श्री साई पब्लिक स्कूल के छात्रों का राज्य स्तरीय बेसबॉल, मिनीगोल्फ व वोविनाम प्रतियोगिता में चयन

मन्दसौर। श्री साई पब्लिक स्कूल दलौदा में अध्ययनरत बालिका जूनियर वर्ग राजेश्वरी व्यास पिता महेश व्यास (कक्षा 10), बालक जूनियर वर्ग में दिव्यांश भटेवरा पिता विष्णु भटेवरा (कक्षा 10), बालिका सीनियर वर्ग में पूर्णिमा पिता गोपाल पाटीदार (कक्षा 11), अनुष्का ग्वाला पिता मनोहर ग्वाला (कक्षा 11), उर्मिला मालवीय पिता मन्नालाल मालवीय कक्षा 11), सीनियर बालक वर्ग में पर्व गहलोत पिता अनिल गहलोत (कक्षा 11) का राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता में चयन हुआ।
साथ ही मिनी गोल्फ में सीनियर बालिका वर्ग में निशा पाटीदार पिता गोपाल पाटीदार (कक्षा 11), रानी पाटीदार पिता बसंतीलाल पाटीदार (कक्षा 11) का राज्य स्तरीय मिनी गोल्फ प्रतियोगिता में चयन हुआ। और बालिका सीनियर वर्ग में महिमा पिता रमेश पाटीदार (कक्षा 11), बालक सीनियर वर्ग में अभिषेक पिता शंकर लाल आंजना (कक्षा 11) , शुभम आंजना पिता भरत सिंह आंजना (कक्षा 11) , निश्चय शर्मा पिता अमित शर्मा ( कक्षा 11) का राज्य स्तरीय वोविनाम प्रतियोगिता में चयन हुआ।
विद्यालय कोच दिनेश धाकड़ ने बताया कि चयनित खिलाड़ी 4 से 8 अक्टूबर 2023 तक इंदौर में आयोजित होने वाली स्कूल शालेय राज्य स्तरीय बेसबॉल ,मिनी गोल्फ , वोविनाम प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस अवसर पर संस्था संचालक मोहसिन अख्तर, प्राचार्य नरेंद्र सिंह सोलंकी , खेल प्रशिक्षक अभिषेक सेठिया, सपना धाकड़, आरती चंद्रावत, अक्षय बैरागी, असमा बी एवं समस्त विद्यालय परिवार ने चयनित खिलाड़ीयों एवं उनके परिवारजन को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।