युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया – “जश्न ए युवा सम्मेलन”
**********************
सिनर्जी संस्था के अंतर्गत संचालित युवालय कार्यक्रम से प्रतिवर्ष युवा साथी अपनी “स्वयं से समाज की यात्रा” को पूर्ण करते हैं युवाओं की इस यात्रा का जश्न प्रतिवर्ष युवा सम्मेलन के रूप में बनाता है l
जिसका उद्देश्य युवा नेतृत्व का जश्न बनाते हुए युवा साथियों को प्रेरित करना इस वर्ष भी युवा सम्मेलन बड़े हर्ष व उलसा से मनाया गया। जिसमें हंडिया, हरदा ,रहटगांव , कायदा, सिराली, टिमरनी क्षेत्र से 300 से अधिक युवा साथी, माता-पिता ने उपस्थित रहकर युवाओं को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में युवाओं द्वारा स्वागत गीत के साथ सभी अतिथियों का स्वागत किया है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाल संरक्षण आयोग के सदस्य अनुराग पांडे सिनर्जी संस्थान से विष्णु जयसवाल, विमल जाट और अजय पंडित कार्यक्रम में उपस्थित रहें । युवा साथियों के द्वारा पुष्पगूछ देकर सभी आथितियों का स्वागत किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के द्वारा युवा साथी को संबोधित करते हुए युवाओं को बाल आयोग में बाल संरक्षण के विषय में बताया साथ ही, अनुराग जी, विमल जी, विष्णु जी से युवाओं द्वारा युवा अवस्था के उनके अनुभवों के समझने के लिए युवाओं द्वारा डर, सपनें, सपने व परिवार से संबंध, दोस्ती और सपने जैसे विषयों पर प्रश्न किया जिसके जबाब अथितियों द्वारा अपने जीवन के अनुभवों व संघर्षों के माध्यम से साझा किए।
कार्यक्रम में बाहर स्टॉल पर जेंडर प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें लड़के लड़की साथ मे साड़ी पहनने, कील ठोंकने, बिजली के सामानों को फिट करने जैसे प्रतिस्पर्धा कर रहें थे व समझ रहें थे की समाज में व्याप्त धारणा की कुछ काम लड़के ही कर सकते है और कुछ लड़किया को समझ कर तोड़ने का एक प्रयास कर रहें थे । कार्यक्रम में उपस्थित युवा साथियों ने सांस्कृतिक डांस, आदिवासी समुदाय की वेशभूषा, सांस्कृति, जातिवाद नाटक के माध्यम से अपने हुनर व बिचारो को लोगों को प्रस्तुत किया।
स्वयं से समाज की यात्रा में जुड़े युवा साथी काजल ने कहाँ की “इस यात्रा के कारण आज मैं अपने डर को समझ पाई हूँ और पर नियंत्रण करने का लगातार प्रयास करती हूँ । इस यात्रा ने मुझे विश्वास दिया हैं की में एक आदिवासी लड़की होने के बावजूद वह सब हासिल कर सकती हूँ जो कोई ओर समुदाय या वर्ग का लड़का या लड़की कर सकती है। इस यात्रा का सबसे महतपूर्ण पल मेरे लिए 5 दिन का समूह भ्रमण रहना जहाँ अलग अलग गाँव से आए हम 20 दिन के लिए इंदौर सम्मान सोसायटी इंदौर गए वहाँ जाकर कई नए दोस्त बने व वहाँ हमने देखा की कैसे महिलाये अपने अधिकारों के लिए लड़ कर आज स्वयं से अपनी आय कमा कर अपना घर चला रहें है यदि वे कर सकती है तो में क्यू नहीं“ वही सिमरन ने भी बताया की “इस यात्रा से जुड़ने से आज में अपने गांव से बाहर निकल कर बाहर पढ़ाई कर पाई अपने सपनों के विषय मे सोच पा रही हूँ मेरी 20 दिन की इन्टर्नशीप यात्रा ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है इस यात्रा के कारण में 20 दिन अपने परिवार व परिचित लोगों से दूर उज्जैन के पास एक अनजान गाँव में नए लोगों के बीच रह कर खुद को व समुदाय को समझ पाई हूँ और इस यात्रा के लिए में सिनर्जी संस्थान को धन्यवाद करना चाहूगी ।
रवि राजपूत प्रोग्राम लीड ने सिनर्जी संस्था के प्रोग्राम युवालय के अंतर्गत युवाओं की “स्वयं से समाज” यात्रा के विषय में बताया की यह यात्रा युवाओं के गांव स्तर अलग अलग मोबलिज़ैशन गतिविधियों जैसे खेल, लेखन, चित्रकारिता प्रतियोगिताओं से प्रारंभ होती है, इसके बाद युवालय के टीम साथी पूरे साल युवाओं से जुड़कर अलग अलग सत्रों व यूथ अड्डा के माध्यम से युवाओं की जेंडर, स्वयं, सपने, ग्राम सभा, सविधान, रोजगार स्वरोजगार शिक्षा, करियर जैसे विषयों पर समझ बड़ाते है, साथी ही समय समय पर युवा साथियों को गाँव से बाहर ले जाकर अलग अलग विषयों पर दो दिवशीय क्षमता वर्धन कार्यशालाएं की जाती है जिससे की वे इन विषयों कों और गहराई से समझे । इस यात्रा के दोरन टीम साथी समय समय पर युवाओं के साथ वन टू वन चर्चा करते है जिससे की युवाओं के मन में चल रहें सवालों के हल वे खोज पाए । इस के बाद 20 युवाओं को 5 दिन के लिए अपने घर व दोस्तों से दूर अलग अलग संस्थानों में जाकर स्वयं व समुदाय को समझते है व अपने गाँव आकार 20 दिन किसी एक विषय को चुन कर समूह में परियोजना कार्य करते है। इसके बाद जब युवा साथी अपने समझ को बड़ाकर जब अपने सपना की ओर अग्रसर होता है तो उसे 20 दिन की इंटर्नशिप के माध्यम से अपने आप को बाहर जाकर और मुद्दे पर अपनी समझ विकसित कर सके इसके लिए उसे उसके सपने के अनुसार उसे संस्था में भेजा जाता है। व इस 20 दिन की यात्रा के बाद युवा साथी अपनी समझ के अनुसार अपने सपने को गाँव मे 20 दिन के एक्शन प्रोजेक्ट के रूप में कर के देखता है ताकि वह अपने सपने की ओर अपने कदमों को परख सकें। संस्थान व कार्यक्रम टीम युवाओं की इसी यात्रा का “जश्न ए युवा नेत्रत्व” युवा सम्मेलन के रूप में बनाता है इस वर्ष के सम्मलेन मे युवाओं को मुख्य अतिथि व पुराने युवा साथियों ने सर्टिफिकेट टीशर्ट वाटर देकर युवाओं को इस यात्रा को आगे बड़ाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।अंत में शेख नासिर द्वरा युवा साथियों, अभिभावकों, व मुख्य अथिति अनुराग पांडे जी का धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया ।