रतलाममध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 05 अक्टूबर 2023

==================================

 

महिला सशक्तिकरण की आवाज हूँ – मैं शिवराज हूँ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली बहना योजना की बढ़ी हुई राशि रूपए 1250 की किस्त जारी की

सिंगल क्लिक से 1 करोड़ 31 लाख बहनों के खातों में जारी किए 1597 करोड़ रूपए

रतलाम जिले में 2 लाख 59 हजार 89 बहनें लाभान्वित

रतलाम 04 अक्टूबर 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुरहानपुर महिला सम्मेलन में एक करोड़ 31 लाख लाड़ली बहनों के खातों में सिंगल क्लिक से 1597 करोड़ रूपए अंतरित किए। इस माह बहनों को बढ़ी हुई राशि के रूप में 1250 रूपए की किस्त जारी की गई है। रतलाम जिले में 2 लाख 59 हजार 89 बहनें लाभान्वित हुई है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बहनें शासन-प्रशासन की गतिविधियों में भाग लें, इसी उद्देश्य से नगरीय निकायों और पंचायतों के चुनावों में महिला आरक्षण की व्यवस्था की गई। पुलिस में बेटियों की 30 प्रतिशत भर्ती आरंभ की गई, इसे बढ़ाकर 35 प्रतिशत किया जाएगा। पुलिस में बड़ी संख्या में बेटियों के आने से बहन-बेटियों की सुनवाई अधिक संवदेनशीलता से हो रही है। मैं बेटियों को बोझ नहीं वरदान बनाने और बहनों को मजबूर नहीं मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ। मुझे बहनों की आँखों के आंसू पोंछने, उन पर हो रहे अत्याचार और अन्याय समाप्त करने के लिए ही भगवान ने धरती पर भेजा है। हमने प्रदेश में तय किया कि जो भी मासूम बेटियों के साथ दुराचार करेगा, उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा।

प्रदेश में बेटा-बेटी बराबर हों

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना, बहनों के आत्म-सम्मान और आत्म-विश्वास को बढ़ाने के लिए आरंभ की गई है। बहनें योजना में मिल रही राशि का सही उपयोग करें और अपनी जिन्दगी बदलें। हम हर बहन की प्रतिमाह आय 10 हजार रूपए करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। आजीविका मिशन के अंतर्गत स्व-सहायता समूह की बहनों ने कई कार्य आरंभ किए हैं। बहनें गर्व और सम्मान के साथ अपनी जिन्दगी जिये, यह हमारा मिशन है। मेरे लिए वो दिन चैन और संतोष का होगा जिस दिन एक हजार बेटों पर समान लिंगानुपात में एक हजार बेटियां जन्म लेंगी। प्रदेश में बेटा और बेटी बराबर हों।

मुख्यमंत्री श्री चौहान बहनों के स्नेह और अपनत्व से हुए भावुक

मुख्यमंत्री श्री चौहान का जनप्रतिनिधियों ने बड़ी पुष्प माला से स्वागत किया। बहनों द्वारा आरती उतारने और उनके स्वरचित गीतों की प्रस्तुति से भावुक होकर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं वचन देता हूँ कि “बहनों के जीवन में कभी अंधेरा नहीं रहने दूंगा”। उन्होंने कहा कि “महिला सशक्तिकरण की आवाज हूँ – मैं शिवराज हूँ”, महिला सशक्तिकरण मेरे लिए जीवन का मिशन है, मुझे बहन-बेटियों में जगत जननी भवानी के दर्शन होते हैं।

