मंत्री श्री डंग द्वारा सिविल हॉस्पिटल के नवीन भवन का लोकार्पण व धामनिया में कृषि उपज मंडी का भूमि पूजन किया गया

=====================
शामगढ। नगर में 10 करोड़़ की लागत से नवनिर्मित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सिविल हॉस्पिटल (50 बिस्तर) के उन्नयन एवं नवीन भवन का भव्य लोकार्पण एवं धामनिया दिवान में नवीन कृषि उपज मंडी शामगढ़ का भूमि पूजन केबिनेट मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया के मुख्य अतिथि तथा जनप्रतिनिधियो और भाजपा पदाधिकारियों के अतिथि में किया। इस दौरान मंच से उद्बोधन पूर्व मण्डल अध्यक्ष बलवन्त सिंह पंवार , भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी , जनपद पंचायत गरोठ अध्यक्ष प्रतिनिधि रणजीत सिंह चौहान , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. विजय पाटीदार शामगढ नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव , कैबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग , भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने उद्बोधन दिए और देश और प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा किये गए कार्यों को आमजन को बताया मंत्री श्री डंग ने अपने भाषण में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा सुवासरा विधानसभा में दी गई योजनाओं सूक्ष्म सिंचाई योजना अंडरब्रिज , अस्पताल का उन्नीयन , समस्त ग्रामों में रोड़़ अन्य उपलब्धियों को बताया।इस मोके पर मंत्री हरदीपसिंह डंग , भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया , नप अध्यक्ष कविता यादव , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. विजय पाटीदार , जनपद पंचायत गरोठ अध्यक्ष प्रतिनिधि रणजीतसिंह चौहान , मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी , जिलामंत्री शांता वेद , महिला अध्यक्ष श्रीमती हेमलता रत्नावत , समाजसेवी वीरेंद्र यादव , राधेश्याम वेद महान , पूर्व मण्डल अध्यक्ष बलवंतसिंह पंवार , विधायक प्रतिनिधि सतीश खुराना , राहुल मुजावदिया, पिछड़ा मोर्चा जिला महामंत्री नंदू कुमावत , मण्डल महामंत्री मुकेश सूर्यवंशी , युवामोर्चा मण्डल अध्यक्ष धीरज डपकरा , समाजसेवी सोनू पूर्सवानी , संजय भूटानी , ईश्वर कछावा मंचासीन रहे। वही बीएमओ मनीष दानगढ़ , महिला डॉ. शोभा मोरे , सतीश शर्मा , भाजपा नेता नरेंद्र यादव , अस्पताल के डॉक्टर्स स्टाफ , अन्य भाजपा कार्यकर्ताओ सहित पत्रकारगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दिलीप चौहान एवं मण्डल महामंत्री ईश्वर गुर्जर ने किया।