बिल्लोद- नाहरगढ़ मार्ग शिवना नदी पर 15.50 करोड की लागत से बनने वाली बडी पुलिया का मंत्री द्वय श्री देवड़ा व श्री डंग ने किया भूमि पूजन

***********************
पिपल्या जोधा सुरेश डांगी ✍️
बिल्लौद -नाहरगढ़ मार्ग पर स्थित शिवना नदी पर बनी हुई छोटी पुलिया हर वर्ष बरसात के समय जलमग्न रहती थी जिससे आवागमन बंद रहता है। वहीं पुलिया छोटी होने के साथ वर्षों पूरानी होने से पुलिया जगह जगह क्षतिग्रस्त गड्ढे हो गए जिससे होने वाली परेशानी को देखते हुए वित्तमंत्री जगदीश देवडा ने शिवना नदी पर बडी पुलिया के निर्माण के लिए 15 करोड़ 50 लाख रुपए स्वीकृत किए थे जिसका निर्माण सेतू निर्माण द्वारा किया जायेगा जिसको बनाने का ठेका लिया गया है ।
शिवना नदी पर बनने वाली पुलिया का भूमि-पूजन आज गुरुवार को मध्य प्रदेश शासन के वित्त मंत्री एवं मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगदीश देवड़ा, मध्य प्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री एवं सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरदीप सिंह डग ने किया इस अवसर पर वित्तमंत्री जगदीश देवडा ने कहा की इस हिन्दुस्थान की धरती पर किसी ने विकास किया तो वो भारतीय जनता पार्टी ने किया हे चुनावी बिगुल बज गया हे विकास का फेसला जनता करेगी जनता मालिक हे जनता की अदालत मे बताना पड़ेगा इसलिए हम जन आशीर्वाद योजना निकाल रहे हे उन्होने आयुष्मान कार्ड योजना की जानकारी,उज्ज्वला योजना,लाडली लक्ष्मी,सीएम राईज स्कूल,साझा चूल्हा,मेडिकल कालेज जेसी अनेक योजनाओ की जानकारी दी उन्होने कहा हमने कोई जनता पर एहसान नही किया यह हमारा राजधर्म हे यहां कांग्रेस के 2 नेता घूम रहे उन्होने कहा की उनके राज मे सड़कें नही थी बिजली के तारो मे करंट नही था विकास कही नही दिखता था जो विकास किया वो सब भाजपा की सरकारों मे किया गया हर घर मे पीने का शुद्ध पानी मिलेगा हर खेत को पानी मिलेगा इसके विपरित 15 महीनो मे एक सीमेंट का कट्टा भी नही लगा हे यहां प्रजातंत्र हे अगर हमने अच्छा काम किया तो चुनाव मे आशीर्वाद दो व फिर भाजपा की सरकार बनाओ इस अवसर पर उन्होने सरकार की योजनाओ का बखान किया ऊर्जा मंत्री हरदीप डंग ने कहा की मुगलों के शासन मे मंदिरो को तोडा जाता था और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज मे मंदिरो को बनाने का काम किया जा रहा हे चाहे अयोध्या मे प्रभू श्री राम जी का मंदिर हो,काशी विश्वनाथ हो चाहे उज्जैन महाकाल कोरिडोर हो या पशुपतिनाथ कोरिडोर हो सभी मंदिर बनाने का काम हे मोदी जी हे सब मुमकिन हे जब मोदी जी दुसरे देश जाते तो वहा का राष्ट्रपति उनके सम्मान मे खडा रहता हे देश मे मोदी जी व प्रदेश मे शिवराज सिंह चौहान ने बहुत विकास किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने कहा भाजपा जो कहती वो करती हे भाजपा के लोग विकास मे विश्वास करती हे आज बेटी को लाडली बनाया है लक्ष्मी बनाया उन्होने भाजपा सरकार की योजनाओ की जानकारी दी उन्होने कहा की विकास तो किया ही हे दुनिया मे भारत का डंका भी बजाया हे स्वामी विवेकानंद ने जो सपना देखा था वो नरेंद्र मोदी पुरा कर रहे हे अटोलिया ने कहा की देश मे 2 ही नेता हुए उनकी बात देश सुनता भी व मानता भी हे वो हे पहले महात्मा गांधी व दुसरे नरेंद्र मोदी हे विकास मे हमने भेदभाव नही किया हे कार्यक्रम मे स्वागत भाषण बुढा भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राणा ने दिया। भुमि पुजन कार्यक्रम का संचालन बुढा मंडल महामंत्री सुनील शर्मा ने किया व आभार कयामपुर मंडल अध्यक्ष भारत डांगी ने किया।