गरीब और किसान के बच्चों को निजी स्कूलों से भी बेहतर स्कूल मिलेंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गरीब और‍किसानों के बच्चों को भी निजी स्कूलों से भी अच्छी शिक्षा मिले, इसके लिए प्रदेश में सीएम राइज स्कूल बनाए जा रहे हैं। प्रत्येक स्कूल की बिल्डिंग 38 से 40 करोड़ रूपये की लागत से बन रही है। यह स्कूल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। विद्यार्थियों को लैब, लेपटॉप, लायब्रेरी, खेल मैदान, स्मार्ट क्लास, विद्यार्थियों को बस से आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी। सभी को शिक्षा का समान अधिकार मिले, इसके लिए हम हर स्तर पर कार्य कर रहे हैं। विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने और उनमें प्रतिस्पर्धा का भाव विकसित करने के उद्देश्य से उन्हें लेपटॉप, स्कूटी आदि उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। विद्यार्थी पढ़ें और आगे बढ़ें, हमारी यही मंशा है। जिन परिवारों की वार्षिक आय 8 लाख रूपए तक है, उन परिवारों के बच्चों का प्रतिष्ठित मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश होने पर फीस का भुगतान राज्य सरकार द्वारा कराया जाएगा।

==================

विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण 8 से 10 अक्टूबर तक

रतलाम 04 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 219 रतलाम ग्रामीण (अजजा), 220 रतलाम सिटी, 221 सैलाना (अजजा), 222 जावरा एवं 223 आलोट (अजा) के लिए मतदान दलों में नियोजित पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारी क्रमांक 1 को 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक रतलाम पब्लिक स्कूल में जिला एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 219 रतलाम ग्रामीण हेतु प्राध्यापक डा. सी.एल. शर्मा तथा प्राध्यापक डा. दिनेश जाधव द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। 220 रतलाम सिटी के लिए प्राध्यापक डा. अनिल जैन, प्राध्यापक डा. सुरेश चौहान, 221 सैलाना हेतु प्राध्यापक डा. आर.पी. पाटीदार, प्राध्यापक डा. अशोक राव, 222 जावरा के लिए डा. बी.एस. किराडे, प्राध्यापक डा. सी.एम. मेहता, 223 आलोट (अजा) के लिए प्राध्यापक डा. संजयसिंह सोलंकी, प्राध्यक्षपक डा. गणेश राठौड द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। रिजर्व में प्राध्यापक डा. सौरभ गुर्जर तथा प्राध्यापक डा. नारायण विश्वकर्मा रहेंगे।

====================

एमसीसी टीम का गठन, नोडल अधिकारी नियुक्त

रतलाम 04 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रुप से सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 159 अन्तर्गत निम्नानुसार एमसीसी टीम का गठन करते हुए भू प्रबंधक अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री राधेश्याम मण्डलोई को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 219 रतलाम (ग्रामीण) अजजा के लिए एमसीसी टीम में एसडीएम रतलाम ग्रामी श्री त्रिलोचन गौड, तहसीलदार श्रीमती पिंकी साठे, सीईओ जनपद, मुख्य नपा अधिकारी नामली श्री नासिर अली तथा मुख्य नपा अधिकारी धामनोद श्री जगदीश भेरवे रहेंगे। 220 रतलाम (शहर) हेतु एसडीएम रतलाम ग्रामीण श्री संजीव केशव पाण्डे, निगम आयुक्त श्री ए.पी.एस. गहरवार, तहसीलदार श्री ऋषभ ठाकुर, प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री अखिलेश मालवीय, कार्यपालन यंत्री नगर निगम श्री सुरेशचन्द्र व्यास, सिटी इंजीनियर श्री जी.के. जायसवाल सम्मिलित हैं।

221 सैलाना (अजजा) हेतु एसडीएम सैलाना श्री मनीष कुमार जैन, तहसीलदार श्री जगदीश रण्धा, तहसीलदार बाजना श्री मृगेन्द्रसिंह सिसौदिया, तहसीलदार रावटी श्रीमती अश्विनी गोहिया, सीईओ जनपद सैलाना श्री गोवर्धन मालवीय, सीईओ जनपद बाजना सुश्र अलफिया खान तथा मुख्य नपा अधिकारी सैलाना श्री अनिल जोशी शामिल हैं। 222 जावरा हेतु एसडीएम श्री अनिल भाना, तहसीलदार जावरा श्रीमती लीना जैन, तहसीलदार पिपलौदा श्री देवेन्द्र कुमार दानगढ, सीईओ जनपद जावरा श्री बलवंत नलवाया, सीईओ जनपद पिपलौदा श्रीमती पलक अग्रवाल, मुख्य नपा अधिकारी जावरा श्रीमती दुर्गा बामनिया तथा मुख्य नपा अधिकारी जनपद पिपलौदा श्री अनवर गौरी एमसीसी टीम में सम्मिलित हैं।

