श्री पोरवाल कुटुंब सहायक संस्था एवं धनोतिया परिवार द्वारा निशुल्क सर्व रोग परीक्षण एवं निदान शिविर
*********************************
मंदसौर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल भीलों का बेदला उदयपुर एवं श्री पोरवाल कुटुंब सहायक संस्था मंदसौर व धनोतिया परिवार नीमच के द्वारा स्वर्गीय श्रीमती रामादेवी धनोतिया की पुण्य स्मृति में 8 अक्टूबर 2023 को समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक श्री झूलेलाल मंदिर 14 / 2 विकास नगर नीमच में सर्व रोग परीक्षण एवं निदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें निशुल्क परामर्श एक शुगर ब्लड प्रेशर की जांच सभी पुराने रोगी अपने रिपोर्ट साथ लावे। निशुल्क दवाइयां भी वितरित की जाएगी शिविर में चयनित हृदय रोगियों की उदयपुर हॉस्पिटल में ईको व टीएमटी निशुल्क की जाएगी। शिविर में चयनित नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद ऑपरेशन पेसिफिक अस्पताल में लेंस सहित निशुल्क प्रदान किए जाएंगे लाने वह ले जाने भोजन की व्यवस्था निशुल्क रहेगी शिविर में दंत रोगियों के दातों को निकालना दांतों में मसाला भरना धातु की सफाई करना सभी दंत रोगियों का उदयपुर अस्पताल में इलाज निशुल्क किया जाएगा नेत्र रोगियों को पास की नजर के चश्मे निशुल्क दिए जाएंगे विशेषज्ञ एवं अनुभवी डॉक्टर्स की टीम बाल रोग विशेषज्ञ कैंसर रोग विशेषज्ञ अस्थि एवं घटना रोग विशेषज्ञ दंत रोग विशेषज्ञ हृदय रोग विशेषज्ञ जनरल फिजिशियन स्त्री एवं प्रस्तुति रोग विशेषज्ञ नाक कान गला रोग विशेषज्ञ चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उपस्थित रहेंगी
शिविर में रजिस्ट्रेशन हेतु नरेंद्र पोरवाल सुनील दानगढ़ पोरवाल इलेक्ट्रिकल देवेंद्र रतनावत पोरवाल फोटोकॉपी कमल ऑटोमोबाइल अमन मेडिकल संजय गर्ग मदुरई केयर डोरिया एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं।