प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है-श्री काला

*************************”********
विनर क्लब सभी आयोजन उत्साह के साथ करता है- श्री सोनगरा
विनर क्लब द्वारा आयोजित अण्डर-13 स्वामी विवेकानन्द क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
मन्दसौर। विनर क्लब परिवार द्वारा आयोजित एक दिवसीय अण्डर-13 स्वामी विवेकानन्द क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ नूतन स्टेडियम स्थित क्रिकेट मैदान पर हुआ। जिसमें मंदसौर जिले के खिलाड़ियों की दो टीमों मंदसौर ए व मंदसौर बी ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला क्रिकेट एसोसिऐशन के अध्यक्ष मुकेश काला, सचिव आदित्यसिंह चौहान, विश्व हिन्दू परिषद के नगर अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनगरा ने टॉस कराकर किया। इस दौरान अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें अच्छे खेल की शुभकामनाएं प्रेषित की।
श्री काला ने खिलाड़ियो ंको संबोधित करते हुए कहा कि विनर क्लब प्रतिवर्ष क्रिकेट की प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। जिससे जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन राज्य स्तर की प्रतियोगिता इस मैदान पर करा रहा है जिसका लाभ यहां के खिलाड़ियो ंको भी मिल रहा है।
श्री सोनगरा ने कहा कि विनर क्लब सामाजिक, धार्मिक कार्यों के साथ खेलों को बढ़ावा देने का भी कार्य कर रहा है। यह संस्था सभी आयोजनों को बड़े उत्साह के साथ मनाती है। जो सराहनीय है।
स्वागत उद्बोधन देते हुए विनर क्लब अध्यक्ष विजय गेहलोद ने कहा कि संस्था के कार्यों को सफल बनाने में नगरवासियों का सहयोग हमेशा क्लब को मिलता है। क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु भी जिला क्रिकेट एसोसिऐशन ने पूरी मदद की है।
अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला पहनाकर क्लब के पदाधिकारियों द्वारा किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिये क्लब के नन्दकिशोर राठौर, नटवर पारिख, विजय गेहलोद, संजय मण्डोवरा, विकास बसेर, विजय कोठारी, नवीन खोखर, शुभम मारोठिया, राजेश दवे, शंभुसेन राठौर, ब्रजेश सेन मारोठिया, ग्राउण्ड कमेटी के मुकेश कुमावत, कोच आमिन चौधरी, ललित चौधरी, सुनील शर्मा, युवा पत्रकार शाहीद खान आदि उपस्थित रहे। संचालन ब्रजेश सेन मारोठिया ने किया एवं आभार संजय मण्डोवरा ने माना।