223 आलोट (अजा) एसडीएम सुश्री सुनील जासवाल, तहसीलदार आलोट सुश्री सोनम भगत, तहसीलदार ताल श्री बसन्तीलाल डाबी, सीईओ जनपद आलोट श्री ओमप्रकाश शर्मा, सीईओ आलोट श्री दिलीप श्रीवास्तव, मुख्य नपा अधिकारी ताल श्री राजा यादव तथा मुख्य नपा अधिकारी बडावदा श्री रामचन्द्र सिंदल सम्मिलित हैं।

=============

मिलावट के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी

रतलाम 04 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में खाद्य एवम औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकरियों द्वारा मिलावट के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है ताकि आमजन को अच्छे से अच्छा एवम् गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कमलेश जमरा और सुश्री प्रीति मंडोरिया द्वारा आलोट में कार्यवाही करते हुए कारगिल चौराहा स्थित जोधपुर स्वीट्स से मावा पेड़े और बूंदी लड्डू,आलोट बायपास स्थित रोहिणी फैमिली रेस्टोरेंट से सब्जी ग्रेवी, कारगिल चौराहा स्थित लक्की ट्रेडर्स से खोपरा बुरा एवम् जय माता दी किराना से मधुरतन घी तथा प्रमिला गंज स्थित सांवरिया डेयरी से मिक्स दूध के नमूने लिए।

इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बघेल द्वारा जावरा में कार्यवाही करते हुए मंदसौर रोड़ जावरा स्थित पारस एग्रो से अलसी तथा बन्नाखेड़ा जावरा स्थित सेंचुरी स्पाइसेस से मैथीदाना एवम अलसी के नमूने लिए गए। लिए गए सभी नमूने राज्य खाद्य प्रयोगशला भोपाल भेजे गए।  जहा से जांच रिपोर्ट आने पर  खाद्य सुरक्षा एवम् मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएंगी।

======================

मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन उपरांत जिले में  मतदाताओं की कुल संख्या 11 लाख 2 हजार से अधिक

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारी को मतदाता सूची प्रदान की

रतलाम 04 अक्टूबर 2023/ 4 अक्टूबर को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन उपरांत रतलाम जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 11 लाख 2 हजार 386 है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 5 लाख  50 हजार 811 है। महिला मतदाता 5 लाख 50 हजार 894 है। अन्य सर्विस वोटर की संख्या 645 है। अन्य मतदाताओं की संख्या 36 है। 4 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा उपस्थित राजनीतिक दलों के पदाधिकारी को मतदाता सूची की हार्ड कॉपी तथा सीडी प्रदान की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री राधेश्याम मंडलोई, श्री महेंद्र कटारिया, श्री नितिन लोढा, श्री पीयूष बाफना, श्री एम.एल. नगावत, श्री मंसूरी आदि उपस्थित थे।

जारी की गई जानकारी के अनुसार जिले की विधानसभा रतलाम ग्रामीण में कुल मतदाता संख्या 2 लाख 13 हजार 896 है। रतलाम शहर में 2 लाख 17 हजार 209 है। विधानसभा क्षेत्र सैलाना में 2 लाख 10 हजार 465, जावरा में 2 लाख 37 लाख 929 तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आलोट में मतदाताओं की संख्या 2 लाख 22 हजार 887 है।

===============

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी की बड़ी कार्रवाई एक साथ 34 आरोपी जिला बदर

रतलाम 04 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ 34 आरोपियों को जिला बदर किया गया है। लोक शांति अपराधी गतिविधियों पर नियंत्रण सुरक्षा की दृष्टि से मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत आरोपियों को 1 वर्ष के लिए जिला बदर किया गया है। उक्त अवधि में आरोपीगण रतलाम जिले की राजस्व सीमाओं सहित समीपवर्ती जिले उज्जैन, धार, आगर, झाबुआ, मंदसौर जिलों की राजस्व सीमाओं में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

