जिज्ञासा रैगर ने एक बार फिर किया नीमच का नाम रोशन
************************
दिलीप आर्य की रिपोर्ट ✍️
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ-साथ अब बेटी को खेल कूद में आगे लाओ,भारत देश में जहां बेटियां अलग-अलग क्षेत्रों में अपने देश के साथ-साथ अपना, अपने परिवार का और अपने शहर का नाम रोशन कर रही है,इसी कड़ी में नीमच की लाडली बेटी जिज्ञासा रैगर निरंतर खेलकूद के क्षेत्र में नाम रोशन कर रही है खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल मध्य प्रदेश खेलो एमपी गेम्स में गेम वाटर सपोर्ट (रोइंगा)महिला सिंगल एकल, कॉक्स पेयर और कॉक्स फोर तीनों मैं प्रथम स्थान *गोल्ड मेडल* प्राप्त कर जिज्ञासा रैगर ने नीमच का नाम रोशन किया है
इन खेलों में कोच दलबीर सिंह राठौड़ द्वारा ट्रेनिंग ली गई थीजिज्ञासा बहुत ही कम उम्र से ही खेलों के प्रति अपनी रुचि दिखाती आ रही है इससे पूर्व में जिज्ञासा का प्रदेश हॉकी के लिए चयन हुआ था जिसकी अभी भोपाल में ट्रेनिंग चल रही है,साथ ही अन्य प्रतियोगिताओं की भी तैयारी करते हुए जिज्ञासा ने यह मुकाम हासिल किया है बहुत ही गरीब परिवार से निकलकर जिज्ञासा ने अपने पिता का सपना पूरा किया है ,
जिज्ञासा के पिता गोपाल रैगर जो की दुबई में रहकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं और जिज्ञासा को खेलों के प्रति अच्छी रुचि को देखते हुए लगातार सपोर्ट करते आ रहे हैं इनके पिता का सपना है अपनी बेटी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए देखना जिसको पूरा करने के लिए जिज्ञासा पूरा प्रयास कर रही है, परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद जिज्ञासा ने हिम्मत नहीं हारते हुए अपने माता-पिता का सपोर्ट लेकर पूरी तरह से खेलकूद के प्रति अपने जीवन को लगा दिया है , जिज्ञासा की इस हिम्मत को देखकर लगता है कि इसका आने वाला भविष्य उज्जवल है। तीन गोल्ड मेडल जीतकर पूरे समाज का नाम रोशन करने पर रैगर समाज द्वारा बधाई संदेश एवं उज्जवल भविष्य की कामनाएं प्रस्तुत कि जा रही हैं और समाज में खुशी की लहर है।