गंगेश्वर तक रोड का निर्माण करने के निर्णय के खिलाफ हुए सनसिटी कॉलोनी के निवासी दिया ज्ञापन

*************************
सीतामऊ- व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने की मंशा रखते हुए सीतामऊ नगर परिषद द्वारा लिया गया निर्णय के खिलाफ एकजुट हुए सनसिटी कॉलोनी के निवासी नगर परिषद द्वारा गंगेश्वर तक रोड का निर्माण करने के निर्णय के खिलाफ हुए सनसिटी कॉलोनी के निवासी जबकि नगर परिषद सीतामऊ वर्षों पुराने जो कच्ची रोड है उन पर रोड नहीं बना रही
नगर परिषद आम जनता के हितों को नहीं रख रहे हैं ध्यान में इसी को लेकर सनसिटी के निवासियों ने आज नगर परिषद में नगर परिषद अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया उसके बाद उन्होंने सीतामऊ एसडीएम को भी ज्ञापन देकर इस मामले से अवगत कराया
जबकि सनसिटी कॉलोनी की सुरक्षा दीवाल को भी पूर्व में तोड़ दिया गया जबकि आम जनता से जुड़े मुद्दों को हल करने के लिए नगर परिषद को कई बार अवगत कराने पर भी नगर परिषद द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया जाता है
लेकिन जिस प्रकार इस मामले में जल्दबाजी की गई है उसे स्पष्ट होता है कि व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए नगर परिषद कितनी आतुर है जबकि सीतामऊ की प्रशासनिक अधिकारी शिवानी गर्ग ने सनसिटी कॉलोनी निवासियों को आश्वासन दिया है कि वह मौके पर पहुंच उचित कार्रवाई करवाएगी
प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे मौके पर-
प्रशासनिक अधिकारी शिवानी गर्ग व सीतामऊ नगर परिषद के सीईओ दोनों पहुंचे सनसिटी कॉलोनी में और कॉलोनी वालों को आश्वासन दिया की सनसिटी कॉलोनी के रोड से नहीं जोड़ा जाएगा गंगेश्वर का रोड पोरवाल मांगलिक भवन के नजदीक से गंगेश्वर रोड निकल आ जाएगा