जिन आरोपियों को जिला बदर किया गया है उनमें पुलिस थाना माणकचौक क्षेत्र के साबिर, दिलीप उर्फ कालू मसरूर खान, दीपक कसेरा, पुलिस थाना दीनदयाल नगर के सद्दाम उर्फ बोबढ़िया, दीपू उर्फ दीपक, गब्बू उर्फ रमन पटेल, पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र के इरफान उर्फ टीनू, हेमंत उर्फ़ चच्चू पुरी, थाना जावरा शहर के जितेंद्र उर्फ जैकी, पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा के विष्णु उर्फ रजाक, जगदीश उर्फ देसिया, पुलिस थाना आलोट के गोवर्धन सिंह, सुरेश, वाहिद मोइन खान, सुनील उर्फ प्रभुलाल, धारासिंह फकीरा उर्फ फकीरचंद, कृष्णपाल सिंह, बद्रीलाल, कमलेश, पुलिस थाना सरवन के शंकर मेड़ा, हिम्मत निनामा, पुलिस थाना पिपलोदा के सलमान खान, पुलिस थाना बिलपांक इरफान खान, पुलिस थाना ताल के राहुल सूर्यवंशी, पुलिस थाना  बाजना के विश्वनाथ प्रताप सिंह, पुलिस थाना शिवगढ़ के नासिर खा तथा पुलिस थाना कालूखेड़ा के दिलावर खा शामिल है।

==================

संभाग समन्वयक श्री शिवप्रसाद मालवीय द्वारा जिला मुख्यालय पर  नशामुक्ति अभियान के तहत नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई

समीक्षा बैठक लेकर कहा हर क्षेत्र में सजगता और सक्रियता से कार्य करें टीम जनअभियान

रतलाम 04 अक्टूबर 2023/ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा जिले की म.प्र. जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयकों, मेंटर्स एवं नवांकुर संस्थाओ की संयुक्त संवाद बैठक श्री रामकृष्ण विवेकानंद आश्रम रतलाम पर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर बैठक में मुख्य अतिथि परिषद के संभाग समन्वयक उज्जैन श्री शिवप्रसाद मालवीय, श्री रामकृष्ण विवेकानंद आश्रम के सचिव श्री सुभाष शर्मा, परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय उपस्थित रहे।

संभाग समन्वयक श्री शिव प्रसाद मालवीय द्वारा कहा गया कि परिषद का कार्य जनसहभागिता का कार्य है जिसमें आमजन से सतत संवाद, नियमित संपर्क व बैठक करना, आवश्यक है, जिससे सरकार और समाज के बीच में परिषद सेतु रूप  में कार्य कर सकती हैं। उन्होंने पेसा कानून के प्रचार प्रसार और क्रियान्वयन, सीएमसीएलडीपी की रूपरेखा कक्षाओं का संचालन एवं जन अभियान परिषद द्वारा संचालित गतिविधियों के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई।  उन्होंने मधनिषेध सप्ताह के अंतर्गत नशा मुक्ति अभियान के तहत शपथ दिलाई गई तथा जन अभियान टीम क्षेत्र में सजगता और सक्रियता से कार्य करें।

श्री रामकृष्ण विवेकानंद आश्रम के सचिव श्री सुभाष शर्मा ने रामकृष्णजी के जीवन पर प्रकाश डाला व युवा विवेकानंदजी से प्रेरणा लेवें। श्री रत्नेश विजयवर्गीय ने कहा संस्थाएं परमार्थ के कार्यो को अधिक से अधिक करें और पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलावें। परिषद के विकासखंड समन्वयक के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसमें श्री शिवशंकर शर्मा के द्वारा नवांकुर योजना, श्री निर्मल अमलियार द्वारा पेसा एक्ट, श्री शैलेंद्र सिंह सोलंकी के द्वारा एमआईएस पोर्टल, श्री रतनलाल चरपोटा द्वारा प्रस्फुटन योजना, श्री मुकेश कटारिया सीएमसी एलडीपी योजना, श्री युवराजसिंह पंवार के द्वारा कार्ययोजना व लेखापाल सहलिपिक श्री महावीरदास बैरागी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। बैठक में जिले के  विकासखण्ड समन्वयक, मेंटर्स, नवांकुर आदि उपस्थित रहे।

