर मंदिर में बड़े धूमधाम से शिवरात्रि का महापर्व मनाया जाएगा,,,क्षेत्र की सीमा से लगे राजस्थान का चमत्कारी भूतेश्वर महादेव उमरिया काया वर्णेश्वर महादेव पर भक्तो का प्रति वर्ष यहां शिवरात्रि पर मेला लगता है दूर-दूर से लोग दर्शनों के लिए आते हैं। महाशिवरात्रि के भव्य आयोजन को लेकर भक्त तैयारियों में लगे हुए हैं।