विकासमंदसौर जिलासीतामऊ

प्रसिद्ध तीर्थ स्थल कोटेश्वर महादेव में बनेगा तीन करोड़ की लागत से गो वन्य विहार पंडित श्री भीमाशंकर शास्त्री निभाएंगे सरक्षक का जिम्मा

=========================

 

संतो की मांग पर बसई चंबल नदी पर 108 फिट ऊची अष्टधातू से निर्मित हनुमान जी की मूर्ति बनाने पर सहमती

सीतामऊ – सीतामऊ के प्रसिद्ध कोटेश्वर महादेव मंदिर के समीप पड़ी 500 बीघा जमीन पर प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा गोवन्य विहार बनेगा जिसके लिए प्रशासन ने भूमि आवंटन कर पहली किश्त जारी कर दी है। संतो के सानिध्य में मंत्री हरदीपसिंह डंग द्वारा इसका भूमिपूजन किया गया। प्रख्यात पंडित श्री भीमाशंकर शास्त्री ने मंत्री डंग की मांग पर गोशाला में सरक्षक के रूप में उपनी भूमिका निभाने पर सहमति दी ताकी वहा पर समय-समय पर धार्मिक आयोजन होते रहे साथ ही

संत श्री भीमाशंकर शास्त्री ने मंच से अपने उद्बोधन में जनप्रतिनिधि जनों सरकार से कहा कि देशभर में ऐसा कानून लाया जाए जिसने सिर्फ 2 बच्चो वाले परिवारों को ही लाड़ली बहना आदि योजनाओं का लाभ मिले। दो बच्चो से अधिक वालो को शासन द्वारा चलाई जा रही किसी भी योजना का लाभ नही मिले,

बसई चंबल को गंगा का दर्जा दिलवाने के लिए पूर्व में बड़ा आयोजन करने वाले स्वामी श्री मधुसूदन शास्त्री ने संबोधित करते हुए कहा की हमारा देश यू ही हिन्दू राष्ट्र नही बनेगा उंसके लिए हमको संकल्पित होना पड़ेगा और हमें हर धार्मिक कार्य को पूरे जोर-शोर से करने चाहिए जिससे हमारे आने वाली पीढ़ी भी देखे और वह भी उस परिपाठी को आगे तक ले जाये यही नही उन्होने तो मंत्री डंग से बसई चंबल घाट पर अष्टधातू से निर्मित 108 फिट ऊची हनुमानजी की मूर्ति भी बनाने की मांग कर दी जिस पर फिलहाल मंत्री डंग ने सहमति जताते हुए भविष्य में इसके लिए कार्य योजना बनाने की बात कही।

क्षेत्र के प्रसिद्ध संत ओर गोकथा वाचक गोशरण महाराज ने कहा की सिर्फ गोमाता- गोमाता कहने से गायों की रक्षा नही होगी हमें धरातल पर उतरकर गौमाता की रक्षा करनी पड़ेगी।

मंत्री हरदीपसिंह डंग ने भी कहा क़ी मेरे जीवन में जो सेवा भाव के बड़े सपने थे उनके कई पूरे हुए चंबल सिंचाई योजना, सिविल अस्पताल, सड़कें तालाब डेम सहित कई योजनाओ का लाभ मिला है। मंत्री श्री डंग ने कहा कि पहली बार मेरे द्वारा ही गौ माता कि रक्षा के लिए पहल कि गई चाहें मुझे धरने पर बैठना पड़ा और आज कई ग्राम पंचायतों में गौशाला खुल गई हैं गौ माता कि सेवा में यह सबसे बड़ा गौ अभ्यारण्य कोटेश्वर महादेव के शरण में बनने जा रहा है। प्रदेश का यह दुसरा गौ वन्य विहार होगा पर यहां जो सुनने में आ रहा वो गलत है हम सब मिलकर अच्छे काम के लिए आगे आ कर एक दूसरे का सहयोग करें और प्रदेश के आगर मालवा जिले के सालरिया में बने गौ अभ्यारण्य से भी अच्छा नंबर वन मंदसौर जिले का कोटेश्वर का गौ वन्य विहार बने।

मंत्री श्री डंग ने कहा गौ वन्य विहार के लिए प्रारंभिक राशि 19 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। जिसमें टीन सेंड घांस सेड सहित सभी आवश्यक निर्माण व्यवस्था के साथ मेरी कोशिश है की जल्दी ही इस गौ वन्य विहार का काम पूर्ण हो जाये ताकी यहां आगे की ओर भी अन्य कार्य-योजना बनाई जा सके। मंत्री डंग ने कहा की गोशालाओं में जो सुविधा मिलती है उससे कई अधिक सुविधा यहा पर मिलेगी हमारा प्रयास है की यही पर एक बड़ा सर्व सुविधायुक्त गो चिकित्सालय भी बने ताकी बीमार गोमाताओ का इलाज भी यहा पर हो सके। समारोह को भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ विजय पाटीदार नारी शक्ति गौ सेवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सविता कुंवर राठौर ने भी संबोधित किया।

संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश परमार डॉ अर्जुन पाटीदार ने तथा आभार श्री राठौर मोरखेडा़ ने व्यक्त किया।इस अवसर पर गौ अभ्यारण्य बनने के संकल्प के पूरे होने पर तथा जन्म दिवस पर सीतामऊ गौ शाला अध्यक्ष श्री संजय लाला जाट का पं. श्री शास्त्री जी मंत्री श्री डंग एवं संत जनों ने फुल माला पहनाकर कर स्वागत कर आशीर्वाद प्रदान किया।

अब मंत्री हरदीपसिंह डंग को चाहिए कि ग्रामीणों, पंचायत समिति ओर निर्माण एजेंसी की बीच सामंजस्य बिठाकर उक्त कार्य को अपेक्षानुरूप जितना जल्दी हो सके पूर्ण करवाया जाए क्यो की पूर्ण में प्रसिद्ध कोटेश्वर महादेव मंदीर पर लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से नक्षत्र गार्डन भी स्वीकृत हुआ था जो फिलहाल कही भी अस्तित्व में नही दिखाई दे रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}