==================

विकास किया है विकास करेंगे का संदेश दे रहे हैं विकास रथ

रतलाम 04 अक्टूबर 2023/ विकास रथ के माध्‍यम से जिले में विकासंखंड रतलाम ग्रामीण, आलोट और बाजना के ग्रामीण क्षेत्रों में वीडियो प्रसारण कर शासकीय योजनाओं के बारे में वीडियो प्रसारण कर जानकारी दी जा रही है।

बुधवार को आलोट के ग्राम गुराडिया, रावतखेडा, भीम, गोयल, कलस्‍या, रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के खजुरी सोलंकी, बाजेडा, मलवासा, हतनारा, बाजना ब्‍लॉक के ग्राम भुतपाडा, कुपडा झतरी, आमलियामाल, कुण्‍डल, देवका, देवझर, भोजपुरा, मेवासा, जाम्‍बुवानिया आदि क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया गया।

गुरूवार को आलोट के ग्राम खजुरी सोलंकी, भोजाखेडी, बोरखेडी, धुरिया, कानडिया तथा रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम नायन, जडवासाकलां, जडवासाखुर्द, घटला, बाजना क्षेत्र के ग्राम हतकाराकलां, ठिकरिया, हतकाराखुर्द, कोठारिया, मण्‍डारिया, खोरा आदि क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया   जाएगा ।

===================

जिला स्तरीय राष्ट्रीय कला उत्सव में उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

रतलाम 04 अक्टूबर 2023/ शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. में 3 अक्टूबर को  जिला स्तरीय राष्ट्रीय कला उत्सव प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता से पूर्व नोडल अधिकारी उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत एवं निर्णायक मंडल के सदस्यों डॉ. दीपिका शर्मा, श्रीमती ऐश्वर्या दुबे एवं श्री अंशुल राय द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया।

कला उत्सव में रतलाम जिले के पिपलौदा, सैलाना एवं रतलाम विकासखंड के विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। इस अवसर पर निर्णायक मण्डल के सभी सदस्यों द्वारा कला उत्सव के नियमों का सूक्ष्म निरीक्षण कर एवं प्रतिभागियों के प्रदर्शन को देख कर रतलाम जिले से विभिन्न विधाओं 1. संगीत शास्त्रीय (गायन)- मयंक पंवार- शासकीय उत्कृष्ट उ .मा.वि. रतलाम। 2. संगीत (गायन)- पारंपरिक लोक संगीत- छात्र- मयंक पंवार- शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. रतलाम। छात्रा- गायत्री धनगर- शासकीय उत्कृष्ट उ. मा. वि. सी. एम. राइज पिपलौदा।  3. वादन (शास्त्रीय) – मयूर भट्ट- शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.रतलाम। 4. वादन पारंपरिक संगीत- दानित्य प्रजापत- शासकीय सी. एम. राईज, सैलाना। 5. नृत्य- पारंपरिक लोकनृत्य- दर्शना डाबी शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.रतलाम। 6. दृश्य कला (द्वि-आयामी)- अक्षत कसेरा- शासकीय सी.एम. राईज, सैलाना का चयन किया गया। चयनित विद्यार्थी संभाग स्तरीय राष्ट्रीय कला उत्सव उज्जैन में 07 अक्टूबर को सहभागिता करेंगे।

संस्था प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत द्वारा चयनित विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं निर्देशित करने वाले शिक्षकों को बधाई दी गई। इस अवसर पर श्री आर. सी. पांचाल, श्री शरद शर्मा, श्रीमती माया मौर्य, डॉ. ललित मेहता, श्रीमती रीना कोठारी, श्रीमती मंजुलता गुप्ता, श्रीमती अर्चना टाक, श्रीमती मणि तोमर एवं अन्य संस्था स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। डॉ. ज्योति चावला द्वारा किया गया। आभार संस्था के शिक्षक श्री मनोज मूणत द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}